backup og meta

ब्रा फीटिंग गाइड : जो हर लड़की को जानना है जरूरी

ब्रा फीटिंग गाइड : जो हर लड़की को जानना है जरूरी

ब्रा महिलाओं के कपड़ों का एक महत्वपूर्ण अंग है। हर कपड़े के लिए एक अलग ही ब्रा होती है। टी-शर्ट के लिए अलग ब्रा, ब्लाउज के लिए अलग ब्रा और बैकलेस या ऑफ शोल्डर ड्रेस के लिए अलग ब्रा। कपड़ों की स्टाइल के साथ-साथ ब्रा की स्टाइल भी बदलती है। वहीं, कई बार लड़कियां अपने ब्रेस्ट साइज के हिसाब से सही ब्रा फीटिंग ना मिलने से भी परेशान होती है। कुछ लड़कियों की ब्रेस्ट साइज सामान्य से बड़ी होती है, ऐसे में उन्हें अपने साइज की ब्रा को ढूंढना बहुत मुश्किल हो जाता है। इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे ब्रा फीटिंग गाइड के बारे में जिसमें आप जानेंगे कि सही साइज की ब्रा को कैसे चुन सकते हैं? इसके साथ ही ब्रा की फीटिंग के टिप्स भी जानेंगे।

यह भी पढ़ें : क्या आप जानते हैं? दुनिया की सबसे महंगी ब्रा के बारे में?

ब्रा की फीटिंग की सही माप कैसे लें?

ब्रा न पहनना

क्या आपको पता है कि 80 फीसदी भारतीय महिलाएं आज भी गलत साइज और फीटिंग की ब्रा पहनती हैं। लेकिन ये भी कोई नियम नहीं है कि सभी स्टाइल की ब्रा भी एक ही साइज की आए। इसलिए आपको हर ब्रा की साइज को उसकी स्टाइल से समझना होगा। इसके लिए आपको ब्रा फीटिंग की सही माप करने आनी चाहिए। लेकिन इससे पहले आपको जानना होगा कि ब्रा में कौन सी चीजों का क्या काम है और क्या वे सही तरीके से आपके ब्रेस्ट के लिए काम कर रही हैं :

स्ट्रैप्स (Straps)

स्ट्रैप्स ब्रा में कंधे पर पाई जाने वाली पट्टी को कहते हैं। यह स्ट्रैप्स ब्रेस्ट को लिफ्ट करने में मदद करता है। जब आप अपने हाथों को चारों ओर गोलाई में घुमाते हैं तो आपके ब्रेस्ट ऊपर आ जा रहे हैं या वह लटके से महसूस हो रहे हैं तो आपके ब्रा की साइज गलत हो सकती है। इसके लिए आपको स्ट्रैप्स को पहले एडजस्ट करें या फिर छोटे कप साइज की ब्रा खरीदें। अगर ब्रा की स्ट्रैप्स कंधे के अंदर धंसी हुई लग रही है या कंधे पर काफी टाइट लग रही है या ब्रेस्ट के ऊपरी हिस्से अलग हो जा रहे हैं तो आपको बड़े कप साइज के ब्रा की जरूरत है। 

कप्स (Cups)

ब्रा में ब्रेस्ट पर जो भाग होता है, उसे कप्स कहते हैं। ये स्तनों को पूरी तरह से ढक कर सही आकार देता है। जब आप ब्रा की सही फीटिंग के बारे में जानें तो कप साइज पर विशेष ध्यान दें। खड़ी हो जाएं और आगे की और कमर के सीध में झुकें। इसके बाद ब्रा पहनें, ताकि स्तन पूरी तरह से ब्रा कप्स में चला जाए। आप कपड़ों और बैंड के बाहर बिल्कुल भी ना रहे। इसके अलावा आपको ये भी ध्यान देना चाहिए कि कप टाइट हो और उसमें स्पेस ना बचा हो।

बैंड (Band)

स्तनों के नीचे जो पट्टी ब्रा में पाई जाती है उसे ही बैंड कहते हैं। उसमें पीछे लगे हुक के मदद से ही आप ब्रा को बंद करती हैं। हमेशा ब्रा को बंद करने के बाद आप उसमें दो उंगलियों को चौड़ाई से डालें अगर आसानी से उंगिलयां  घूम जा रही हैं तो ब्रा की साइज सही है। हमेशा याद रखें कि वक्त बीतने के साथ आपकी ब्रा ढीली होती जाती है। ऐसे में ब्रा को हमेशा पहले हुक पर पहन कर ही नापें। वहीं, अगर आपके ब्रा का बैंड पीछे की तरफ से ऊपर उठ जा रहा है तो आपको छोटे साइज के ब्रा की जरूरत है। 

सेंटर (Center)

ये ब्रा के बीच का यानी कि क्लिवेज के जस्ट नीचे का हिस्सा होता है। सभी ब्रा में ये ब्रेस्ट को नीचे से शेप देने और क्लिवेज को स्टिक होने से रोकने के लिए होता है। ब्रा की साइज मापते समय हमेशा ध्यान दें कि सेंटर आपके स्तनों को आपस में चिपकने ना दें और ना ही आपके स्तन की त्वचा में चुभे। 

यह भी पढ़ें : जिम जाते वक्त पहनने चाहिए कैसे कपड़े, क्या जानते हैं आप?

ब्रा में मौजूद सभी जरूरी चीजों के बारे में जानने के बाद अब आप निम्न स्टेप्स को अपना कर एक राइट ब्रा फीटिंग खुद के लिए चुन सकती हैं :

सबसे पहले आप बिना पैड वाली ब्रा पहनें या बिना ब्रा के भी मेजरमेंट कर सकते हैं। इसके बाद मिरर के सामने खड़ी हो जाएं और मेजरिंग टेप ले लें।

#1 बैंड की साइज मापें

ब्रा फीटिंग गाइड

  • मेजरिंग टेप को सीने के चारों तरफ बैंड वाले स्थान पर लपेटें। कोशिश करें कि ये ज्यादा टाइट ना हो।
  • फिर देखें कि आपके बैंड की साइज इंच या सेंटीमीटर में कितनी है। अगर वह किसी विषम संख्या में आती है परेशान ना हो। उदाहरण के तौर पर अगर आपके बैंड की साइड 33 या 33.5 इंच आती है तो ये 34 मानी जाएगी।
  • फिर इस नंबर को नोट कर लें।

#2 कप साइज को मापें

ब्रा फीटिंग गाइड

  • ब्रा फीटिंग के लिए कप साइज बहुत मायने रखती है। इसके लिए मेजरिंग टेप को ब्रेस्ट के सबसे उभरे हुए स्थान पर रखें।
  • कोशिश करें कि हमेशा निप्पल वाले स्थान से ही माप लें। इससे सही माप मिलने में मदद मिलेगी। 
  • मेजरिंग टेप से ब्रेस्ट को मापें और जो भी नंबर आए उसे नोट कर लें। 

#3 कैल्क्यूलेट करें

बैंड और कप की साइज नापने के बाद आप प्राप्त नंबरों को कैल्क्यूलेट करें। उसके कैल्क्यूलेट करने का तरीका है कि पहले बैंड की साइज लें। अगर नाप सम (Even) है तो उसमें चार इंच जोड़ें और अगर विसम (Odd) है तो उसमें पांच इंच जोड़ें। उदाहरण के तौर पर अगर आपके बैंड की नाप 30 है तो 30+4=34 या अगर 31 है तो 31+5=36 होगा। अब कप की नाप को लें। अगर आपके कप की नाप 37 है तो उसमें से बैंड की नाप को घटा दें। जैसे- 37-34=3 इंच इसका मतलब है कि आपके ब्रा की साइज 34C होगी। अगर कप में से बैंड घटाने पर निम्न गिनती आती हैं तो आपकी कप साइज ये हो सकती है :

  • 1 A
  • 2 B
  • 3 C
  • 4 D
  • 5 E या DD
  • 6 F या EE

इस तरह से आप अपने लिए परफेक्ट ब्रा फीटिंग को खुद ही कैल्क्यूलेट कर सकती हैं। 

यह भी पढ़ें : स्तनपान के दौरान ब्रा कैसी पहननी चाहिए?

