backup og meta

फेस पर एलर्जी रिएक्शन को ट्रिगर करने वाले कारणों को जाने यहां...

और द्वारा फैक्ट चेक्ड Niharika Jaiswal


Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/02/2022

    फेस पर एलर्जी रिएक्शन को ट्रिगर करने वाले कारणों को जाने यहां...

    फेस पर एलर्जी रिएक्शन (Allergic Reaction On The Face) कई बार एक बड़ी समस्या बन जाती है। एलर्जी, एक गंभीर समस्या है। एलर्जी की गंभीरता उसके कारणों पर निर्भर करती है। अगर एलर्जी की बात करें, तो चेहरे पर एलर्जी विशेष रूप से आम हो सकती है, क्योंकि चेहरे की त्वचा अन्य जगहों की तुलना में अधिक संवेदनशील होती है, और विभिन्न फेस क्रीम और अन्य उत्पादों के कारण लोग अपने चेहरे पर उपयोग करते हैं। एलर्जी का इलाज और रोकथाम किया जा कर सकता है, अगर इसके होने का सही कारणों का पता चल जाए। यह आर्टिकल में जानें फेस पर एलर्जी रिएक्शन (Allergic Reaction On The Face) के लक्षणों और कारणों के साथ-साथ उनका इलाज और रोकथाम कैसे किया जा सकता है।

    और पढ़ें: एक्सरसाइस के दौरान चक्कर आना, एनाफिलेक्सिस एलर्जी का लक्षण है : जानें एक्सपर्ट से बचाव के टिप्स

    फेस पर एलर्जी रिएक्शन क्या है (What is Allergic Reaction On The Face)?

    फेस पर एलर्जी रिएक्शन या किसी भी प्रकार का रिएक्शन एक विशिष्ट प्रकार की संवेदनशीलता है, जो कई एजर्लन के संपर्क में आते ही तुरंत हो जाती है। जिस चीज से आपको एलर्जी होती है, उसे एलर्जेन कहते हैं। आपका शरीर में फेल के अलावा किसी भी हिस्से में एलर्जी हो सकती है। वैसे तो, एलर्जी होना बहुत आम है। रोग नियंत्रण और रोकथाम केंद्रों के अनुसार, संयुक्त राज्य में 50 मिलियन से अधिक लोग हर साल एलर्जी से पीड़ित होते हैं। एलर्जी किसी भी पदार्थ से ,मौसम के बदलाव से या आनुवंशिकता जन्य हो  सकती है एलर्जी के कारणों में धूल ,धुआं ,मिटटी पराग कण, पालतू या अन्य जानवरों के संपर्क में आने से ,सौंदर्य प्रशाधनों से ,कीड़े बर्रे आदि के काटने से,खाद्य पदार्थों से एवं कुछ अंग्रेजी दवाओ के उपयोग से एलर्जी हो सकती है। ऐसे में जब प्रतिरक्षा प्रणाली एक एलर्जेन का पता लगाती है, तो यह इम्युनोग्लोबुलिन नामक एक एंटीबॉडी का उत्पादन करती है। यह शरीर को त्वचा और शरीर के अन्य क्षेत्रों में हिस्टामाइन नामक एक रसायन बनाने का कारण बनता है। हिस्टामाइन एलर्जी की प्रतिक्रिया के कई प्रमुख लक्षणों का कारण बनते हैं। आपके शरीर के किसी भी हिस्से पर एलर्जी की प्रतिक्रिया हो सकती है।

    और पढ़ें: Laser Resurfacing Surgery : लेजर रिसर्फेसिंग सर्जरी क्या है?

    फेस पर एलर्जी रिएक्शन के प्रकार और कारणों को जानें यहां (Know the types and causes of allergic reaction on the face)

    मौसमी एलर्जी (Seasonal allergies)

    मौसमी एलर्जी, जिसे हे फीवर के रूप में भी जाना जाता है, इसमें चेहरे से जुड़े कई लक्षण पैदा कर सकती है। इसके लक्षणों में शामिल है:

    • त्वचा का लाल होना
    • खुजलीदार त्वचा
    • आंखों में एलर्जी महसूस होना गंभीर एलर्जी से एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस हो सकता है, जो आपकी आंखों के कंजंक्टिवा की सूजन है।

    एनिमल एलर्जी (Animal allergy)

    सभी प्रकार के क्रिटर्स एलर्जी का कारण बन सकते हैं। यदि आपको बिल्लियों, कुत्तों या अन्य जानवरों से एलर्जी है, तो आपकी त्चचा पर प्रतिक्रियाओं के रूप में पित्ती और चकत्ते जैसे लक्षण देखने को मिल सकते हैं। हाइव्स त्वचा के उभरे हुए उभार होते हैं, जो आमतौर पर आपकी गर्दन और चेहरे पर दिखाई देते हैं। कीट के काटने और डंक मारने से भी पित्ती और वेल्ड हो सकते हैं।

    और पढ़ें : Myelodysplastic syndrome: मायेलोडिस्प्लास्टिक सिंड्रोम क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय

    एक्जिमा (Eczema)

    यदि आपकी त्वचा पर पपड़ीदार, खुजलीदार धब्बे दिखाई दें तो आपको एक्जिमा हो सकता है। यह चेहरे के अलावा इन जगाहों पर भी हो सकता है:

    • गर्दन
    • हाथ
    • घुटने आदि।

    एक्जिमा का कारण पूरी तरह से समझा नहीं गया है। जिन लोगों को अस्थमा या मौसमी एलर्जी है, उनमें त्वचा की स्थिति विकसित होने की संभावना अधिक होती है, लेकिन जरूरी नहीं। दुर्लभ मामलों में, एक्जिमा को खाद्य एलर्जी से भी जोड़ा जा सकता है।

    फूड एलर्जी (Food allergies)

    फूड एलर्जी, सबसे आम प्रकार की एलर्जी है। सभी फूड एलर्जी की गंभीरता भिन्न होती है। एक निश्चित भोजन करने के बाद आप अपने पेट में तनाव महसूस कर सकते हैं, जबकि अन्य लोगों के होठों के आसपास दाने या सूजन हो सकती है। इस प्रकार की प्रतिक्रिया को एनाफिलेक्सिस कहा जाता है, और इसके लिए तत्काल चिकित्सा ध्यान देने की आवश्यकता होती है।फूड एलर्जी इन चीजों से हो सकती है:

    • दूध
    • अंडे
    • मछली
    • मूंगफली
    • सोया
    • गेहूं
    • तिल

    और पढ़ें: लेजर ट्रीटमेंट से होगा स्पाइडर वेन का इलाज, जानें इस बीमारी के बारे में जरूरी बातें

    ड्रग एलर्जी (Drug allergy)

    एक व्यक्ति को कुछ दवाओं से एलर्जी की प्रतिक्रिया भी हो सकती है, चाहे वे इंजेक्शन हों या निगली गई हों। लक्षण खाद्य एलर्जी के समान होते हैं और इसके परिणामस्वरूप एनाफिलेक्सिस भी हो सकता है। आम दवा एलर्जी में शामिल हैं:

    • पेनिसिलिन और संबंधित एंटीबायोटिक्स
    • नाॅन-स्टेरायडल दवाएं (Non-steroidal drugs), जैसे एस्पिरिन (Aspirin) और आईबुप्रोफेन (Ibuprofen)
    • कीमोथेरेपी दवाएं

    और पढ़ें: Drug allergy : ड्रग एलर्जी क्या है?

    एटोपिक एक्जिमा (Atopic eczema)

    एटोपिक एक्जिमा, जिसे एटोपिक जिल्द की सूजन के रूप में भी जाना जाता है। इसके  विशेष लक्षण लाल, सूखी, खुजली वाली त्वचा है। दाने चेहरे सहित शरीर के किसी भी हिस्से को प्रभावित कर सकते हैं। एक्जिमा की समस्या ड्राय त्वचा वालो में ज्यादा देखने को मिलती है । यह बच्चों में अधिक आम है, लेकिन किसी भी उम्र के वयस्कों में भी विकसित हो सकता है।  एक्जिमा को ट्रिगर करने वाले कारणों में शामिल है:

    • धूल के कण
    • डिटर्जेंट या साबुन
    • कपड़े में बैक्टीरिया
    • हाॅर्मोन के स्तर में बदलाव, जैसे कि पीरियड्स या गर्भावस्था के दौरान
    • ठंडा और शुष्क मौसम

    और पढ़ें : क्यों आता है चक्कर? जानिए कारण और चक्कर के घरेलू उपाय

    एलर्जेन के साथ त्वचा सीधा संपर्क (Skin direct contact with the allergen)

    जब त्वचा किसी पदार्थ के सीधे संपर्क में आने के बाद प्रतिक्रिया करती है, तो इसे कॉन्टैक्ट डर्मेटाइटिस कहा जाता है। यह हाथों और चेहरे पर आम है। यह एलर्जी रिएक्शन इन कारणों से हो सकता है:

    • साबुन या डिटर्जेंट से
    • सौंदर्य उत्पाद से
    • ज्वैलरी से
    • लेटेक्स और रबर से
    • धूल और मिट्टी से
    • पौधों से

    और पढ़ें : Drug Tolerance: ड्रग टाॅलरेंस क्या है? यह कैसे करता है लोगों को प्रभावित?

    फेस पर एलर्जी रिएक्शन के लक्षण (Symptoms of Allergic Reaction on the Face)

    त्वचा पर लाल धब्बे, सूजे हुए होंठ, खुजली वाली आंखें और सूजी हुई त्वचा एलर्जी रिएक्शन के लक्षण हो सकते हैं। इसके लक्षण अलग-अलग हो सकते हैं। जैसे कि एक व्यक्ति फेस क्रीम का उपयोग करने के बाद कुछ क्षेत्र में लाल चकत्ते महसूस कर सकता है, जबकि कोई अन्य व्यक्ति जोकि अन्य व्यक्ति दाने की समस्या महसूस कर सकता है। चेहरे पर एलर्जी की प्रतिक्रिया के लक्षणों में शामिल हो सकते हैं:

    • दाने या पित्ती
    • त्वचा के उभरे हुआ क्षेत्र
    • त्वचा पर छोटे, लाल धब्बे
    • स्किन पर खुजली, चुभने या जलन
    • सूजे हुए होंठ और आंखें
    • सूजी हुई जीभ
    • आँखों से पानी आना
    • सूखी या फटी हुई स्किन

    एलर्जी की प्रतिक्रिया के लक्षण सेकंड या मिनट के भीतर या धीरे-धीरे कई घंटों में विकसित हो सकते हैं। लक्षण आमतौर पर हल्के होते हैं, लेकिन दुर्लभ मामलों में एनाफिलेक्सिस हो सकता है, जो एक जीवन-धमकी वाली स्थिति है।

    और पढ़ें : कॉकरोच से होने वाली एलर्जी बन सकती है आपकी मुसीबतों का कारण, ऐसे निपटें इस समस्या से!

    फेस पर एलर्जी रिएक्शन का उपचार (Treatment of allergic reaction on face)

    फेस पर एलर्जी रिएक्शन, एलर्जी के प्रकार और लक्षणों के स्थान और गंभीरता पर निर्भर करता है। फेस पर एलर्जी रिएक्शन की समस्या होने पर डॉक्टर एंटीहिस्टामाइन की सलाह दे सकते हैं। यह चेहरे पर चकत्ते और पित्ती, लालिमा और खुजली को कम करने में मददगार है। डॉक्टर आपको आंखों में पानी आना, नाक बंद होना और सांस लेने में कठिनाई जैसे के उपचार के लिए मदद कर सकते हैं।यदि कोई व्यक्ति जानता है कि वे एक एलर्जेन के संपर्क में होंगे, तो वे एलर्जी की प्रतिक्रिया को रोकने या कम करने के लिए पहले से एक एंटीहिस्टामाइन ले सकते हैं।एंटीहिस्टामाइन टैबलेट, क्रीम, आई ड्रॉप और नेज़ल स्प्रे के रूप में उपलब्ध हैं। इसके अलावा डॉक्टर आपको एलर्जी को ठीक करने वाली क्रीम भी लिख सकते हैं। कई एलर्जी में आपको ठंडे सिकाई की भी आवश्यकता पड़ सकती है। गंभीर या लगातार एलर्जी के लिए, डॉक्टर इम्यूनोथेरेपी की सिफारिश कर सकते हैं। यहां, एक व्यक्ति को धीरे-धीरे 3 साल तक एलर्जेन की बढ़ती खुराक के संपर्क में लाया जाता है ताकि शरीर को इसकी आदत हो सके।

    और पढ़ें : आंख और नाक से पानी आता है, तो कहीं इसका कारण मोल्ड एलर्जी तो नहीं?

    फेस पर एलर्जी रिएक्शन के बारे में आपने जाना यहां। इसके होने के कई और भी कारण और लक्षण हो सकते हैं, जो यहां न दिए गए हो। किसी भी एलर्जी का इलाज डॉकटर की सलाह पर ही करना चाहिए। एलर्जी को गंभीर हाेने से पहले इलाज जरूरी है। फेस पर एलर्जी रिएक्शन के उपचार के बारे में जानने के लिए डाूक्टर से संपर्क करें।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    और द्वारा फैक्ट चेक्ड

    Niharika Jaiswal


    Niharika Jaiswal द्वारा लिखित · अपडेटेड 28/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement