और पढ़ें : बच्चों की रूखी त्वचा से निजात दिला सकता है ‘ओटमील बाथ’
अमरूद की पत्तियां
अमरूद की पत्तियां फोड़े को अपने आप पक कर फूटने में मदद करती है। अमरूद की पत्तियों को पानी में उबालकर पीस लें। इस लेप को फोड़े पर लगाएं।
फोड़े फुंसियां होने पर न खाएं ये चीजें
फोड़े फुंसियां होने पर आपको अपने खान-पान पर भी ध्यान देना होगा। ऐसे में आप ऐसा कुछ भी न खाएं, जो इस दौरान आपकी समस्या को और बढ़ा दे। फोड़े फुंसियां होने पर लाल मिर्च, तेल, खटाई, इमली, चाय, कॉफी, नमक आदि का सेवन ज्यादा न करें। इससे समस्या बढ़ सकती है।
फोड़े-फुंसी काफी तकलीफदेह होते हैं, इसलिए आप ऊपर बताए गए घरेलू उपाय अपना सकते हैं। लेकिन, अगर घरेलू नुस्खों से फोड़े फुंसियां ठीक नहीं हो पा रहे हैं, तो डॉक्टर से संपर्क करें।
फोड़े फुंसियों का अन्य इलाज क्या है?
फोड़े फुंसियां होने पर जब आप डॉक्टर के पास जाते हैं तो डॉक्टर पहले इसका इलाज दवा से करने की कोशिश करते हैं। लेकिन जब फोड़े फुंसियां पक कर फूटने की स्थिति में रहते हैं तब डॉक्टर इसकी सर्जरी करते हैं। फोड़े-फुंसियों की सर्जरी भी दो तरह से की जाती है। पहला तो बिना चीरा लगाए सिर्फ फोड़े-फुंसियों का दबा कर पस निकाला जाता है। जिसमें फोड़े के बीच का ठोस भाग भी निकल जाता है। लेकिन जब फोड़ा काफी बड़ा होता है तो सर्जरी की नौबत आती है।
फोड़े की सर्जरी होने में मात्र 10 से 20 मिनट का वक्त लगता है। डॉक्टर आपकी त्वचा के उस स्थान पर चीरा या कट लगाते हैं, जहां पर फोड़ा हुआ रहता है। इसके बाद फोड़े के अंदर जमे पस को सर्जन निकाल देते हैं। अगर फोड़ा ज्यादा अंदर तक नहीं होता है तो वो खुद बखुद भर (Heal) जाता है। लेकिन, अगर फोड़ा त्वचा में ज्यादा गहरे तक होता है तो उसकी सर्जरी करने के बाद डॉक्टर एंटीसेप्टिक क्रीम लगाकर पट्टियां बांधते हैं। इस दौरान अगर आपको किसी भी तरह की समस्या होती है तो आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।
नए संशोधन की डॉ. शरयु माकणीकर द्वारा समीक्षा