आर्थ्रोसिस और अर्थराइटिस (Arthrosis and Arthritis) ये दोनों अलग-अलग शारीरिक परेशानी है। इन दोनों के नामों में थोड़ी समानता होने की वजह से कई बार कंफ्यूजन हो जाता है और ऐसे में हम बीमारी के बारे में सही जानकारी हासिल करने से पीछे रह जाते हैं। आर्थ्रोसिस और अर्थराइटिस क्या हैं? आर्थ्रोसिस और अर्थराइटिस दोनों में क्या है अंतर और इससे जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारी आपसे शेयर करेंगे। जैसे: