डायबिटीज और हाय कोलेस्ट्रॉल को मैनेज कैसे करें? (How to Manage Diabetes and High Cholesterol?)
यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनसे डायबिटीज और हाय कोलेस्ट्रॉल (Diabetes and high cholesterol) को मैनेज किया जा सकता है।
डायबिटीज और हाय कोलेस्ट्रॉल को मैनेज करने के लिए डायट (Diet to Manage Diabetes and High Cholesterol)

अगर कोई व्यक्ति डायबिटीज का मरीज है, तो वह ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए अपनी डायट में बदलाव तो कर ही चुका होगा। डायबिटिक मरीज कार्ब के इंटेक पर कंट्रोल करते हैं, लो ग्लाइसेमिक इंडेक्स वाले फूड्स का सेवन करते हैं और दिन भर में छोटे रेगुलर मील लेते हैं।
डायबिटीज के साथ हाय कोलेस्ट्रॉल होने पर भी यह डायट काम करेगी। बस इसमें थोड़ा सा मॉडिफिकेशन करना होगा। जिसमें अनहेल्दी फैट्स जैसे कि रेड मीट, फुल फैट डेयरी प्रोडक्ट्स को कम करना और हार्ट फ्रेंडली फैट्स जैसे कि लीन मीट्स, नट्स, फिश, ऑलिव ऑयल, फ्लैक्स सीड आदि को डायट में शामिल करें। साथ ही डायट में फायबर युक्त फूड्स को शामिल करें। यह एलडीएल कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करते हैं। जिसमें ओट्स, फल, बीन्स, सब्जियां और दालें शामिल हैं।
और पढ़ें: Cholesterol Injection: कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करने का इंजेक्शन कम करेगा हार्ट अटैक का खतरा
डायबिटीज और हाय कोलेस्ट्रॉल (Diabetes and High Cholesterol) को मैनेज करने के लिए खाने के बाद वॉक करें
डायबिटिक व्यक्ति यह बात अच्छी तरह से जानता है कि ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल में रखने के लिए एक्सरसाइज बेहद जरूरी है। इसी तरह हाय कोलेस्ट्रॉल को मैनेज करने में एक्सरसाइज का बढ़ा योगदान है। यह एचडीएल कोलेस्ट्रॉल के लेवल को बढ़ाने में मदद करती है जो हार्ट डिजीज से प्रोटेक्शन प्रदान करता है।