ब्रा फीटिंग टिप्स अपनाएं और लगें परफेक्ट

ब्रा फीटिंग टिप्स के मदद से आप अपने लिए परफेक्ट ब्रा चुन सकती हैं। ब्रा फीटिंग टिप्स निम्न हैं :

  • अगर आप अपने बैंड का साइज बढ़ाती है तो कप की साइज कम होगी। उदाहरण के लिए अगर आप 32D की ब्रा पहनती हैं, अगर आपको 34 बैंड साइज की ब्रा पहननी हो तो आपकी साइज 34C हो जाएगी। इसे सिस्टर साइज कहते हैं। 
  • अगर आप स्ट्रैपलेस ब्रा ले रही हैं तो आप अपनी साइज के हिसाब से ही कप का चुनाव करें। ज्यादातर लोग सोचते हैं कि थोड़ा टाइट कप साइज लेने से ब्रा को बार-बार एडजस्ट नहीं करना होगा। इससे ब्रा फीटिंग गड़बड़ हो सकती है। अगर आप ऐसा करेंगी तो ब्रेस्ट की मसल्स बाहर की तरफ निकल सकती हैं। ऐसे में आप सिलिकॉन टेप से ब्रा को ब्रेस्ट पर टक कर सकती हैं या फिर ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप की ब्रा पहन सकती हैं। 
  • ब्रा को धुलने के बाद निचोड़े नहीं, इससे आपके ब्रा फीटिंग गड़बड़ हो सकती है।
  • ब्रा को ज्यादा खींच या तान कर ना पहनें, इससे ब्रा फीटिंग जल्दी लूज हो सकती हैं। 
  • हमेशा ब्रा को पहले हुक से बंद कर के पहनना शुरू करें। फिर जब धीरे-धीरे ब्रा ढीली होने लगे तो आप पहले से दूसरे हुक पर शिफ्ट हो सकती हैं। 

ब्रा फीटिंग टिप्स को अपना कर आप सही तरीके से अपने ब्रेस्ट और ब्रा दोनों का ध्यान रख सकती हैं। साथ ही ब्रा फीटिंग के लिए जो मेजरमेंट का तरीका बताया है, उससे आपको अपनी ब्रा फीटिंग ढूंढने में आसानी होगी। उम्मीद है कि आपको ब्रा फीटिंग गाइड बहुत पसंद आई होगी। ये आर्टिकल आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकता है। अधिक जानकारी के लिए आप अपने डॉक्टर और ड्रेस एक्सपर्ट की मदद ले सकते हैं। 

[mc4wp_form id=’183492″]

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई मेडिकल जानकारी नहीं दे रहा है। 

और पढ़ें :-

जानें नींद से जुड़े कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Sleep)

जानें मेडिटेशन से जुड़े रोचक तथ्य : एक ऐसा मेडिटेशन जो बेहतर बना सकता है सेक्स लाइफ

रक्त से जुड़े रोचक तथ्य

हैरान करने वाले हेल्थ से जुड़े Fun Facts

[embed-health-tool-ovulation]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

An investigation of the suitability of bra fit in women referred for reduction mammaplasty. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/12859918 Accessed on 18/5/2020

Optimising breast support in female patients through correct bra fit. A cross-sectional study. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/20451452 Accessed on 18/5/2020

Evaluation of professional bra fitting criteria for bra selection and fitting in the UK. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/22397508 Accessed on 18/5/2020

Finding the Right Bra https://www.hopkinsallchildrens.org/Patients-Families/Health-Library/HealthDocNew/Finding-the-Right-Bra?id=0 Accessed on 18/5/2020

Breasts and Bras https://www.hopkinsallchildrens.org/Patients-Families/Health-Library/HealthDocNew/Breasts-and-Bras Accessed on 18/5/2020

 

Current Version

09/10/2020

Shayali Rekha द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Sanket Pevekar


संबंधित पोस्ट

इंटरनेशनल विमेंस डे पर एक्सपर्ट से जानें हेल्दी विमेन की राइट डेफिनेशन के बारे में....

पेरिनियम पेन (Perineum Pain) महिलाओं को ही नहीं पुरुषों को भी कर सकता है प्रभावित!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Shayali Rekha द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/10/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement