यह वायरल इंफेक्शन (सामान्य सर्दी जुकाम और फ्लू) में कारगर नहीं है। हालांकि, आवश्यकता न रहने की स्थिति में किसी भी एंटीबायोटिक दवा का इस्तेमाल करने से भविष्य में उसकी प्रभाविकता पर असर डालता है। सामान्य भाषा में भविष्य में वो एंटीबायोटिक दवाइयां कार्य नहीं करती हैं।
और पढ़ें : पेंटाकाइंड डीएसआर क्या है? जानिए इसके उपयोग, डोज और सावधानियां
एमोक्सिसिलिन+क्लैवुलेनिक एसिड (Amoxicillin+clavulanic acid) का इस्तेमाल कैसे करना चाहिए?
इन दोनों दवाइयों का कॉम्बिनेशन टेबलेट, चबाने वाली गोलियों, देरी से रिलीज होने वाली गोलियां और लिक्विड फॉर्म में आती हैं। इनका सेवन मौखिक रूप से किया जा सकता है। चबाने वाली गोली और लिक्विड को आमतौर पर खाने के शुरुआत के हर आठवे घंटे में (दिन में तीन बार) लिया जाता है। इसके अतिरिक्त, इसे हर बाहर घंटे (दिन में दो बार) लिया जाता है।
देरी से रिलीज होने वाली होने वाली गोलियों का सेवन भोजन के साथ या स्नैक्स के साथ हर बाहर घंटे (दिन में दो बार) लिया जाता है। इसके डोज को ध्यान रखने के लिए प्रतिदिन समान समय पर इस दवा को लें। इसके अलावा, दवा के पैकेज पर मुद्रित दिशा निर्देशों को सावधानी पूर्वक पढ़ें। यदि आपको कोई बात समझ नहीं आती है तो इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें। एमोक्सिसिलिन+क्लैवुलेनिक एसिड को डॉक्टर की सलाह के अनुसार लें। डॉक्टर के सुझाए गए डोज से कम या ज्यादा या लंबी अवधि तक इसका सेवन न करें।
एमोक्सिसिलिन+क्लैवुलेनिक एसिड (Amoxicillin+clavulanic acid) को कैसे स्टोर करना चाहिए?
एमोक्सिसिलिन+क्लैवुलेनिक एसिड को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको एमोक्सिसिलिन+क्लैवुलेनिक एसिड को बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। एमोक्सिसिलिन+क्लैवुलेनिक एसिड के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है।