एपिलेप्सी के लिए योग 5: नौकासन (Naukasana)

जैसा की नाम से पता चल रहा है कि इस आसन को करने के दौरान शरीर एक नांव की तरह दिखाई देता है। इसे करने से पेट से गैस तो रिलीज होती ही है, साथ ही डायजेस्टिव सिस्टम भी स्ट्रेच होता है। यही वजह है कि पेट की कई मुसीबतो से छुटकारा दिलाने में ये योगासन बेमिसाल है। इन परेशानियों को दूर करने के साथ-साथ एपिलेप्सी की परेशानी दूर होती है ।
और पढ़ें : आसन एक फायदे अनेक : उत्थित हस्त पादंगुष्ठासन तरीका और फायदे
एपिलेप्सी के लिए योग 6: भुजंगासन (Cobra Pose)

एपिलेप्सी के लिए योग (Yoga for Epilepsy) में शामिल है भुजंगासन। इस आसान को करने के दौरान पूरे शरीर में खिंचाव आता है। जिससे शरीर लचीला बनता है और आपका पाचन तंत्र मजबूत बनता है। हमारा पूरा दिन बहुत व्यस्त होता है। भुजंगासन योग पीठ की मांसपेशियों को मजबूत बनाने के साथ-साथ पीठ से जुड़ी तकलीफों को भी दूर करने में सहायता मिलती है।
एपिलेप्सी के लिए योग 7: मकरासन (Makarasana)

मकरासन से बॉडी को रिलैक्स रखते हुए आंखे बंद रखकर सांस ली जाती है, जिससे बॉडी और ब्रेन रिलैक्स मोड में आ जाता है और डिप्रेशन, बेचैनी, घबराहट या माइग्रेन जैसी परेशानियों को दूर किया जा सकता है। योगा एक्सपर्ट्स के अनुसार की तकलीफ दूर करने में भी यह आसन बेहद कारगर माना जाता हैं। वहीं महिलाओं के लिए यह योगासन विशेष लाभकारी है, क्योंकि मकरासन के नियमित करने से कमर दर्द की परेशानी भी धीरे-धीरे दूर होती है और एपिलेप्सी की भी समस्या से निजात मिल सकता है।
बीमारी कितनी भी गंभीर क्यों ना हो, लेकिन उससे लड़ा जा सकता है और बीमारी को जड़ से मिटाया जा सकता है। इसलिए अगर कोई व्यक्ति एपिलेप्सी से पीड़ित है, तो उनके लिए ऊपर बताये योगासन की मदद से इस बीमारी को दूर किया जा सकता है। सिर्फ इन योगासनों को करने से पहले योगा एक्सपर्ट से इन आसनों को कैसे करना है, यह जरूर समझें। क्योंकि योग गलत करने से शरीर पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। अगर एपिलेप्सी या एपिलेप्सी के लिए योग (Yoga for Epilepsy) से जुड़े आपके मन में कोई सवाल है या कोई परेशानी महसूस होती है, तो डॉक्टर से जल्द से जल्द कंसल्ट करें।