क्या आप श्योर हैं कि आप लॉग आउट करना चाहते हैं?
28 सप्ताह के शिशु की देखभाल करते समय ध्यान रखें कि, वे जानवरो से ज्यादा आकर्षित हो सकते है। कोई भी खिलौना उनके पसंदीदार खिलौना बन सकता है। ऐसा करने से आपको यह समझ आने लगता है की आपका बच्चा बड़ा हो रहा ह,और खुद बी खुद अब खेलने लगेगा। आपको अपने बच्चे के लिए बहुत ही कोमल और यारे टेडी बीयर्स लेन चाहिए।
वो बॉल से भी खेल सकते है,तो ध्यान रहे की ऐसी बॉल न लाये जो उसके मुंह में चली जाये या जिससे उसको या किसी और को लग सके। आहार आपको यह पता करना है की आपके बच्चे का सबसे चहिता खिलौना कोनसा है तोह उसके हाथ से हर एक खिलौना खींचने की कोशिश करे,आहार वो गुस्से में आकर आपको वो न पकड़ाए तोह उसका यह मतलब हो सकता है की वही खिलौना ‘उसका चहीता है।
और पढ़ेंः अगर आपका भी बच्चा नाखून चबाता है कैसे छुड़ाएं यह आदत?
28 सप्ताह के शिशु निम्नलिखित गतिविधि कर सकता है। जैसे-
28 सप्ताह के शिशु में इन ऊपर बताई गई गतिविधि देखी जा सकती है। अगर 28 सप्ताह के शिशु में कोई एक्टिविटी समझ नहीं आती है, तो डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए।
अभी वे अपना वजन अपने पैरों पर उठा सकते है और वो हल्का नाचना भी पसंद कर सकते है,जिनसे उनके मसल्स काफी मजबूत हो सकते है।अपने बच्चे के हाथों को आराम से पकड़ आपके पीरों पर और जमीन पर खड़ा करने की कोशिश करे।
अगर आप चाहते है की अगर आपका बच्चा जल्दी से जगह से हिलना सीखे तो आपको ही उसे प्रोहत्साहन देना होगा। ऐसा करने के लिए आप उसका कोई खिलौना उससे दूर फेक दे ताकि वो खुद लेकर आ सके। कभी कबार उससे नहीं लिया जायेगा और वो रोने लगेंगे तो उन्हें ज्यादा कॉन्फिडेंस आएगा।
कही बार कोशिश करने के बाद वो उस खिलोने को सोकर लेने की कोशिश करेंगे और फिरसे जैसे बैठे है वैसे बैठ जायेंगे। जल्द ही वे पुरे कमरे में घूमने लगेंगे। आप उनकी इसमें ज्यादा मदद कर सकते है उन्हें अच्छे और आरामदायक कपडे पहना कर।
और पढ़ेंः बच्चों में स्किन की बीमारी, जो बन सकती है पेरेंट्स का सिरदर्द
[mc4wp_form id=”183492″]
आपके बचे के स्वाथ्य अवस्था के अनुसार डॉक्टर उसका चेकअप करेंगे। डॉक्टर या नर्स ज्यादातर इन बातों पर ध्यान देंगे:
हीमोग्लोबिन की मात्रा को मापना,खासतोर पर काम वजन वाले बच्चो का।
आगे आने वाले महीने में क्या दिक्कते आ सकती है यह बताना जैसे की खाने में, सोने, विकास या बच्चे का ध्यान रखने में।
28 सप्ताह के शिशु के सही विकास के लिए निम्नलिखित सुझाव दिए जा रहें। जैसे-
28 सप्ताह के शिशु के इस विकास के अवस्था में वो नंगे पैर रहेंगे तो चलेगा। फिर भी,अगर किसी अचे फंक्शन के लिए उन्हें अच्छे से जूते लाना चाहते है जो उन्हें सूट करे। अभी भी आपके बच्चे के पैर जूते पहन ने की लिए तयार नहीं है,तो खरीदना जरूरी नहीं है। बच्चो के लिए कम वजन और अचे फैब्रिक से बने जूते जिनकी सोल भी नरम हो जिससे की आप उनके पैर महसूस कर सके ऐसे ही जूते ख़रीदे।
अगर आप 28 सप्ताह के शिशु की सेहत से जुड़े किसी तरह के कोई सवाल का जवाब जानना चाहते हैं तो विशेषज्ञों से समझना बेहतर होगा।
हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।
2-3 years: toddler development/https://raisingchildren.net.au/toddlers/development/development-tracker-1-3-years/2-3-years/Accessed on 19/02/2020
Toddlers (2-3 years of age)/https://www.cdc.gov/ncbddd/childdevelopment/positiveparenting/toddlers2.html/Accessed on 19/02/2020
Communication and Your 2- to 3-Year-Old/https://kidshealth.org/en/parents/comm-2-to-3.html/Accessed on 19/02/2020
Fitness and Your 2- to 3-Year-Old/https://kidshealth.org/en/parents/fitness-2-3.html/Accessed on 19/02/2020
Child development 2–3 years/https://www.healthywa.wa.gov.au/Articles/A_E/Child-development-2-3-years/Accessed on 19/02/2020