और पढ़ें : हेयर केयर के घरेलू नुस्खे: बालों की समस्या दूर करने के लिए अपनाएं ये 7 होम रेमेडीज
बच्चों के लिए बेस्ट एंटीफंग्ल शैम्पू (Best antifungal shampoo for kids)
आपके बच्चे के सिर और बालों के लिए सही बेबी शैम्पू का चुनाव करना बहुत जरूरी है। एक बेबी शैम्पू कोमल और मॉइस्चराइजिंग होना चाहिए। बेबी शैम्पू खरीदते समय, आपको हल्के अवयवों की तलाश करनी चाहिए जो ‘नो आंसू’ हों और बच्चे की आंखों में जलन न करें। बच्चों के लिए बेस्ट एंटीफंग्ल शैम्पू में इन शैंपू की तरफ ध्यान दे सकते हैं, जिनमें शामिल हैं:
जेसन डैंड्रफ रिलीफ शैम्पू (Jason dandruff relief shampoo)

बच्चों के लिए बेस्ट एंटीफंग्ल शैम्पू (Best antifungal shampoo for kids) में आप इसे भी चुन सकते हैं। अगर आपके बच्चे को डैंड्रफ है और आप इसका समाधान तलाश रहे हैं तो आप जैसन डैंड्रफ रिलीफ शैंपू ट्राई कर सकते हैं। जैसन डैंड्रफ रिलीफ शैम्पू, अपने औषधीय फार्मूले के साथ, डर्मेटाइटिस और सोरायसिस को नियंत्रित करते हुए आपके बच्चे की स्कैल्प और बालों को साफ और कंडीशन करता है। इसमें जोजोबा ऑयल, जिंक पाइरिथियोन और प्रोटीन जैसे तत्व पाए जाते हैं, जो डैंड्रफ की समस्या को दूर करता है। जेसन डैंड्रफ रिलीफ शैम्पू में नीम, मेंहदी, कोलाइडल सल्फर और टी ट्री जैसे नैचुरल ऑयल के साथ हीलिंग और मॉइस्चराइजिंग वाले नैचुरल एजेंट पाए जाते हैं।
और पढ़ें: त्वचा के कालेपन को दूर करने के लिए अपनाएं यह आसान घरेलू उपाय
हिमालया (Himalaya)

हिमालया बेबी शैम्पू माइल्ड है और एक ‘नो-टियर्स’ फॉर्मूला के साथ आता है, जो आपके बच्चे की स्कैल्प को साफ करने के साथ पोषण प्रदान करता है। शैम्पू में मौजूद ऐजेंट डैंड्रफ को कम करने का काम करते हैं। इसमें एंटी-बैक्टीरियल, एंटी फंगल और कूलिंग गुण होते हैं। शैम्पू पैराबेंस कैमिल मुक्त है और इसमें सिंथेटिक रंग नहीं होते हैं। हिमालया बेबी शैम्पू प्रोटीन से बच्चों के बाल हेल्दी भी बने रहते हैं।
और पढ़ें: आपके बालों के लिए जान और शान की वजह बन सकती है हेयर ग्रोथ के लिए हर्बल रेमेडीज!
हनीड्यू एंटी डैंड्रफ शैम्पू (Honeydew Anti Dandruff Shampoo for Kids)

यह शैम्पू न ही केवल डैंड्रफ पर काम करता है, बल्कि यह क्रैडल कैप वाले बच्चों पर भी काम करता है और। यह टी ट्री, जोजोबा ऑयल और लैवेंडर सहित 96% नैचुरल समाग्रियों से बना है। यह डैंड्रफ शैम्पू सभी उम्र के बच्चों के लिए उपयुक्त है। यह हनीड्यू एंटी-डैंड्रफ शैम्पू सल्फेट, पैराबेंस और अन्य हार्ड रसायनों से मुक्त है। इस शैम्पू में मौजूद टी ट्री ऑयल डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस को मारता है।
और पढ़ें: बालों के लिए घरेलू नुस्खे अपनाने से पहले जान लें उससे जुड़ी जरूरी बातें