backup og meta

Ketones Test: कीटोन टेस्ट कैसे और क्यों किया जाता है?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/08/2020

Ketones Test: कीटोन टेस्ट कैसे और क्यों किया जाता है?

परिचय

आपको पता ही होगा हमारे शरीर में ग्लूकोज ऊर्जा का सबसे पहला स्त्रोत माना जाता है। कीटोन तब बनते हैं, जब आपका शरीर वसा को ऊर्जा में बदलता है। यह तब होता है जब आपके शरीर में चीनी को ऊर्जा में बदलने के लिए पर्याप्त इंसुलिन नहीं होता है। पर्याप्त इंसुलिन के बिना, ग्लूकोज रक्त प्रवाह बनाता है और कोशिकाओं में प्रवेश नहीं कर सकता है। इस कारण कीटोन आपके शरीर में ग्लूकोज के बजाय फैट को बर्न करने का कार्य करते है। कीटोन आपके रक्त में समाहित हो जाते हैं और आखिर में ये आपके मूत्र में  मिल जाते हैं। तो आइए जानते हैं कीटोन और उनके टेस्ट क्या है, और कैसे किया जाता है।

और पढ़ें  Allergy Blood Test : एलर्जी ब्लड टेस्ट क्या है?

कीटोन टेस्ट मेरे लिए क्यों जरूरी है?

कीटोन परीक्षण आपके मूत्र में कीटोन के स्तर को मापता है। आपके शरीर में रक्त या मूत्र कीटोन के उच्च स्तर से मधुमेह कीटोएसिडोसिस हो सकता है। मधुमेह कीटोएसिडोसिस  आपके जीवन के लिए एक घातक अवस्था हो सकती है जो दौरा, कोमा या मौत का कारण बन सकती है। डायबिटिक कीटोएसिडोसिस  की समस्या ज्यादातर टाइप 1 डायबिटीज से प्रभावित लोगों को होती है। लेकिन, यह टाइप 2 का शिकार और जेस्टेशनल डायबिटीज से पीड़ित लोगों को भी हो सकती है। रक्त या मूत्र में कीटोन के उच्च स्तर के प्रारंभिक उपचार से मधुमेह कीटोएसिडोसिस को रोका जा सकता है। यूरिन टेस्ट में कीटोन आपके मेडिकल इमरजेंसी होने से पहले इलाज करने में मदद कर सकते हैं।

जोखिम

कीटोन टेस्ट क्यों किया जाता है

कीटोन परीक्षण तब किया जाता है, जब आपको टाइप 1 मधुमेह होता है।

  • यदि आपका रक्त शर्करा 240 मिलीग्राम / डीएल से अधिक है।
  • यदि आपको निमोनिया, दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसी बीमारी है।
  • यदि मतली या उल्टी होती है।
  • यदि आप सामान्य से अधिक प्यासे हैं या शुष्क मुंह है।
  • यदि आप गर्भवती हैं।
  • आपको सर्दी या फ्लू जैसी बीमारी है।
  • यदि आप सामान्य से अधिक थका हुआ महसूस करते हैं।
  • आप सामान्य से अधिक पेशाब करते हैं।

 अपने विशिष्ट परीक्षण परिणामों के अर्थ के बारे में अपने डॉक्टर से बात करें।

और पढ़ें ब्रिटल डायबिटीज (Brittle Diabetes) क्या होता है, जानिए क्या रखनी चाहिए सावधानी ?

केटोएडिडोसिस खतरनाक क्यों हो सकते हैं?

कीटोन होने से संकेत मिल सकता है कि आपके शरीर को अधिक इंसुलिन की आवश्यकता है। इसके लिए हमेशा अपने ब्लड शुगर के स्तर की जांच करते रहे कि आपको कितने इंसुलिन की आवश्यकता है। यदि आपको किटोन होता है, तो इससे डायबिटिक केटोएसिडोसिस (डीकेए) हो सकता है। डीकेए के संकेतों में मध्यम या बड़े किटोन, मतली, उल्टी, पेट में दर्द, फल या एसीटोन, तेजी से श्वास की समस्या और ऊर्जा की कमी शामिल है। अगर यह बिना उपचार के छोड़ दिया जाए, तो यह गंभीर और जानलेवा मधुमेह कोमा या मौत का कारण बन सकता है।

आप एक उच्च रक्त शर्करा के साथ केटोएडिडोसिस हो सकते हैं?

आमतौर पर कीटोन उच्च रक्त शर्करा के साथ होते हैं। इसमें आपको वो संकेत मिलते हैं कि आपके शरीर को अधिक इंसुलिन की आवश्यकता है। अगर आपके शरीर को अधिक इंसुलिन की आवश्यकता होती है, तो इसका मतलब है कि आपके पास उच्च रक्त शर्करा है। साथ ही, आपको जब कोई बीमारी होती है, तो तनाव के जवाब में आपका शरीर में हार्मोन जारी करता है। ये हार्मोन रक्त शर्करा को बढ़ाते हैं। इसीलिए बीमारी के दौरान कीटोन के स्तर का परीक्षण करने की सिफारिश की जाती है।

और पढ़ें Diabetes insipidus: डायबिटीज इंसिपिडस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

प्रक्रिया

परीक्षा की तैयारी कैसे करें

  • परीक्षण से पहले आपको एक विशेष आहार लेने को कहा जाता है।
  • कीटोन टेस्ट से पहले आपको किसी भी दवा का सेवन करना बंद कर देना चाहिए। जो आपके परीक्षण को प्रभावित कर सकता है।
  • इस परीक्षण में केवल सामान्य पेशाब और ब्लड का टेस्ट शामिल होता है, और किसी प्रकार की असुविधा नहीं होती है।

और पढ़ें Type 2 Diabetes: टाइप 2 डायबिटीज क्या है?

कीटोन रीक्षण कैसे किया जाता है

ये टेस्ट दो तरह से किया जाता है, जिसमें एक यूरिन टेस्ट और दूसरा ब्लड टेस्ट किया जाता है। 

यूरिन टेस्ट कैसे किया जाता है? 

अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से पूछें कि मूत्र कीटोन परीक्षण किट कहां से खरीदना है। किट आमतौर पर एक प्लास्टिक कप, टेस्ट स्ट्रिप्स की एक बोतल और निर्देशों के साथ आता है। किटोन टेस्ट किट में दिए गए निर्देशों का पालन करें। यह सुनिश्चित करने के लिए कि किट की समय सीमा समाप्त नहीं हुई है, समाप्ति तिथि की जाँच करें। निम्नलिखित कैसेट के लिए अपने मूत्र का परीक्षण करने का एक सिंहावलोकन है:

और पढ़ें Diabetic Retinopathy: डायबिटिक रेटिनोपैथी क्या है?

  • कीटोन परीक्षण के लिए सबसे पहले एक साफ स्वच्छ सैंपल निकालने की आवश्यकता होती है। 
  • पुरूषों में इसका स्वच्छ परीक्षण करने के लिए आपको सबसे पहले लिंग को साफ करने की जरूरत है। 
  • महिलाओं या लड़कियों में इसका स्वच्छ परीक्षण करने के लिए साबुन के पानी से धो लेना चाहिए। 
  • कीटोन परीक्षण करने के लिए पेशाब की कुछ मात्रा को किसी कंटेनर में ले लिया जाता है। मूत्र की अधिक मात्रा निकालने की आवश्यकता नहीं होती है।
  • मूत्र सांपल में परीक्षण पट्टी डुबाएं। 
  • यह निर्देश आपको बताएंगे कि मूत्र में परीक्षण पट्टी को कितनी देर तक पकड़ना है। धीरे से अतिरिक्त मूत्र को पट्टी से हिलाएं।
  • आप सीधे टेस्ट स्ट्रिप पर भी पेशाब कर सकते हैं। निर्देश आपको बताएंगे कि आपके मूत्र की धारा में परीक्षण पट्टी को कितनी देर तक पकड़ना है। धीरे से अतिरिक्त मूत्र को पट्टी से हिलाएं।

[mc4wp_form id=’183492″]

और पढ़ें मधुमेह (Diabetes) से बचना है, तो आज ही बदलें अपनी ये आदतें

  • रंग बदलने के लिए परीक्षण पट्टी की प्रतीक्षा करें। निर्देश आपको बताएंगे कि आपको कब तक प्रतीक्षा करने की आवश्यकता है।
  • बोतल पर रंग चार्ट के बगल में परीक्षण पट्टी पकड़ो। अपनी पट्टी पर रंग को बोतल पर रंग से मिलाएं। बोतल पर रंग आपको आपके मूत्र में कीटोन्स की मात्रा बताएगा। आपके मूत्र में कीटोन्स की मात्रा नकारात्मक, ट्रेस, छोटी, मध्यम या बड़ी हो सकती है।
  • शिशुओं में इसके परीक्षण के लिए यह प्रक्रिया अपनाई जाती है। 

ब्लड टेस्ट कैसे किया जाता है?

ब्लड टेस्ट के लिए अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से पूछें कि रक्त कीटोन के लिए परीक्षण करने वाला मीटर कहां से खरीदें। यह मीटर आपके रक्त शर्करा के स्तर की जांच करने के लिए उपयोग किए जाने वाले समान है। आपका चिकित्सक आपको सिखाएगा कि इस मीटर का उपयोग कैसे किया जाता है। अपने रक्त का परीक्षण करने के लिए एक मीटर का उपयोग इस प्रकार कर सकते हैं।

और पढ़ें Diabetes insipidus: डायबिटीज इंसिपिडस क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

  • मीटर द्वारा यह परीक्षण करने के लिए उसपर दिए गए निर्देशों का पालन करें। 
  • अब सबसे पहले अपने उंगली को स्प्रिट से साफ कर लें।
  • अपनी उंगली को 30 सेकेंड के लिए सूखने दें।
  • अपनी उंगली को चुभाने के लिए एक लैंसेट का उपयोग करें। 
  • धीरे से अपनी उंगली पर लैंसेट  को चुभाएं ताकि यह खून बह सके।
  • रक्त की बूंद के लिए परीक्षण पट्टी को रक्त पर स्पर्श करें। 
  • जब मीटर पर पर्याप्त रक्त होगा तो मीटर बीप करेगा।
  • मीटर आपको अपने रक्त केटोन स्तर को दिखाएगा।

रिकवरी

टेस्ट का रिजल्ट

एक असामान्य परिणाम का मतलब है कि आपके मूत्र में कीटोन्स हैं। परिणाम आमतौर पर छोटे, मध्यम या बड़े के रूप में होते हैं। इससे आपको पता चलेगा की मेरे परिणामों का क्या मतलब है?

मूत्र परीक्षण से पता चलेगा कि आपके पास क्या है।

  • कोई कीटोन नहीं
  • कीटोन की ट्रेस मात्रा
  • कीटोन का मध्यम स्तर
  • कीटोन की बड़ी मात्रा

और पढ़ें: Diabetic nephropathy: डायबिटिक नेफ्रोपैथी क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और इलाज

रक्त परीक्षण के परिणाम (LET ME KNOW THE REFERENCE)

  • 0.6 से कम = सामान्य
  • 0.6 – 1.0 = थोड़ा अधिक
  • 1.0 – 3.0 = मध्यम रूप से उच्च
  • 3.0 से अधिक = बहुत अधिक

किसी चार्ट में अपने परिणाम लिखें। फिर आप समय के साथ अपने स्तर को ट्रैक कर सकते हैं। थोड़ा उच्च स्तर का मतलब हो सकता है कि कीटोन आपके शरीर में बनना शुरू हो गए हैं। 

और पढ़ें: डायबिटिक फुट के प्रकार और देखभाल के बारे में जानें विस्तार से

एक असामान्य परिणाम इसके कारण भी हो सकता है

और पढ़ें: Quiz : डायबिटीज के पेशेंट को अपने आहार में क्या शामिल करना चाहिए और क्या नहीं?

क्या करने से ब्लड और मूत्र में कीटोन के उत्पादन को रोक सकते हैं?

अपने शरीर को कीटोन बनाने से रोकने के लिए अपने रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित रखना चाहिए। अपने रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने के लिए ये निम्न तरह के कार्य कर सकते हैं। यहां दिए गए निर्देश के अनुसार अपने रक्त शर्करा के स्तर की निगरानी कर सकते हैं।

  • अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता को उच्च या निम्न स्तर की रिपोर्ट करें। 
  • आपके ब्लड शुगर का स्तर अधिक होने पर आपको सामान्य से अधिक इंसुलिन की आवश्यकता हो सकती है।
  • उच्च रक्त शर्करा के स्तर का प्रारंभिक उपचार आपके शरीर को कीटोन बनाने से रोक सकता है।
  • निर्देशित के रूप में इंसुलिन और मधुमेह की दवाएं लें। 
  • इंसुलिन या मधुमेह की दवा की एक भी खुराक को न छोड़ें।
  • डॉक्टर द्वारा बताए गए अपने भोजन योजना का सही से पालन करें। 

और पढ़ें :जानें क्या है डायबिटिक न्यूरोपैथी, आखिर क्यों होती है यह बीमारी?

  • आपको क्या खाना चाहिए, इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए अपने स्वास्थ्य सेवा प्रदाता से पूछें। 
  • आपको अपने भोजन की योजना बनाने में मदद करने के लिए एक आहार विशेषज्ञ के साथ परामर्श करना चाहिए।
  • बीमार दिनों के लिए निर्देशों का पालन करें। 
  • जब आप बीमार होते हैं तो आपके रक्त में शर्करा का स्तर बढ़ सकता है। 
  • जब आप बीमार हों, तो अपनी मधुमेह की दवा में बदलाव करें।

ऊपर दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं है। इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें।

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 23/08/2020

advertisement iconadvertisement

Was this article helpful?

advertisement iconadvertisement
advertisement iconadvertisement