मोटापा, यदि ये आपके साथ हो ले, तो इससे पीछा छुड़ाना आसान नहीं होता। मोटापा अपने साथ कई शारीरिक तकलीफों को साथ लेकर आता है, जो हमें परेशानी में डाल सकती हैं। इसलिए हमें एक हेल्दी वेट कैरी करने की जरूरत होती है। मोटापा भी कई तरह का हो सकता है, जहां कुछ शरीर में हो रहे हॉर्मोनल इम्बैलेंस के कारण होता है, तो कुछ लम्बे समय से चल रही बीमारियों के कारण। आज हम मोटापे के ऐसे ही प्रकार के बारे में बात करेंगे, जिसे मॉर्बिड ओबेसिटी (Morbid Obesity) यानी कि मॉर्बिड मोटापे के नाम से जाना जाता है। तो चलिए सबसे पहले जान लेते हैं कि मॉर्बिड ओबेसिटी (Morbid Obesity) होती क्या है।