backup og meta

गर्भावस्था में दवाएं नुकसानदायक है भ्रूण के लिए?

गर्भावस्था में दवाएं क्यों नुकसानदायक है मां और शिशु के लिए

गर्भावस्था की शुरुआत के साथ-साथ शुरू हो जाती हैं लोगों की हिदायतें भी। जैसे वजन वाला सामान मत उठाओ, काम कम करो जैसी अन्य बातें। हालांकि कुछ महिलाएं इन सभी बातों को मानती हैं, तो कुछ नहीं लेकिन, गर्भावस्था में दवाएं बिना डॉक्टर के सलाह की नहीं लेनी चाहिए ये जरूर समझना चाहिए और गर्भावस्था में दवाएं अपनी मर्जी से नहीं लेनी चाहिए।

गर्भावस्था में दवाएं उपयोग करना सुरक्षित है और कौन सी दवाओं का लेना नुकसानदायक है यह खुद से निर्णय करना सही फैसला है। गर्भावस्था में दवाएं जो जरूरी हैं वो डॉक्टर प्रिस्क्रिप्शन पर लिख देते हैं लेकिन, इस दौरान गर्भवती महिलाएं एक साथ कई तरह की शारीरिक परेशानियों जैसे उल्टी आना, चक्कर आना या कमजोरी महसूस होना। ऐसी परेशानियों को दूर करने के लिए दवाएं खा लेती हैं। दरअसल इस दौरान किसी भी तरह की दवाएं नहीं लेनी चाहिए।

और पढ़ें: भ्रूण के लिए शराब कैसे है नुकसानदेह ?

दवाएं दवाएं जो गर्भावस्था में लेने से हो सकती है परेशानी। इन दवाओं में शामिल हैं-

1. लीवोथाइरॉक्सिन (levothyroxine)

पहली तिमाही में इन दवाओं का सेवन किया जाता है और रिसर्च के अनुसार इन दवाओं का गर्भावस्था के दौरान या डिलिवरी के बाद भी शरीर पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है।

2. गेबापेन्टिन (gabapentin) और ट्रेजोडोन (trazodone)

गर्भावस्था में दवाएं अगर ले रहीं हैं, तो गेबापेन्टिन, एम्लोडाइपिन और ट्रेजोडोन का गर्भ में पल रहे भ्रूण पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

3. एम्लोडाइपिन (amlodipine)

थाइरॉइड से जुड़ी परेशानियों के लिए एम्लोडाइपिन लेने की सलाह डॉक्टर देते हैं लेकिन, गर्भावस्था में दवाएं का सेवन से भ्रूण पर नकारात्मक  प्रभाव पड़ता है। अगर इसका सेवन कोई भी महिला कर रहीं हैं, तो प्रेग्नेंसी शुरू होने पर डॉक्टर से दवा के बारे में जरूर बताएं।

और पढ़ें – क्या प्रेग्नेंसी में प्रॉन्स खाना सुरक्षित है?

4. लोसर्टन (losartan)

लोसर्टन खासकर हाई ब्लड प्रेशर, किडनी, लिवर या हार्ट से जुड़ी परेशानियों के लिए डॉक्टर पेशेंट को देते हैं लेकिन, अगर आप प्रेग्नेंट हैं तो अपने डॉक्टर को इस बारे में जरूर बातएं और इसे न खाएं क्योंकि इससे गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत भी हो सकती है।

5. एटोरवेस्टिन (atorvastatin)

बढ़े हुए कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करने के लिए डॉक्टर एटोरवेस्टिन प्रिस्क्राइब करते हैं। प्रेग्नेंसी के दौरान इस ड्रग्स के लेने से गर्भ में पल रहे शिशु को हाइपरकॉलेस्ट्रोलेमा (hypercholesterolemia) होने का खतरा बढ़ जाता है।

6. सिंवेस्टीन (simvastatin)

हार्ट अटैक, स्ट्रॉक या दिल से जुड़ी परेशानी परेशानियों के लिए सिंवेस्टीन दवा दी जाती है। इस दवा के सेवन से सिने में जलन, सिरदर्द, चक्कर आना या पेट दर्द जैसी परेशानी हो सकती है। इसलिए प्रेग्नेंसी में इसका सेवन गर्भवती महिला को और ज्यादा परेशानी में डाल सकता है।

और पढ़ें – क्या प्रेग्नेंसी के दौरान एमनियोसेंटेसिस टेस्ट करवाना सेफ है?

7. मिथोट्रेक्सेट (methotrexate)

कैंसर सेल्स या बोन मेरो के इलाज में मिथोट्रेक्सेट डॉक्टर पेशेंट को लेने के लिए प्रिस्क्राइब करते हैं। उल्टी, वजन कम होना या रात को सोने के दौरान अत्यधिक पसीना आ सकता है।  प्रेग्नेंसी के दौरान इन दवाओं के सेवन से  स्पॉटिंग, उल्टी और पेट दर्द की परेशानी हो सकती है। गर्भावस्था में स्पॉटिंग होना गर्भ में पल रहे शिशु के लिए खतरनाक हो सकता है क्योंकि प्रेग्नेंसी में स्पॉटिंग की वजह से मिसकैरिज का खतरा बढ़ जाता है।

इन दवाओं के अलावा कोई भी दवा जैसे पैरासिटामोल, ब्रोफेन या कोई भी सिरदर्द की दवा जो बिना प्रिस्क्रिप्शन के आसानी से उपलब्ध होती है, उसका भी सेवन न करें। अपने शारीरिक परेशानी के बारे में डॉक्टर से न छुपाएं और गर्भावस्था में दवाएं वही खाएं जिसकी सलाह डॉक्टर द्वारा दी गई हो।

गर्भावस्था में दवाएं लें अपनी मर्जी से नहीं और सेवन से पहले उस दवा के बारे में जरूर समझें। वैसे कई बार गर्भवती महिलाएं गर्भावस्था के दौरान हर्बल प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। ऐसे में जिस तरह से एलोपैथ दवाओं के सेवन से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है ठीक वैसे ही हर्बल सप्लीमेंटस का सेवन किया जा सकता है या नहीं यह भी सोचना आवश्यक है। वैसे जबतक आपके हेल्थ एक्सपर्ट या हर्बल एक्सपर्ट हर्बल सप्लीमेंट लेने की सलाह न दें तबतक इनका सेवन नहीं करना चाहिए।

[embed-health-tool-due-date]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

FDA Pregnancy Categories/https://www.drugs.com/pregnancy-categories.html/Accessed on 06/02/2020

FDA Pregnancy Categories/https://chemm.nlm.nih.gov/pregnancycategories.htm/Accessed on 06/02/2020

10 Over-The-Counter Drugs to Avoid During Pregnancy/https://www.consumerreports.org/cro/2012/05/10-over-the-counter-drugs-to-avoid-during-pregnancy/index.htm/Accessed on 06/02/2020

Medicines During Pregnancy/https://www.uofmhealth.org/health-library/uf9707/Accessed on 06/02/2020

Current Version

23/07/2020

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Shivam Rohatgi


संबंधित पोस्ट

बेबी बर्थ अनाउंसमेंट : कुछ इस तरह दें अपने बच्चे के आने की खुशखबरी

गर्भ में शिशु का हिचकी लेनाः जानें इसके कारण और लक्षण


समीक्षा की गई डॉ. प्रणाली पाटील द्वारा · फार्मेसी · Hello Swasthya · । लिखा गया Nidhi Sinha द्वारा। अपडेट किया गया 23/07/2020।

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement