backup og meta

डायबिटीज में इचि हैंड्स : ये समस्या बन सकती है परेशानी का सबब!

डायबिटीज में इचि हैंड्स : ये समस्या बन सकती है परेशानी का सबब!

डायबिटीज में जब ब्लड शुगर लेवल हाय हो जाता है और आसानी से कंट्रोल में नहीं आता, तो हमारे शरीर पर इसका बुरा प्रभाव पड़ता है। यही वजह है कि  शरीर में अन्य समस्याएं पैदा होने लगती हैं। ऐसी स्थिति को डायबिटीज कॉम्प्लिकेशन का नाम दिया गया है। आज हम एक ऐसी ही डायबिटीज कॉम्प्लिकेशन (Diabetes complication) की बात करने जा रहे हैं, जो है डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes)। यह एक ऐसी समस्या है, जो व्यक्ति को परेशान कर सकती है। डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) यानी डायबिटीज के कारण हाथों में खुजली होना एक आम परेशानी मानी जाती है। लेकिन इस परेशानी को हल किया जा सकता है। कैसे? आइए जानते है इस आर्टिकल में। लेकिन इससे पहले जान लेते हैं डायबिटीज से जुड़ी यह जरूरी जानकारी।

और पढ़ें : Superfoods for Type 2 diabetes: टाइप 2 डायबिटीज के लिए सुपरफूड में शामिल कर सकते हैं ये 7 फूड्स!

क्यों होती है डायबिटीज (Diabetes) की समस्या?

डायबिटीज की दिक्कत तब होती है, जब आपके शरीर में ब्लड शुगर लेवल बढ़ जाता है। जब भी आप भोजन करते हैं, तो शरीर उसे शुगर में तोड़ देता है और शरीर की कोशिकाएं ऊर्जा के लिए इसका उपयोग करती हैं। इस उपयोग के लिए पैंक्रियाज को इंसुलिन (Insulin) का उत्पादन करने की जरूरत पड़ती है। जब आप मधुमेह के शिकार होते हैं, तो पैंक्रियाज या तो बेहद कम मात्रा में इंसुलिन पैदा करती है, या इंसुलिन पैदा करना बंद कर देती है। क्योंकि शरीर इसका प्रभावी ढंग से इस्तेमाल नहीं कर पाता, इसलिए व्यक्ति डायबिटीज (Diabetes) का शिकार हो जाता है। लेकिन डायबटीज की आहट उसके लक्षणों से पहचानी जा सकती है। इसका इसके लिए आपको कुछ लक्षणों पर ध्यान देने की जरूरत पड़ती है।

और पढ़ें : Impaired Glucose Tolerance: इम्पेयर्ड ग्लूकोज टॉलरेंस और टाइप 2 डायबिटीज के आपस में क्या है तालमेल?

क्या हैं डायबिटीज के लक्षण? (Symptoms of Diabetes)

डायबिटीज की समस्या में शरीर आपको कुछ सिम्टम्स देता है। यह सिम्टम्स यानी कि लक्षण आप को समझने होते हैं। डायबिटीज (Diabetes) के लक्षण इस प्रकार हो सकते हैं – 

  • बार-बार यूरिनेशन होना
  • बार-बार प्यास लगना
  • बहुत भूख लगना
  • अत्यधिक थकान
  • धुंधला दिखना
  • किसी चोट को ठीक होने में ज्यादा समय लगना
  • लगातार घटता वजन (टाइप1)
  • हाथ / पैर में झुनझुनी या दर्द (टाइप 2)

यदि आप इन लक्षणों को महसूस करते हैं, तो आपको जल्द से जल्द अपना ब्लड शुगर लेवल मापने की जरूरत पड़ती है। इसलिए ऐसे लक्षण दिखाई देने पर आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। डॉक्टर जरूरी टेस्ट करने के बाद आपको डायबिटीज के लिए आवश्यक मेडिसिन प्रिसक्राइब कर सकते हैं। इन दवाइयों की मदद से आप जल्द से जल्द डायबिटीज (Diabetes) को कंट्रोल में ला सकते हैं। जैसा कि आपने जाना डायबिटीज की समस्या में कॉम्प्लिकेशन होना एक आम बात है, लेकिन इन कॉम्प्लिकेशन को मैनेज करना बेहद जरूरी माना जाता है। आइए अब जानते हैं डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) की समस्या को किस तरह ठीक किया जा सकता है।

और पढ़ें : डायबिटीज में फल को लेकर अगर हैं कंफ्यूज तो पढ़ें ये आर्टिकल

डायबिटीज में इचि हैंड्स : समस्या को समझना है जरूरी! (Itchy hands in diabetes)

डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes)

डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands) की समस्या व्यक्ति के लिए परेशानी का सबब बन सकती है, इससे व्यक्ति को न सिर्फ़ हाथों में खुजली, बल्कि जलन की समस्या भी हो सकती है। जब आपको डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) की समस्या हो, तो समझना चाहिए कि आपका शरीर समस्या के गंभीर हो जाने की ओर संकेत दे रहा है। यह क्रॉनिक स्किन कंडीशन की वजह से होता है। डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) की दिक्कत कई लोगों को होती हुई दिखाई देती है, जिसके लिए आपको जल्द से जल्द डॉक्टर की सलाह लेनी जरूरी मानी जाती है। वैसे तो डायबिटीज में इचि हैंड्स के कई कारण हो सकते हैं, जिसमें डायबिटीज (Diabetes) के साथ-साथ स्किन कंडिशन, एलर्जी (Allergies), रिऐक्शन, सोरायसिस, एग्जिमा जैसी कई समस्याएं हो सकती हैं। लेकिन आमतौर पर डायबिटीज में इचि हैंड्स का कारण कुछ और होता है। आइए जानते हैं क्यों डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) की समस्या आपको होती है।

डायबिटीज में इचि हैंड्स : क्यों होती है ये दिक्कत?

डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) की समस्या होना एक रेयर कंडीशन है। लेकिन यह किसी भी व्यक्ति को अपनी गिरफ्त में ले सकती है। डायबिटीज (Diabetes) की वजह से व्यक्ति के शरीर का ब्लड सरक्यूलेशन खराब हो जाता है। खराब ब्लड सरक्यूलेशन के कारण आपको डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) की समस्या हो सकती है। आमतौर पर डायबिटीज से ग्रसित व्यक्ति को खुजली की समस्या हाथों से ज्यादा पैरों में होती है, लेकिन यदि आपको डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) की समस्या हो रही है, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करके मेडिकेशन लेना चाहिए। आइए जानते हैं डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands) के क्या लक्षण दिखाई दे सकते हैं।

और पढ़ें: क्या मधुमेह रोगी चीनी की जगह खा सकते हैं शहद?

डायबिटीज में इचि हैंड्स : क्या हैं इसके लक्षण? (Symptoms of Itchy hands in diabetes)

वैसे तो आमतौर पर व्यक्ति के हाथों में खुजली की समस्या हो सकती है, लेकिन हर बार यह किसी क्रॉनिक कंडिशन की वजह से नहीं होता। यदि आप डायबिटिक हैं, तो आपको हाथों की खुजली की ओर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती हैं। क्योंकि डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) की समस्या होने पर आपको यह लक्षण दिखाई दे सकते हैं – 

  • हाथों में लालिमा और जलन
  • हाथों में सफेद चकत्ते
  • स्किन में दरारें पड़कर खून निकलना
  • त्वचा पर ब्लिस्टर्स
  • हाइव्स

यदि आप डायबिटीज (Diabetes) की समस्या में यह लक्षण देखते हैं, तो आपको तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। कई बार हाय ब्लड शुगर के कारण आपके शरीर पर बुरा प्रभाव पड़ता है, जिसकी वजह से ब्लड सरक्यूलेशन प्रभावित होता है और डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) की समस्या हो सकती है। ऐसी स्थिति में आपको जल्द से जल्द डॉक्टर के पास जाकर ट्रीटमेंट लेने की जरूरत पड़ती है। आइए अब जानते हैं डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) का क्या ट्रीटमेंट लिया जा सकता है।

और पढ़ें: मधुमेह की दवा मेटफॉर्मिन बन सकती है थायरॉइड की वजह

डायबिटीज में इचि हैंड्स : क्या हो सकता है इस समस्या का इलाज? (Treatment of Itchy hands in diabetes)

वैसे तो इचि हैंड्स (Itchy hands) की समस्या में व्यक्ति को दवाइयां भी दी जा सकती हैं, लेकिन डायबिटीज (Diabetes) की स्थिति को ठीक कर के भी इस समस्या से निपटा जा सकता है। आमतौर पर इचि हैंड्स की समस्या ड्राय स्किन, एलर्जी, सोरायसिस जैसी तकलीफों के कारण भी होती है, लेकिन जब आप डायबिटिक होते हैं, तो इसका सीधा कारण आपका हाय ब्लड शुगर लेवल माना जाता है। इसलिए जल्द से जल्द ब्लड ग्लूकोज लेवल की जांच कर के डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) की समस्या में मदद ली जा सकती है। डायबिटीज ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन करके इचि हैंड्स की समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।

हालांकि शुरुआती समय में डॉक्टर आपको खुजली में आराम दिलाने के लिए ऑइंटमेंट और मेडिसिन (Ointment and Medicine) दे सकते हैं, लेकिन लंबे समय तक इस समस्या से खुद को बचाने के लिए आपको अपना ब्लड शुगर लेवल मेंटेन करने की जरूरत पड़ती है। जब आप अपना ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रखते हैं, तो शरीर पर इसका बुरा प्रभाव नहीं पड़ता और डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) की समस्या में मदद मिलती है। इसके अलावा आप अपने खानपान में बदलाव, लाइफ़स्टाइल को बेहतर बनाकर और रोजाना एक्सरसाइज करके इस समस्या से छुटकारा पा सकते हैं। इस तरह डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands) की समस्या को सामान्य बनाए रखने के लिए मदद ली जा सकती है।

और पढ़ें: डायबिटीज और इरेक्टाइल डिसफंक्शन ,जानिए कैसे लायें सुधार

जब भी आपके हाथों में खुजली की समस्या हो, तो यह किसी क्रॉनिक डिजीज (Chronic disease) की तरफ इशारा करती है। लेकिन यदि आप डायबिटिक हैं, तो यह लक्षण डायबिटीज (Diabetes) की स्थिति के बिगड़ने का संकेत देते हैं। यदि आपका ब्लड शुगर लेवल सामान्य है और आपके हाथों में खुजली की समस्या है, तो जल्द से जल्द आपको अन्य स्किन समस्याओं पर भी ध्यान देने की जरूरत पड़ सकती है। कई बार डायबिटीज के साथ आपको अन्य समस्याओं के चलते हाथों में खुजली की दिक्कत हो सकती है, इसलिए डॉक्टर से संपर्क में बने रहें और डायबिटीज में इचि हैंड्स (Itchy hands in diabetes) के समस्या को ना बढ़ने दें।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Accessed on 22 Sep, 2021

https://www.diabetes.org/diabetes/complications/skin-complications

https://www.aad.org/public/diseases/a-z/diabetes-warning-signs

https://my.clevelandclinic.org/health/articles/12176-diabetes-skin-conditions

https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC4299750/

https://dermnetnz.org/topics/skin-problems-associated-with-diabetes-mellitus

https://www.diabetes.org/diabetes/treatment-care

https://www.dshs.texas.gov/txdiabetes/complications/

https://medlineplus.gov/diabeticfoot.html/

https://www.betterhealth.vic.gov.au/health/conditionsandtreatments/diabetes/

https://www.cdc.gov/diabetes/basics/symptoms.html

https://www.mayoclinic.org/diseases-conditions/diabetes/symptoms-causes/syc-20371444

 

Current Version

29/03/2022

Toshini Rathod द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड Sayali Chaudhari

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन में शामिल हो सकती हैं ये समस्याएं!

Diabetes: डायबिटीज रोग क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपाय


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

Sayali Chaudhari

फार्मेकोलॉजी · Hello Swasthya


Toshini Rathod द्वारा लिखित · अपडेटेड 29/03/2022

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement