कपड़े भी बना देते हैं मूड
कई बार ऐसा होता है कि आपका सेक्स के लिए कोई मूड नहीं बन रहा पर पार्टनर का मूड है। ऐसे में ज्यादातर लोग नई शादी में पार्टनर की इच्छाओं का ख्याल रखने की कोशिश करते हैं। नवविवाहित सेक्स टिप्स में आप यह ध्यान रखें कि इस तरह की गलती ना करें। यदि आपके साथ ऐसा हो तो अपना मूड आप कुछ सेक्सी पहनकर कर बना सकते हैं। कपड़े आपका कांफिडेंस तो बढ़ाते ही हैं, इसके साथ ही आपको सेक्स के लिए भी तैयार कर सकते हैं। बस यह ध्यान दें कि आप किस तरह के मूड के लिए क्या कपड़े पहनना चाहते हैं। नवविवाहित सेक्स टिप्स में आप डिजायनर या अपने पार्टनर के करड़े पहन सकते हैं।
और पढ़ें: सेक्स के बाद इमोशनल बॉन्डिंग बढ़ाता है आफ्टरप्ले
फोरप्ले है बहुत जरूरी (Foreplay is very important)
नवविवाहितों सेक्स टिप्स में सबसे जरूरी टिप्स में फोरप्ले आता है। रिश्ते की शुरुआत धीर-धीरे होती है, वैसे ही सेक्स की शुरुआत में भी टाइम लें। एक-दूसरे को किस करने या प्यार भरी शरारत से फिजिकल रिलेशनशिप की शुरुआत करना अच्छा हो सकता है। फोरप्ले के कई प्रकार हैं। इनमें से आप हर रोज नए तरीके का चुनाव कर सकते हैं। फोरप्ले महिला ही नहीं पुरुषों को भी बहुत पसंद आते हैं। नवविवाहित सेक्स टिप्स में फोरप्ले से आप पहले एक दूसरे की पसंद और नापसंद जान सकते हैं। ऐसा करने से दोनों पार्टनर के बीच संबंध मधुर होते हैं।
और पढ़ें: हर दिन सेक्स करना कैसे फायदेमंद है, जानिए इसके 9 वजह
नवविवाहित सेक्स टिप्स (newly married couple) में विशेष टिप्स है खुलकर करें बात
नए रिश्ते में सेक्स से जुड़ी इच्छाओं की बात आती है, तो लोग अक्सर हिचकिचाते हैं। इसकी कई वजहें हो सकती है। कुछ लोगों को संकोच होता है या शर्म आती है। वहीं कुछ लोग इसलिए भी ऐसी बातें नहीं करते क्योंकि उन्हें लगता है कि इस आधार पर आपको जज किया जाने लगेगा। नवविवाहित सेक्स टिप्स यह है कि जिन्हें आपको जज करना है वह आपके बिना कुछ बोले भी आपको जज करेंगे। रिश्ते में जितना खुलापन हो रिश्ता उतना ही मजबूत बनता है। आप अपनी सेक्स लाइफ कैसी चाहते हैं यह खुलकर अपने पार्टनर के साथ शेयर करें। हां यह जरूर याद रखें कि इन इच्छाओं को थोपने की कोशिश ना करें। नवविवाहित सेक्स टिप्स में सबसे जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से खुल कर बात करें। ऐसा करने से आप एक-दूसरे को बता सकते हैं कि आपको क्या पसंद है, या आप अपने पार्टनर से क्या उम्मीद करते हैं।
म्युच्युअल सैटिसफेक्शन
महिला हो या पुरुष दोनों एक-दूसरे का ख्याल रखें तो रिश्ता बेहतर बन सकता है। नवविवाहितों के लिए टिप्स यह है कि खुद को सैटिसफाई करने की न सोचकर अपने पार्टनर की चाहतों के बारे में भी सोचें। यह भी उद्देश्य ना रखें कि सिर्फ पेनिट्रेट ही करना है। हो सकता है इसके लिए आप या आपका पार्टनर तैयार ना हो। वजह थकान, स्ट्रेस कुछ भी हो सकती है। ऐसे मामलों में एक-दूसरे की इच्छाओं की कद्र करें और अन्य तरीकों से ऑर्गैज्म तक पहुंचे। नवविवाहित सेक्स टिप्स में म्यूच्युअल सैटिसफैक्शन जरूरी है क्योंकि ऐसा करना आप दोनों के बीच की गर्मजोशी को बरकरार रखता है। नवविवाहित सेक्स टिप्स में आपको एक-दूसरे की सैटिसफेक्शन का ध्यान रखना होता है।