backup og meta

टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन में शामिल हो सकती हैं ये समस्याएं!

टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन में शामिल हो सकती हैं ये समस्याएं!

अगर किसी को भी डायबिटीज डायग्नोज होती है, तो उसके मन में एक नहीं बल्कि हजारों सवाल आते हैं! खानपान को लेकर मन में शंका से लेकर शरीर के अन्य हिस्सों के लेकर चिंता होने लगती है। ये बात सच है कि डायबिटीज के कारण केवल ब्लड में शुगर का लेवल अनकंट्रोल्ड नहीं होता है बल्कि शरीर में के अन्य हिस्से भी इस बीमारी के कारण प्रभावित होते हैं। टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन (Long Term Complications of Diabetes Type 2) आपको परेशान कर सकते हैं। ये सिर से लेकर पैरों तक में बुरा असर डालती है। अगर समय रहते टाइप 2 डायबिटीज का ट्रीटमेंट न कराया जाए, तो शरीर में कई सीरियस इशू पैदा हो सकते हैं। डायबिटीज की लंबे समय तक की बीमारी गंभीर समस्याओं का कारण बन सकती है। टाइप 2 डायबिटीज के कारण पेशेंट को शॉर्ट टर्म कॉम्प्लीकेशंस के साथ ही लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशंस का भी सामना करना पड़ सकता है। आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन (Long Term Complications of Diabetes Type 2) के बारे में जानकारी देंगे।

और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज में विटामिन डी सप्लिमेंट्स के उपयोग से बच सकते हैं इन तकलीफों से

टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन (Long Term Complications of Diabetes Type 2)

हम सभी जानते हैं कि शरीर को ऊर्जा देने के लिए ग्लूकोज जरूरी होता है। शरीर में पर्याप्त मात्रा में जब ग्लूकोज पहुंच जाता है, तो शरीर इसे एनर्जी के तौर पर इस्तेमाल करता है। शरीर में इंसुलिन नामक हॉर्मोन पाया जाता है, जो ग्लूकोज को मात्रा को खून में नियंत्रित करता है। जब इंसुलिन कम मात्रा में बनने लगती है, तो शरीर में ग्लूकोज या शुगर ज्यादा बनने लगता है। इसी कारण से व्यक्ति को टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) का सामना करना पड़ता है। इंसुलिन (Insulin) अग्नाशय में बनता है । जब बॉडी सेल्स को इंसुलिन की जरूरत होती है, तो पैंक्रियाज (Pancreas) उन्हें इंसुलिन नहीं भेज पाता है और साथ ही काम भी बंद कर देता है। जब ये स्थिति पैदा होती है, तो इसे इंसुलिन रेजिस्टेंस के नाम से भी जाना जाता है।

टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 diabetes) की कंडिशन 40 साल से अधिक के लोगों में होने की संभावना अधिक होती है। जिन लोगों की लाइस्टाइल हेल्दी नहीं होती है या फिर जिन्हें मोटापे की समस्या (Obesity problem) होती है, उनमें भी टाइप 2 डायबिटीज की संभावना बनी रहती है। इस बीमारी के कारण पेशेंट को बार-बार भूख लगने के साथ ही प्यास ज्यादा लगती है। साथ ही यूरिन भी बार-बार पास होता है। दिनभर थकान का एहसास और स्किन में रैशेज या खुजली भी इस बीमारी के लक्षणों में शामिल है। कुछ लोगों को पैर में झुनझुनाहट का एहसास भी होता है। जानिए टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन (Long Term Complications of Diabetes Type 2) के बारे में।

और पढ़ें: टाइप 2 डायबिटीज में सल्फोनिल्युरिएस : डायबिटीज की इस दवा के बारे में जानते हैं आप?

टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन में शामिल है कार्डियोवैस्क्युलर डिजीजेस (Cardiovascular disease)

टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन

अगर ब्लड शुगर को मैनेज न किया जाए या फिर बीमारी का ट्रीटमेंट न कराया जाए, शरीर के विभिन्न ऑर्गन में बुरा प्रभाव पड़ता है। अनमैनेज्ड शुगर आर्टरीज को डैमेज करने का काम कर सकता है। डायबिटीज के कारण ट्राइग्लीसराइड के साथ ही एलडीएल कोलेस्ट्रॉल का लेवल भी बढ़ने लगता है, जो हार्ट हेल्थ के लिए खतरनाक होता है। कोलेस्ट्रॉल के बढ़ने के कारण आर्ट अटैक (Heart attack) का खतरा भी बढ़ जाता है। डायबिटीज पेशेंट को हाय ब्लड प्रेशर (High blood pressure) के साथ ही कोलेस्ट्रॉल के लेवल को भी मैनेज करना चाहिए। साथ ही वेट को मेंटेन रखना चाहिए। रोजाना एक्सरसाइज के साथ ही खाने में पौष्टिक आहार का सेवन आपको इन समस्याओं से बचाने का काम कर सकता है। आपको टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन (Long Term Complications of Diabetes Type 2) से संबंधित अधिक जानकारी डॉक्टर से लेनी चाहिए।

और पढ़ें: ओरल हायपोग्लाइसेमिक ड्रग्स: टाइप 2 डायबिटीज के ट्रीटमेंट में हैं उपयोगी, उपयोग का तरीका है आसान

टाइप 2 डायबिटीज के कारण स्ट्रोक (Stroke) की समस्या

टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन (Long Term Complications of Diabetes Type 2) में स्ट्रोक की समस्या भी शामिल है। ब्रेन में जब ब्लड क्लॉट ब्लड वैसल्स बंद कर देते हैं, तो स्ट्रोक की समस्या पैदा हो जाती है। अमेरिकन डायबिटीज एसोसिएशन (American Diabetes Association) की मानें, तो टाइप 2 डायबिटीज  (Type 2 diabetes) से पीड़ित पेशेंट में स्ट्रोक का खतरा 1.5 गुना बढ़ जाता है। हाय ब्लड प्रेशर, हार्ट डिजीज, हाय कोलेस्ट्रॉल, स्मोकिंग, मोटापा आदि भी स्ट्रोक का खतरा बढ़ा देता है।

और पढ़ें: जीएलपी-1 रिसेप्टर एगोनिस्ट, जो टाइप 2 डायबटीज पेशेंट को बचाते हैं बड़े कॉम्प्लीकेशंस से!

विजन प्रॉब्लम (Vision problems)

डायबिटीज के कारण आंखों की छोटी ब्लड वैसल्स को नुकसान पहुंचा है। ऐसे में आय कंडीशन जैसे कि ग्लूकॉमा (Glaucoma), मोतियाबिंद, डायबिटीज रेटिनोपैथी (Diabetic retinopathy) आदि समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर आपको डायबिटीज की बीमारी हुई है, तो आपको समय-समय पर आंखों की जांच करानी चाहिए। अगर आप आंखों की देखभाल नहीं करते हैं, तो रेटीना डैमेज होने का खतरा अधिक बढ़ जाता है। अधिक गंभीर स्थिति में आंखों की रोशनी हमेशा के लिए जा सकती है। अगर आपको देखने में किसी भी तरह की समस्या महसूस हो रही हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए। अगर समय पर आंखों की जांच करा ली जाए, तो आंखों की रोशनी को बचाया जा सकता है।

टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन में शामिल है फूट अल्सर (Foot ulcers)

टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन (Long Term Complications of Diabetes Type 2) में फूट अल्सर (Foot ulcers) भी बड़ी समस्या के रूप से सामने आ सकता है। ऐसा नर्व डैमेज (Nerve damage) हो जाने के कारण होता है। डायबिटीज के पेशेंट को फूट प्रॉब्लम का सामना करना पड़ता है। अगर समय पर अल्सर का ट्रीटमेंट नहीं कराया जाता है, तो ये गैंग्रीन ( Gangrene) का कारण भी बन सकता है। टाइप 2 डायबिटीज  (Type 2 diabetes के पेशेंट को अपने पैरों को साफ रखना चाहिए और साथ ही किसी भी चोट या फिर इंजुरी से बचाना चाहिए। पैरों में आरामदायक सॉक्स पहना भी बहुत जरूरी है ताकि पैर सुरक्षित रहें। अगर डायबिटीज पेशेंट को किसी भी समस्या का सामना करना पड़े, तो तुरंत डॉक्टर को जानकारी दें और ट्रीटमेंट कराएं।

और पढ़ें: एसजीएलटी2 इनहिबिटर्स टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट को दिलाते हैं इन परेशानियों से छुटाकारा!

गैस्ट्रोपरीसेस (Gastroparesis)

टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन (Long Term Complications of Diabetes Type 2) में गैस्ट्रोपरीसेस भी एक बड़ी समस्या है। अगर आपका ब्लड शुगर लेवल हमेशा ही हाय रहता है, तो ये वेगस नर्व को डैमेज करने का काम करता है। वेगस नर्व फूड के मूवमेंट को डायजेस्टिव ट्रेक्ट में कंट्रोल करने का काम करती है। इसे अन्य प्रकार की ऑटोनॉमिक न्यूरोपैथी (Autonomic neuropathy) भी कहते हैं। गैस्ट्रोपरीसेस (Gastroparesis) के कारण वेगस नर्व काम करना बंद कर देती है और इस कारण से स्टमक को खाली होने में अधिक समय लग सकता है। इसे डिलेट गैस्ट्रिक एम्पटींग (Delayed gastric emptying) के नाम से भी जाना जाता है। इस समस्या के कारण पेशेंट को वॉमिटिंग (Vomiting), हार्टबर्न, ब्लोटिंग (Bloating), भरेपन का एहसास, भूख की कमी, वेट लॉस आदि का एहसास होता है। अगर आपको भी ये समस्या महसूस हो, तो आपको डॉक्टर से तुरंत संपर्क करना चाहिए।

टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन : डायबिटीज के कारण किडनी डैमेज (Kidney damage)

अगर हाय ब्लड प्रेशर के साथ ही व्यक्ति को लंबे समय तक हाय ब्लड शुगर भी समस्या के कारण किडनी की समस्या हो जाती है। इस कारण से किडनी फिल्टर का काम सही से नहीं कर पाती है और वेस्ट फिल्टर नहीं हो पाता है। अगर आप अपनी हेल्थ को मेटेंन करना चाहते हैं, तो समय-समय पर ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर जरूर चेक कराएं। अगर आपकी किडनी संबंधित फैमिली हिस्ट्री है, तो आपको अधिक सावधान रहने की जरूरत है। अगर आपको वीकनेस के साथ ही सोने में समस्या महसूस हो रही है, तो बेहतर होगा कि आप डॉक्टर से जांच कराएं। ऐसा करने से आप किडनी को डैमेज (Kidney damage) होने से बचा सकते हैं।

दांतों में समस्या (Tooth decay)

डायबिटीज के कारण दांतों में भी समस्या पैदा हो सकती है। टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन (Long Term Complications of Diabetes Type 2) में दांतों से संबंधित समस्या मुख्य रूप से शामिल है। डायबिटीज की समस्या में स्मॉल ब्लड वैसल्स डैमेज हो जाती हैं। जो ब्लड वैसल्स टीथ या गम को नरिश करती हैं, वो धीरे-धीरे डैमेज होने लगती हैं, जो टूथ डिके के रिस्क को बढ़ा देता है। ये गम इंफेक्शन का कारण भी बन सकता है। आपको समय-समय पर दांतों की जांच करानी चाहिए

डायबिटीज की बीमारी को कंट्रोल करने के लिए आपको डॉक्टर से बात करनी चाहिए और साथ ही समय पर दवाओं का सेवन करना चाहिए। दवाओं का सेवन करने के साथ ही आपको एक्सरसाइज, कुछ फूड्स से परहेज भी करना चाहिए। ऐसा करके आप डायबिटीज और उससे संबंधित बीमारियों को कंट्रोल में कर सकते हैं।

हम उम्मीद करते हैं कि आपको टाइप 2 डायबिटीज के लॉन्ग टर्म कॉम्प्लीकेशन (Long Term Complications of Diabetes Type 2) से संबंधित ये आर्टिकल पसंद आया होगा।  डायबिटीज को मैनेज करने के लिए आपको अधिक सतर्क रहने की जरूरत है। बीमारियों को दूर रखने के लिए हेल्दी लाइफस्टाइल बहुत जरूरी है। अगर आपके मन में कोई प्रश्न हो, तो डॉक्टर से जरूर पूछें। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

type 2 diabetes.
https://www.cdc.gov/diabetes/basics/type2.html

 Prevalence and risk factors of gastroparesis-related symptoms among patients with type 2 diabetes.
ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5003583

 Association between age at diabetes onset and subsequent risk of dementia.
jamanetwork.com/journals/jama/article-abstract/2779197

 Type 2 diabetes, cognition, and dementia in older adults: Toward a precision health approach.
ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC5111529

Common terms.
diabetes.org/resources/students/common-terms

Diabetes

https://www.niddk.nih.gov/health-information/diabetes/overview/what-is-diabetes/type-2-diabetes

Current Version

27/11/2021

Bhawana Awasthi द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

डायबिटीज और फ्रोजन शोल्डर : आखिर दोनों में क्या है संबंध?

टाइप 2 डायबिटीज और जंक फूड : यह स्वादिष्ट आहार कहीं बन ना जाए जी का जंजाल!


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Bhawana Awasthi द्वारा लिखित · अपडेटेड 27/11/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement