backup og meta

प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट क्यों कराया जाता है?

प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट क्यों कराया जाता है?

गर्भावस्था में प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट (Dual ) कराया जाता है। इस टेस्ट से भ्रूण में जेनेटिक परेशानियों का पता लगाया जाता है। इसके साथ ही इससे कई प्रकार की जेनेटिक डिजीज जैसे डाउन सिंड्रोम या एडवर्ड सिंड्रोम का पता किया जा सकता है। इस टेस्ट से भ्रूण में गुणसूत्रीय विकार होने से भ्रूण में कई अहम बदलाव होते हैं, जिसके चलते जन्म के बाद बच्चे में कई प्रकार स्वास्थ्य समस्याएं हो सकती हैं हालांकि, इस प्रकार की परेशानियां चुनिंदा मामलों में सामने आती हैं।

आमतौर पर 35 वर्ष से ऊपर की आयु की महिलाओं को प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट करने की सलाह दी जाती है। इसके अतिरिक्त, जिन महिलाओं के परिवार में जेनेटिक डिजीज और इंसुलिन से संबंधित समस्या रही हो उन महिलाओं के लिए प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट कराना जरूरी होता है।

प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट की तैयारी

डबल मार्कर टेस्ट एक सामान्य ब्लड टेस्ट है और इसके लिए आपको किसी भी प्रकार की तैयारी करने की जरूरत नहीं है। हालांकि, इस टेस्ट से पहले अगर आपने दवाइयों का सेवन किया है तो इसके बारे में डॉक्टर को जानकारी देनी जरूरी है।

[mc4wp_form id=’183492″]

प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट क्यों जरूरी है?

गर्भवती महिलाएं जो एक विशेष प्रकार के खतरे के अंतर्गत आती हैं, उन्हें पहले ट्राइमेस्टर में प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट से होकर गुजरना पड़ सकता है। इसके अतिरिक्त जो महिलाएं नीचे बताए गई बातों के अंतर्गत आती हैं, उन्हें प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट कराना चाहिए। इन महिलाओं में डाउन सिंड्रोम या एडवर्ड सिंड्रोम का खतरा रहता है।

  • 35 वर्ष या इससे अधिक उम्र की महिलाएं
  • पिछला शिशु जो गुणसूत्रीय समस्या के साथ पैदा हुआ हो
  • अनुवांशिक दोष की पारिवारिक पृष्ठभूमि
  • टाइप-1 डायबिटीज से संबंधित इंसुलिन की समस्या

और पढ़ें: घरेलू प्रेग्नेंसी टेस्ट: इन तरीकों से घर पर ही पता कर सकते हैं अपना प्रेग्नेंसी स्टेटस?

प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट क्यों कराया जाता है

यदि एक भ्रूण में दो से अधिक गुणसूत्र के जोड़े मौजूद हैं तो डबल मार्कर डाउन सिंड्रोम का पता लगाने में सहायक होता है। हालांकि, इन मार्कर्स का इस्तेमाल दूसरे अनुवांशिक विकार एडवर्ड सिंड्रोम और पटाउ सिंड्रोम का पता लगाने में भी किया जा सकता है। डाउन सिंड्रोम से तुलना करने पर इस प्रकार के मामले बेहद ही कम सामने आते हैं। इनकी एक साथ चर्चा नहीं की जा सकती है। भ्रूण के गुणसूत्रों में असमानता होने पर डबल मार्कर टेस्ट से आपको दूसरे अतिरिक्त टेस्ट कराने का पर्याप्त समय मिल जाता है। इस टेस्ट के नतीजे काफी हद तक सटीक होते हैं। इस स्थिति में आप प्रेग्नेंसी के शुरुआत में ही गर्भपात करा सकती हैं।

प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट का नॉर्मल रिजल्ट

सबसे पहली बात आपको ध्यान रखना है कि प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट एक स्क्रीनिंग टेस्ट है। नतीजे पॉजिटिव आने का मतलब यह नहीं है कि आपके बच्चे को डाउन सिंड्रोम होगा। इस टेस्ट को करने का उद्देश्य यही होता है कि आगे दूसरे अन्य टेस्ट करने की आवश्यकता है या नहीं।

  • बीटा एचसीजी (ह्यूमन क्रोनिक गोनेडोट्रोफिन) की नॉर्मल रेंज 25,700-2,88,000 mIU/ ml के बीच होती है।
  • आमतौर पर पहले ट्राइमेस्टर में पीएपीपी (प्रेग्नेंसी एसोसिएटेड प्लाजमा प्रोटीन) की नॉर्मल रेंज 0.5 MoM से अधिक होती है।

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी के दौरान हैपेटाइटिस-बी (Hepatitis B) के खतरे और उपचार

प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आने पर इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपका प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट पॉजिटिव आता है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है। आपको डॉक्टर के पुष्टि करने का इंतजार जरूर करना है। ऐसे बेहद ही कम मामले हैं, जिनमें प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट पॉजिटिव आया हो और इसका कंफर्मेट्री टेस्ट भी पॉजिटिव आए।

अंत में हम आप से यही कहेंगे कि प्रेग्नेंसी के दौरान हर टेस्ट की अपनी अहमियत होती है। ऐसे में यह टेस्ट कराने को लेकर हमेशा पॉजिटिव रहें। डॉक्टर को स्वास्थ्य संबंधी परिवारिक पृष्ठभूमि के बारे में जरूर बताएं। यह आपके और शिशु दोनों की हेल्थ के लिए बेहतर साबित होगा।

