सुनीता और गीता पार्क में बैठी थीं। वे साथ में अपने बच्चों को भी लेकर आई थीं। सुनीता का बेटा गोलू और गीता का बेटा मिंटू साथ में खेल रहे थे। मिंटू ने गोलू से कहा कि “मैं भागता हूं तुम मुझे पकड़ो।“ लेकिन गोलू ने ये खेल खेलने में जरा भी रुचि नहीं दिखाई। यह देख कर सुनीता ने गीता से कहा कि “मेरा बेटा फुर्तीला नहीं है, वह काफी अनफिट (Unfit) है। मुझे उसके स्वास्थ्य को लेकर काफी टेंशन होती जा रही है।” इस पर गीता ने सुनीता को बच्चे को फिट रखने के उपाय दिए जिससे गोलू को वह एक्टिव बन सके। मोटे बच्चे भोंदू और आलसी होते हैं। उन्हें लेकर पेरेंट्स परेशान रहते हैं। हमेशा सोचते हैं कि वे अपने बच्चे को कैसे स्वस्थ और फुर्तीला रखें या बच्चों को फिट रखने के उपाय के बारे में जानेंगे।