सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या होना बहुत ही सामान्य बात है। रूसी से न केवल बालों की खूबसूरती कम होती है बल्कि सिर पर खुजली और रूखेपन की वजह से हेयर फॉल भी शुरू हो जाता है। डैंड्रफ की मुख्य वजह सर्दियों में बालों को कम धोना और गर्म पानी का इस्तेमाल करना है। इसके अलावा रूसी को दूर करने के लिए डायट में क्या-क्या शामिल करना चाहिए। बालों को सप्ताह में कितनी बार धुलना चाहिए? डैंड्रफ से बचाव के लिए कौन-सा शैम्पू इस्तेमाल करना चाहिए? इन सबके जवाब इस क्विज में छिपे हैं। तो देर किए बिना खेलें और जानें रूसी के बारे में सब कुछ।