प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट के लाभ

  • अगर यह टेस्ट में आपके बच्चे को डाउन सिंड्रोम की परेशानी सामने आती है, तो आपको एक और एडवांस टेस्ट कराने के लिए सोचने और अपने डॉक्टर से परामर्श लेने की जरूरत हो सकती है।
  • आप डायग्नोस्टिक टेस्ट से गुजर सकते हैं अगर यह टेस्ट पॉजिटिव आता हैं।
  • आपके पास अच्छी पहचान दर है।
  • अगर आपके भ्रूण के इस टेस्ट के बाद पॉजिटिव रिजल्ट आया है और आप इसको सही साबित करने के लिए डायग्नोस्टिक टेस्ट के लिए जाते हैं तो आप गर्भपात करवा सकते हैं। अगर यह टेस्ट पहले किया जाता है, तो गर्भपात करने की जटिलताओं को कम किया जा सकता है और आप सक्शन टर्मिनेशन के माध्यम से अपनी गर्भावस्था को खत्म करने का विकल्प भी चुन सकते हैं।

और पढ़ेंः प्रेग्नेंसी में स्ट्रेस का असर पड़ सकता है भ्रूण के मष्तिष्क विकास पर

प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट के नुकसान

प्रेग्नेंसी डबल मार्कर टेस्ट के जितने फायदे हैं उतने ही नुकसान भी हो सकते हैं।

  • यह कई लोगों के लिए महंगा और अप्रभावी है।
  • यह चुनिंदा शहरों में ही उपलब्ध है।
  • अगर आप पाते हैं कि इस टेस्ट आपके पास उपलब्ध है और आप इसे करवाना चाहते हैं, तो बेहतर होगा कि आप ऐसा करने से पहले अपने स्त्री रोग विशेषज्ञ से सलाह लें। अपने डॉक्टर से इस टेस्ट के बारे में सवाल पूछें। जब आप इसके बारे में पूरी तरह से आश्वस्त हो तभी इस टेस्ट करवाएं।

और पढ़ें: प्रेग्नेंसी में रागी को बनाएं आहार का हिस्सा, पाएं स्वास्थ्य संबंधी ढेरों लाभ

डाउन सिंड्रोम क्या होता है?

डाउन सिंड्रोम एक जेनेटिक डिसऑर्डर है। भ्रूण की प्रत्येक कोशिका 46 गुणसूत्रों से बनती है, जो 23 गुणसूत्र के दो अलग-अलग जोड़े होते हैं। एक भ्रूण को बनाने के लिए 23 गुणसूत्रीय दो कोशिकाएं एक साथ आकर मिलती हैं। जोकि एक 46 जोड़ी जायगोट बनता है। इसके बाद ही यह भ्रूण का रूप लेता है। कुछ मामलो में कोशिकाओं के विभाजन के दौरान गुणसूत्रों का एक अतिरिक्त जोड़ा दोनों गुणसूत्र के जोड़ो में से किसी एक में मिल जाता है। यहां गुणसूत्र के दो जोड़े होने के बजाय तीन जोड़े हो जाते हैं। इस प्रकार की अनियमित्ता के चलते बच्चे में सामान्य शारीरिक और जन्मजात बदलाव पैदा होते हैं। इन्हें डाउन सिंड्रोम कहा जाता है। ऐसे बच्चे मानसिक रूप से विकलांग भी हो सकते हैं।

इस टेस्ट कराने से गर्भवती महिला पहले से किसी भी तरह की कॉम्प्लिकेशन के बारे में जान सकती है। इसके लिए डॉक्टर बहुत कम सलाह देते हैं। इस टेस्ट कराने से पहले वह पेशेंट की हिस्ट्री भी पूछते हैं। अगर आपको इसके बारे में और जानकारी चाहिए तो अपने डॉक्टर से इसके बारे में और जानकारी ले सकते हैं। हम उम्मीद करते हैं आपको हमारा यह लेख पसंद आया होगा। हैलो हेल्थ के इस आर्टिकल में इस टेस्ट के बारे में बताया गया है। यदि आपका इस लेख से जुड़ा कोई प्रश्न है तो आप कमेंट कर पूछ सकते हैं।

[embed-health-tool-due-date]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

First Trimester Test: https://www.mayoclinic.org/tests-procedures/first-trimester-screening/about/pac-20394169 Accessed July 27, 2020

First Trimester Maternal Serum Screening Using Biochemical Markers PAPP-A and Free β-hCG for Down Syndrome, Patau Syndrome and Edward Syndrome: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3547446/ Accessed July 27, 2020

Screening tests for Down’s syndrome in first three months of pregnancy: https://www.cochrane.org/CD011975/PREG_screening-tests-downs-syndrome-first-three-months-pregnancy Accessed July 27, 2020

First Trimester Maternal Serum Screening Using Biochemical Markers PAPP-A and Free β-hCG for Down Syndrome, Patau Syndrome and Edward Syndrome: https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3547446/ Accessed July 27, 2020

Screening for Down Syndrome: https://www.womenandinfants.org/services/medical-screening/screening-for-down-syndrome.cfm Accessed July 27, 2020

Current Version

05/05/2021

Sunil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Mayank Khandelwal

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

तीसरी तिमाही में एक्सरसाइज करना चाहती हैं तो इन्हें करें ट्राई

दूसरी तिमाही की डायट में इतनी होनी चाहिए पोषक तत्वों की मात्रा


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Mayank Khandelwal


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 05/05/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement