backup og meta

Bromhexine: ब्रोम्हेक्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

Bromhexine: ब्रोम्हेक्सिन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

परिचय

ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine) क्या है?

ब्रोम्हेक्सिन एक म्यूकोलाईटिक (Mucolytic Drug) दवा है, जिसका इस्तेमाल रेस्पिरेटरी से जुड़ी परेशानियों या अत्यधिक श्लेष्मा (म्यूकस) (Mucus) के इलाज में किया जाता है। सबसे पहले इसे 1961 में पेटेंट कराया गया था। बाजार में यह चिकित्सा इस्तेमाल के लिए 1966 में उतरी थी।

उपयोग

ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine) का इस्तेमाल किस लिए होता है?

ब्रोम्हेक्सिन एक म्यूकोलाईटिक दवा (Mucolytic Drug) है, जो मोटे म्यूकस को खत्म करती है और सांस लेने में आने वाली समस्याओं में राहत प्रदान करती हैं। ब्रोम्हेक्सिन रेस्पिरेटरी पैसेज से म्यूकस को निकालकर उसे ढीला करती है। ब्रोम्हेक्सिन मोटे म्यूकस को पतला करती है, जिससे यह खांसी के जरिए आसानी से बाहर आ सके।

मैं ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine) का कैसे इस्तेमाल करूं?

ब्रोम्हेक्सिन को डॉक्टर के निर्देश के मुताबिक इस्तेमाल करें। इस दवा की खुराक आपके स्वास्थ्य की स्थिति और इलाज के प्रति आप कितने संवेदनशील हैं, इस बात पर निर्भर करती है। इस दवा के साइड इफेक्ट्स को कम करने के लिए अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट की सलाह के अनुसार ही इसका सेवन करें।

और पढ़ेंः Vitamin H : विटामिन एच क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

मैं ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine) को कैसे स्टोर करूं?

ब्रोम्हेक्सिन को स्टोर करने का सबसे बेहतर तरीका है इसे कमरे के तापमान पर रखना। इसे सूर्य की सीधी किरणों और नमी से दूर रखें। दवा को खराब होने से बचाने के लिए आपको बाथरूम या फ्रीजर में नहीं रखना है। ब्रोम्हेक्सिन के अलग-अलग ब्रांड्स को अलग तरीकों से स्टोर किया जाता है। इसे रखने से पहले सबसे बेहतर होगा कि आप दवा के पैकेज पर छपे निर्देशों को पढ़ लें या फार्मासिस्ट से पूछें। सुरक्षा की दृष्टि से सभी दवाइयों को अपने बच्चों और पेट्स से दूर रखें। जब तक कहा ना जाए तब तक सुरक्षा की दृष्टि से आपको ब्रोम्हेक्सिन को टॉयलेट या नाली में नहीं बहाना है। आवश्यकता ना रहने या एक्सपायरी की स्थिति में दवा का समुचित तरीके से निस्तारण जरूरी है। सुरक्षित तरीके से इसका निस्तारण करने के लिए अपने फार्मासिस्ट से सलाह लें।

और पढ़ें: इन घरेलू उपायों से करें प्रेग्नेंसी में होने वाले एनीमिया का इलाज

[mc4wp_form id=’183492″]

सावधानियां और चेतावनी

ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine) का इस्तेमाल करने से पहले मुझे क्या पता होना चाहिए?

निम्नलिखित परिस्थितियों में ब्रोम्हेक्सिन का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें:

  • यदि आप प्रेग्नेंट या ब्रेस्टफीडिंग करा रही हैं। दोनों ही स्थितियों में सिर्फ डॉक्टर की सलाह पर ही दवा खानी चाहिए।
  • यदि आप अन्य दवाइयां ले रही हैं। इसमें डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई दवाइयां शामिल हैं, जो मार्केट में बिना डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के खरीद के लिए उपलब्ध हैं।
  • यदि आपको ब्रोम्हेक्सिन के किसी पदार्थ या अन्य दवा या औषधि से एलर्जी है।
  • यदि आपको कोई बीमारी, डिसऑर्डर या कोई अन्य मेडिकल कंडिशन है।

ब्रोम्हेक्सिन का इस्तेमाल करने से पहले इसके खतरों की तुलना इसके फायदों से जरूर की जानी चाहिए। इसकी अधिक जानकारी के लिए अपने फार्मासिस्ट या डॉक्टर से सलाह लें।

और पढ़ें: Pernicious anemia: पारनिसियस एनीमिया क्या है?

विशेष सावधानियां और चेतावनी

प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग: गर्भावस्था और स्तनपान में ब्रोहेक्सिन का सेवन करना असुरक्षित हो सकता है। सुरक्षा के लिहाज से दोनों ही परिस्थितियों में इसका करने से बचें।

गुर्दे और लिवर की समस्या: यदि आपको गुर्दे और लिवर से संबंधित समस्या है तो इसका सेवन न करें।

अगर नीचे बताई गई समस्याएं हैं, तो मेडिकल सलाह लेनी जरूरी है –

और पढ़ें: क्या हेपेटाइटिस से होता है सिरोसिस या लिवर कैंसर?

साइड इफेक्ट्स

ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine) से मुझे क्या साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

ब्रोम्हेक्सिन से निम्नलिखित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं:

हालांकि, हर व्यक्ति को उपरोक्त साइड इफेक्ट्स का अनुभव नहीं होता है। ऊपर बताए गए साइड इफेक्ट्स के अलावा भी ब्रोम्हेक्सिन के कुछ साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं, जिन्हें ऊपर सूचीबद्ध नहीं किया गया है। यदि आप इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर चिंतित हैं तो अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

रिएक्शन

ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine) किन दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है?

ब्रोम्हेक्सिन अन्य दवाइयों के साथ रिएक्शन कर सकती है, जिनका आप मौजूदा समय में सेवन कर रहे हैं। इससे दवा का कार्य करने का तरीका परिवर्तित हो सकता है या गंभीर साइड इफेक्ट्स की संभावना बढ़ सकती है। इसके साइड इफेक्ट्स से बचने के लिए उन सभी दवाइयों की एक लिस्ट बनाएं, जिनका आप सेवन कर रहे हैं। इस लिस्ट में डॉक्टर की लिखी हुई और गैर लिखी हुई हर्बल दवाइयां भी शामिल हैं, जो बिना डॉक्टर की सलाह पर बाजार में खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इस लिस्ट को अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट के साथ साझा करें। सुरक्षा के लिहाज से बिना डॉक्टर की मंजूरी के किसी भी दवा का सेवन शुरू या बंद या डोज में बदलाव न करें।

और पढ़ेंः Tonact Tablet : टोनैक्ट टैबलेट क्या है? जानिए इसके उपयोग और साइड इफेक्ट्स

ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine) का हेल्थ पर क्या असर पड़ सकता है?

ब्रोम्हेक्सिन आपकी मौजूदा हेल्थ को प्रभावित कर सकती है। इससे आपकी हालत बदतर या दवा का कार्य करने का तरीका बदल सकता है। इस स्थिति से बचने के लिए अपने मौजूदा स्वास्थ्य के बारे में हमेशा अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट को सूचित करें।

निम्नलिखित हेल्थ कंडिशन के साथ यह दवा रिएक्शन कर सकती है:

  • एलर्जी की समस्या

डोसेज

उपरोक्त जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं हो सकती। इसका इस्तेमाल करने से पहले हमेशा अपने डॉक्टर या फार्मासिस्ट से सलाह लें।

ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine) का सामान्य डोज क्या है?

ब्रोम्हेक्सिन की टैबलेट का डोज

  • खाना खाने के बाद पर्याप्त पानी के साथ दिन में तीन बार ब्रोम्हेक्सिन की एक टैबलेट का सेवन करना।

ब्रोम्हेक्सिन लिक्विड

  • दिन में दो से चार बार ब्रोम्हेक्सिन लिक्विड लेने की सलाह दी गई है।
  • एडल्ट 12 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों के लिए डोज: दिन में तीन बार 10mL लिया जा सकता है।
  • 6-12 वर्ष के बच्चों के लिए दिन में तीन बार 5mL
  • 2-5 वर्ष के बच्चों के लिए दिन में तीन बार ​2.5 mL

ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine) किन रूपों में आती है?

ब्रोम्हेक्सिन निम्नलिखित रूपों में उपलब्ध है:

  • टैबलेट
  • लिक्विड

ओवरडोज या आपात स्थिति में मुझे क्या करना चाहिए?

आपात या ओवरडोज की स्थिति में तुरंत अपने नजदीकी डॉक्टर या आपातकालीन सेवा से संपर्क करें।

ब्रोम्हेक्सिन (Bromhexine) का डोज मिस हो जाए तो क्या करूं?

ब्रोम्हेक्सिन का डोज मिस हो जाता है तो जल्द से जल्द इसे लें। हालांकि, यदि आपका अगली खुराक का समय नजदीक आ गया है तो भूले हुए डोज को न खाएं। पहले से तय नियमित डोज को लें। एक बार में दो खुराक न खाएं।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Accessed 19 Dec, 2019

https://www.webmd.com/drugs/2/drug-7256/bromhexine-hcl-bulk/details

https://www.drugbank.ca/drugs/DB09019

https://pubchem.ncbi.nlm.nih.gov/compound/Bromhexine-hydrochloride

https://www.sciencedirect.com/topics/neuroscience/bromhexine

https://www.mims.com/malaysia/drug/info/bromhexine?mtype=generic

Current Version

30/07/2020

Sunil Kumar द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

Updated by: Ankita mishra


संबंधित पोस्ट

Vitamin O: विटामिन-ओ क्या है?

Vitamin B12 Deficiency: विटामिन बी 12 की कमी क्या है?


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. हेमाक्षी जत्तानी

डेंटिस्ट्री · Consultant Orthodontist


Sunil Kumar द्वारा लिखित · अपडेटेड 30/07/2020

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement