कई मामलों में दर्द से राहत प्राप्त करने के लिए अपेंड्रिक्स को हटा दिया जाता है। अपेंड्रिक्स के कार्य के बारे में जानकारी नहीं है और इसको हटाने पर किसी प्रकार का हेल्थ रिस्क नहीं होता है।
और पढ़ें: पाचन के लिए ट्रिप्सिन एंजाइम क्यों जरूरी है? जानिए इसके कार्य
किडनी स्टोन्स (Kidney stones)

एब्डोमिन के लोअर राइट साइड में दर्द (Pain In Lower Right Side Abdomen) का कारण किडनी स्टोन भी हो सकता है। मिनरल्स और सॉल्ट किडनी में जमा हो जाते हैं और एक हार्ड लम्प्स का निर्माण होता है जिसे स्टोन कहा जाता है। किडनी स्टोन का साइज अलग हो सकता है। छोटे स्टोन यूरिनरी सिस्टम के जरिए पास हो जाते हैं और उनके बारे में कुछ पता भी नहीं चलता, लेकिन बड़े स्टोन कहीं अटक सकते हैं और तेज और गंभीर दर्द का कारण बन सकते हैं। जिसमें एब्डोमिन, लोअर बैक में दर्द हो सकता है।
किडनी स्टोन के चलते होने वाला दर्द इसकी लोकेशन और स्थिति की गंभीरता पर भी निर्भर करता है। यह तकलीफ होने पर निम्न लक्षण भी दिखाई दे सकते हैं:
- यूरिन में ब्लड
- यूरिन पास करते वक्त दर्द होना
- बार-बार यूरिन पास करने की इच्छा होना
- जी मिचलाना
- उल्टी
और पढ़ें: 8 प्राकृतिक पाचक एंजाइम युक्त खाद्य पदार्थ जो पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में करेंगे मदद!
किडनी इंफेक्शन (Kidney infection)
एब्डोमिन के लोअर राइट साइड में दर्द (Pain In Lower Right Side Abdomen) का किडनी में इफेक्शन भी हो सकता है। जिसका कारण यूरिनरी सिस्टम से आने वाले बैक्टीरिया हो सकते हैं। दर्द खासतौर पर लोअर बैक, साइट और लोअर एब्डोमिन में भी महसूस हो सकता है। यह दर्द किडनी स्टोन के दर्द की तुलना में कम गंभीर होता है, लेकिन लगातार होने वाले दर्द के लिए मेडिकल अटेंशन की जरूरत पड़ती है। जब इसके साथ दूसरे लक्षण जैसे जी मिचलाना, बुखार, डायरिया, भूख ना लगना जैसी परेशानियां भी हों।
हर्निया (Hernia)
हर्निया एक ऐसी स्थिति है जिसमें शरीर का आंतरिक हिस्सा मांसपेशियों या ऊतक की दीवार कमजोर पड़ने पर बाहर तरफ आने लगता है। ऐसा ज्यादातर एब्डोमिनल एरिया के आसपास होता है। हार्निया से आमतौर पर कोई नुकसान नहीं होता और इसके साथ कुछ और लक्षण भी दिखाई देते हैं। कुछ लम्प के आसपास घाव का कारण बन सकते हैं जिनमें खांसने या भारी सामान उठाने जैसी गतिविधियों से तनाव और दर्द होता है।
इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम (Irritable bowel syndrome)
इरिटेबल बॉवेल सिंड्रोम या आईबीएस डायजेस्टिव सिस्टम की क्रोनिक कंडिशन है। इसके कारणों की जानकारी नहीं है और वर्तमान में इसका कोई इलाज भी नहीं है। आईबीएस की वजह से भी एब्डोमिन एरिया में दर्द और स्टमक क्रैम्प, डायरिया, कब्ज, पेट फूलना और गैस की परेशानी हो सकती है।
इंफ्लामेटरी बॉवेल डिजीज (Inflammatory bowel disease)
इंफ्लामेटरी बॉवेल डिजीज कंडिशन का एक ग्रुप है जो डायजेस्टिव सिस्टम को प्रभावित करती हैं। अल्सरेटिव कोलाइटिस (Ulcerative colitis) और क्रोहन डिजीज (Crohn’s disease) दोनों गट के इंफ्लामेशन और आईबीडी के अधिकांश कारणों की वजह बनते हैं। इनकी वजह से लोअर एब्डोमिन में दर्द भी हो सकता है। इसके साथ ही ये तेजी से वजन कम होना, थकान, पेट फूलना, ब्लड युक्त डायरिया का भी कारण बनते हैं।
एब्डोमिन के लोअर राइट साइड में दर्द (Pain In Lower Right Side Abdomen) के अन्य कारण
ऊपर बताए गए कारणों के अलावा भी अन्य स्थितियां हैं जो एब्डोमिन के लोअर राइड साइड में दर्द की वजह बन सकती हैं। इनमें निम्न शामिल हैं।