नेशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इनफार्मेशन (NCBI) के अनुसार विश्वभर में 1.9 बिलियन वयस्क ओवर वेट की समस्या से परेशान हैं। इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है की 2.8 बिलियन लोगों की मौत की वजह बढ़ता वजन है। इसलिए भले ही आप कितने भी व्यस्त क्यों न हों लेकिन, इन सबके बीच वक्त निकाल कर अपनी सेहत पर ध्यान अवश्य दें। वजन को संतुलित रखने से कई बीमारियों जैसे दिल की बीमारी, हाई ब्लड प्रेशर, बढ़े हुए यूरिक एसिड की समस्या हो या अन्य कोई भी शारीरिक परेशानी या बीमारी आसानी से हो जाती है। आजकल ज्यादातर लोग बढ़ते वजन की समस्या से परेशान रहते हैं। वजन कम करने के लिए प्रायः लोग कम खाने लगते हैं या जिम जाना शुरू कर देते हैं। अगर आप जिम जाते हैं और वर्कआउट करते हैं तो नियमित रूप से वर्कआउट करें लेकिन, यह ध्यान रखें की वजन कम करने के लिए एक्सरसाइज के साथ-साथ आहार पर भी खास ध्यान देने की जरूरत है। फैट जैसे कई अन्य खाद्य पदार्थ हैं जिनका सेवन न के बराबर करना चाहिए। आज क्विज की मदद से जानेंगे की वजन संतुलित रखने के लिए क्या-क्या करना आवश्यक है।