कॉस्मेटिक सर्जरी (Cosmetic Surgery) क्या है?
कॉस्मेटिक सर्जरी (Cosmetic Surgery) एक तरह की प्लास्टिक सर्जरी है जिसकी मदद से आप मनचाही काया पा सकते हैं। अगर आप अपने चेहरे या पर्सनैलिटी में कोई भी बदलाव चाहते हैं तो इस सर्जरी से आपको जरूर लाभ मिलेगा। कॉस्मेटिक सर्जरी आमतौर से लुक्स में बदलाव लाने के लिए करवाई जाती है। अगर आप अपने शरीर के किसी भी भाग से पूरी तरह से संतुष्ट नहीं है तो आप कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से अपनी मनचाही काया पा सकते हैं। एस्थेटिक अपील को बढ़ाने के लिए, शरीर के असंतुलित भागों को ठीक करने के लिए या फिर किसी निशान को हटाने के लिए भी कॉस्मेटिक सर्जरी का इस्तेमाल भी किया जा सकता है।
और पढ़ें : ग्लोइंग त्वचा पाने के लिए अपनाएं ये 6 घरेलू उपाय
कुछ आम सर्जरी जो कॉस्मेटिक सर्जरी के अंतर्गत आती हैं वे ये हैं :
ब्रेस्ट इनहैंसमेंट (Breast Enhancement)
1. ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन (Breast Augmentation) :
ये भी कॉस्मेटिक सर्जरी का हिस्सा है। आपने कई एक्ट्रेस के बारे में पढ़ा होगा या सुना होगा कि उन्होंने अपनी ब्रेस्ट सर्जरी कराई है। इसी को ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन कहा जाता है। आखिर क्यों महिलाओं को ब्रेस्ट ऑग्मेंटेशन की जरूरत पड़ती है, इस बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं, जानिए विस्तार से :
- कई महिलाएं ये सर्जरी ब्रेस्ट साइज को बदलवाने के लिए करवाती हैं जिससे उनके शरीर को और अच्छा शेप मिल सके और वे अधिक आकर्षक लगें। हालांकि, इस सर्जरी को करवाने के बहुत से और कारण भी हो सकते हैं जैसे कि :
प्रेग्नेंसी के बाद शरीर का सही आकार दोबारा पाना। ऐसे में महिलाएं इस सर्जरी का सहारा लेती हैं।
- अगर किसी महिला की ब्रेस्ट में किसी तरह की इंजरी हो जाती है, तो भी वो इस सर्जरी का सहारा ले सकती हैं।
और पढ़ें : LFT: जानें क्या है लिवर फंक्शन टेस्ट?
2.फेशियल कौन्टोरिंग (Facial Contouring)
- ब्लेफेरोप्लास्टी (Blepharoplasty)
- राइनोप्लास्टी (Rhinoplasty)
- ऑटोप्लास्टी (Otoplasty)
- राइटिडेक्टमी (Rhytidectomy)
- ब्रो लिफ्ट (Brow Lift)
- चीन ऑग्मेंटेशन (Chin Augmentation)
ये भी कॉस्मेटिक सर्जरी का हिस्सा है। फेशियल कौन्टोरिंग का अर्थ है चेहरे के हिस्सों में बदलाव करवाना। इस सर्जरी के अंतर्गत भी कई प्रकार आ सकते हैं जैसे कि :
- राइनोप्लास्टी (Rhinoplasty):
नाक हमारे शरीर का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है अगर आप अपनी नाक के आकार या साइज से संतुष्ट नहीं है तो इस सर्जरी की मदद से आप अपनी नाक का साइज या आकार अपने अनुसार करवा सकते हैं। इस सर्जरी का सहारा लेकर कई एक्ट्रेस ने भी अपनी पसंद की शेप की नाक पाई है।
और पढ़ें : स्किन पॉलिशिंग के बारे में क्या नहीं जानते आप? इससे ऐसे त्वचा निखारें
[mc4wp_form id=’183492″]
फेशियल रिजुविनेशन (Facial Rejuvenation)
फेसलिफ्ट :
ये भी कॉस्मेटिक सर्जरी का हिस्सा है। अक्सर बढ़ती उम्र की वजह से आपके चेहरे की कुछ मांसपेशियां कमजोर पड़ सकती हैं। चेहरे की सभी मांसपेशियों को स्थिर रखने के लिए और टिशूज को टाइट रखने के लिए आप ये सर्जरी करवा सकते हैं। ये सर्जरी करवाने से आपकी त्वचा लम्बे समय तक टाइट रहेगी और आप जवान लगेंगे। कई बार समय से पहले बूढ़ा दिखना आपके करियर और संबंधों पर हानिकारक प्रभाव डाल सकता है। ऐसी स्थिति में आपको फेसलिफ्ट सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है। इस सर्जरी को कई स्टार्स ने करवाया है और स्किन के ढीलेपन को दूर किया है।
इन स्थितियों में भी आप फेस लिफ्ट सर्जरी करवा सकते हैं :
- अगर आपके गले की त्वचा ढीली हो रही है जिसे छुपाने के लिए आप स्कार्फ या नेकलेस जैसी वस्तुओं का सहारा ले रहे हैं।
- अगर आप अपने आप को देखकर अपनी उम्र से ज्यादा बूढ़ा महसूस कर रहें हैं उस स्थिति में भी आप इस सर्जरी से अपनी काया में बदलाव ला सकते हैं।
बॉडी कौन्टोरिंग (Body Contouring)
बट ऑग्मेंटेशन सर्जरी भी एक प्रकार की कॉस्मेटिक सर्जरी है। इस सर्जरी से लोग अपने बट में ये बदलाव कर सकते हैं :
- बट के आकार को बढ़ाने के लिए जिससे कि शरीर को अच्छा और आकर्षक बनाया जा सके।
- आपके शरीर में संतुलन को बनाए रखने के लिए भी बट सर्जरी करवाई जा सकती है।
- अपने शरीर को अधिक सुंदर और आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए भी ये सर्जरी करवाई जा सकती है।
और पढ़ें : बच्चों की रूखी त्वचा से निजात दिला सकता है ओटमील बाथ
टमी टक सर्जरी (Tummy Tuck Surgery) :
ये भी कॉस्मेटिक सर्जरी का हिस्सा है। टमी टक का अर्थ है बाहर आते हुए पेट को अंदर की तरफ करना। कई बार बहुत से कारणों की वजह से आपके पेट का मांस बाहर की तरफ आ जाता है, जिसकी वजह से आपके शारीरिक पोस्चर पर प्रभाव पड़ सकते हैं। अगर आप स्लिम दिखना चाहते हैं और टोंड बॉडी पाना चाहते हैं तो आप ये सर्जरी करवा सकते हैं।
ये प्रोसीजर एब्डोमेन यानी पेट के नीचे की मांसपेशियों को टाइट करने के लिए की जाती है, जिससे पेट का अधिकतर मांस अंदर चली जाए। खासकर प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े हुए वजन की वजह से पेट के बाहर आते हुए हिस्से को अंदर करने के लिए भी बॉडी कौन्टोरिंग सर्जरी के इस प्रारूप का सहारा लिया जा सकता है।
कुछ आम परिस्थितियां जिसमें आपको इस सर्जरी को करवाने के बारे में सोचना चाहिए वे ये हैं :
- अगर बहुत अधिक डायटिंग करने के बाद आपका वजन कम हो गया है लेकिन पेट का मांस अभी भी बाहर आ रहा है।
- इसके अलावा गर्भावस्था की वजह से बढ़े हुए पेट के मांस को अंदर करने के लिए भी आप टमी टक सर्जरी करवा सकते हैं।
और पढ़ें : स्किन केयर की चिंता इन्हें भी होती है, पढ़ें पुरुष त्वचा की देखभाल से जुड़े फैक्ट्स
त्वचा को दोबारा जगह पर लाना (Skin Resurfacing) :
ये भी कॉस्मेटिक सर्जरी का हिस्सा है। कई बार त्वचा की ऊपरी सतह पर डेड सेल इकट्ठी हो जाती हैं जिसकी वजह से आपकी त्वचा थकी हुई दिखाई देगी। इस सर्जरी की मदद से डॉक्टर आपकी चेहरे की ऊपरी सतह को हटाकर अंदर की सेल्स को बाहर लाते हैं जिससे कि आप जवान और स्वस्थ त्वचा पा सकें। अगर आपके त्वचा पर पैचेस हैं या फिर अनचाहे निशान हैं तो भी इस सर्जरी की मदद से आप नै और स्वस्थ त्वचा दोबारा पा सकते हैं।
स्किन रीसर्फेसिंग (Skin Resurfacing) इन तरीकों से की जा सकती है :
- लेजर स्किन रीसर्फेसिंग (Laser Skin Resurfacing)
- केमिकल पील्स (Chemical Peels)
- माइक्रोडर्माब्रेशन (Microdermabrasion)
- माइक्रोनीडलिंग (Microneedling)
- फोटोरेजुवेनशन (Photorejuvenation)
त्वचा की रिसर्फेसिंग (Skin Resurfacing) के क्या फायदे हो सकते हैं :
- चेहरे की झुर्रियां गायब हो जाएंगी।
- चेहरे की त्वचा पर होने वाले भूरे स्पॉट्स और जलन से राहत मिल जाएगी।
- कोलेजन का बनना बढ़ जाता है।
- एक्ने और निशानों से मुक्ति।
- चेहरे और शरीर के ऊपर से बाल गायब हो जाएंगे।
इन सभी कॉस्मेटिक सर्जरी की मदद से आप अपने शरीर या चेहरे में मनचाहे बदलाव करवा सकते हैं और अपनी काया को और अधिक आकर्षक बना सकते हैं।
अगर आपको किसी भी तरह की समस्या हो तो आप अपने सर्जन से जरूर पूछ लें।
[embed-health-tool-bmi]