(DTT) Discrete trial training
डिस्क्रीट ट्राइल ट्रेनिंग एक ऐसी ट्रेनिंग है जिसमें एक टीचर रोगी को एक के बाद एक लेसन देता है। इसके बाद रोगी से इसके जवाब और सही व्यवहार के बारे में पूछा जाता है। सही जवाब देने और उचित व्यवहार करने पर उसे गिफ्ट देकर प्रोत्साहित किया जाता है।
और पढ़ें : ऑटिज्म और डिस्लेक्सिया एक नहीं हैं, जानें अंतर
शिक्षात्म, आहार, क्यूपेशन थेरेपी
ऑटिज्म के लक्षण (Symptoms of autism) को कम करने के लिए शिक्षात्मक चिकित्सा (Educational therapy)
इस चिकित्सा में ऑटिज्म रोगी के कौशल विकास और संचार कौशल को विकसित करने की दिशा में काम किया जाता है। इसमें एक्सपर्ट्स की टीम खासतौर पर रोगी के लिए केंद्रित प्रोग्राम तैयार करते हैं।
आहार चिकित्सा (Dietary approaches)
कई वजहों से ऑटिज्म के रोगियों में जरूरी पोषक तत्वों की कमी होती है और कई कुपोषित होते हैं। इसकी वजह से भी उनके विकास में परेशानी आती है। कुछ रोगी किसी एक ही प्रकार का खाना खाते हैं, तो कुछ खाना खाने से डर लगता है। डर की वजह डाइनिंग टेबल, तेज लाइट या वातावरण हो सकता है। कुछ इसलिए भी नहीं खाते क्योंकि उन्हें लगता है कि उनकी बीमारी की वजह उनका खाना है। ऐसी स्थिति में बच्चे के माता-पिता या केयरटेकर किसी डाइटीशियन की मदद लेकर उसके खाने का प्लान बना सकते हैं। डाइटीशियन बच्चे का चेकअप कर उसके लिए पौष्टिक खाने का चार्ट बनाते हैं, जिससे बच्चा कुपोषण और उससे संबंधित बीमारियों से बच सकता है। इस तरह से निश्चित रूप से ऑटिज्म के लक्षण (Symptoms of autism) को कम करने में मदद मिलेगी।
क्यूपेशनल थेरेपी (Occupational therapy)
इस थेरेपी में ऑटिज्म रोगी को दैनिक जीवन से जुड़े काम पूरे करने के लिए दिए जाते हैं। इसकी मदद से वे भविष्य में इन चीजों को करने में सक्षम हो जाते हैं। उदाहरण के तौर पर शुरुआती अवस्था में बच्चों को कपड़े पहनना या चमच्च का इस्तेमाल जैसी चीजें सिखाई जाती हैं।
फैमिली थेरेपी (Family therapy) से दूर होंगे ऑटिज्म के लक्षण (Symptoms of autism)
फैमिली थेरेपी में ऑटिज्म रोगी के परिवार, उसके दोस्त और देखभाल करने वाले लोगों को सिखाया जाता है कि कैसे रोगी के साथ व्यवहार, बातचीत और खेलकूद करें। इसकी मदद से वो तेजी से चीजें सीखता है और रोगी में ऑटिज्म के लक्षण (Symptoms of autism) के तौर पर दिखने वाला नकारात्मक व्यवहार खत्म होता है।
और पढ़ें : जानिए ऑटिज्म से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और लक्षण
दवाइयां और अन्य तरीके