backup og meta

Type 2 Diabetes and Levofloxacin: टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/02/2022

    Type 2 Diabetes and Levofloxacin: टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं?

    कहते हैं किसी भी बीमारी से लड़ने के लिए पॉजिटिव थिंकिंग और डॉक्टर द्वारा दी गई गाइड लाइन का पालन करना जरूरी है। इसलिए आज इस आर्टिकल में टाइप 2 डायबिटीज और लिवोफ्लॉक्सासिन (Type 2 Diabetes and Levofloxacin) से जुड़ी जानकारी शेयर करेंगे। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। 

    डायबिटीज की समस्या बीते कुछ सालों में देश में तेजी से बढ़ी है और डायबिटीज अपने साथ लाती है और भी कई गंभीर बीमारियों को। ऐसे में हेल्दी लाइफस्टाइल फॉलो करने के साथ ही प्रिस्क्राइब्ड ड्रग्स का सेवन ठीक तरह से करने पर ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करने में मदद मिल सकती है, लेकिन बढ़ती उम्र में टाइप 2 डायबिटीज की समस्या के साथ-साथ अगर कोई बैक्टीरियल इंफेक्शन का शिकार है, तो ऐसी स्थिति में बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infection) की दवा ब्लड शुगर लेवल को इमबैलेंस कर सकती है। इसलिए आर्टिकल में टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Levofloxacin in Type 2 Diabetes) से जुड़ी खास जानकारी आपके साथ शेयर करेंगे। 

    और पढ़ें : Diabetes and Depression: डायबिटीज और डिप्रेशन का क्या है कनेक्शन, जानिए यहां

    टाइप 2 डायबिटीज और लिवोफ्लॉक्सासिन: टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स पर क्या है रिसर्च रिपोर्ट? (Side effects of Levofloxacin in Type 2 Diabetes)

    टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Levofloxacin in Type 2 Diabetes)

    टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Levofloxacin in Type 2 Diabetes) को समझने से पहले लिवोफ्लॉक्सासिन के बारे में समझना जरूरी है। तो चलिए जानते हैं- 

    लिवोफ्लॉक्सासिन (Levofloxacin) क्या है?

    लिवोफ्लॉक्सासिन मेडिसिन का सेवन अलग-अलग तरह के बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या को दूर करने के लिए प्रिस्क्राइब की जाने वाली दवा है। लिवोफ्लॉक्सासिन क्युनोलोन (Quinolone antibiotics) एंटीबायोटिक्स ड्रग क्लास से संबंधित है। इस मेडिसिन को सिर्फ बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या होने पर ही डॉक्टर प्रिस्क्राइब करते हैं। अब अगर आप ये सोच रहें हैं कि लिवोफ्लॉक्सासिन मेडिसिन (Levofloxacin medicine), बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infection) और टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) का आपस में क्या तालमेल है, तो इसके लिए रिसर्च रिपोर्ट को समझना आवश्यक है। 

    और पढ़ें : Huminsulin N: जानिए डायबिटीज पेशेंट के लिए ह्युमिनसुलिन एन के फायदे और नुकसान

    टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स पर रिसर्च  (Study: Side effects of Levofloxacin in Type 2 Diabetes) 

    नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स की जानकारी तब मिली जब अस्पताल में अचानक से कई टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट को एडमिट करना पड़ा। दरअसल एक टाइप 2 डायबिटीज की समस्या से पीड़ित 91 वर्ष की महिला को लिवर इंफेक्शन की शिकायत हुई। लिवर में बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या थी और ऐसे में उन्हें लिवोफ्लॉक्सासिन मेडिसिन का सेवन करवाया गया। कुछ ही देर में महिला का ब्लड शुगर लेवल में 47 mg/dl की कमी देखी गई और पेशेंट कोमा (Coma) में चली गई। वहीं हॉस्पिटल में 61 वर्ष के टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट को टॉन्सिलर स्क्वैमस सेल कार्सिनोमा (Tonsillar squamous cell carcinoma) की समस्या की वजह से एडमिट किया गया। यहां भी बैक्टीरियल इंफेक्शन को कम करने के लिए लिवोफ्लॉक्सासिन मेडिसिन दी गई और कुछ ही देर में इस पेशेंट के ब्लड शुगर लेवल में 38 mg/dl की कमी देखी गई। ऐसी ही स्थिति कुछ और पेशेंट के साथ हुई तो ऐसे में टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स की जानकारी सामने आई। हालांकि ग्लूकोज इंफ्यूजन (Glucose infusion) की मदद से ब्लड शुगर लेवल को बैलेंस करने में मदद मिली। इसलिए टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट्स में बैक्टीरियल इंफेक्शन की समस्या होने पर विशेष ध्यान और ट्रीटमेंट की जरूरत पड़ सकती है। 

    और पढ़ें : डायबिटीज है! इन्सुलिन प्लांट स्टीविया का कर सकते हैं सेवन, लेकिन डॉक्टर के इजाजत के बाद!

    बैक्टीरियल इंफेक्शन होने पर टाइप 2 डायबिटीज पेशेंट को क्या करना चाहिए?

    रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार डायबिटीज के मरीजों में इंफेक्शन का खतरा ज्यादा रहता है। ज्यादातर डायबिटीज पेशेंट्स में पेरीफेरल नर्व (Peripheral nerve) डैमेज हो जाते हैं, जिस वजह से शरीर में ब्लड फ्लो ठीक तरह से नहीं हो पाता है। ऐसी स्थिति धीरे-धीरे इंफेक्शन का कारण बनती है और फिर बैक्टीरियल इंफेक्शन (Bacterial Infection) की समस्या शुरू हो जाती है। अगर अनजाने में बैड बैक्टीरिया (Bad Bacteria) के इलाज के लिए लिवोफ्लॉक्सासिन मेडिसिन पेशेंट को दी जाती है, तो टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Levofloxacin in Type 2 Diabetes) हो सकता है। इसलिए टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों को हेल्दी लाइफ स्टाइल मेंटेन करना चाहिए और इंफेक्शन से बचना चाहिए।

    और पढ़ें : टाइप 2 डायबिटीज के मरीजों के लिए स्टैटिन और एक्सरसाइज इंटॉलरेंस पर क्या है स्टडी?

    टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स: कैसे बचें इंफेक्शन की समस्या से? (Tips to avoid infection)

    किसी भी इंफेक्शन से बचने के लिए डायबिटीज के मरीजों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए। जैसे:

    1. ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) बैलेंस में रखें।
    2. प्रिस्क्राइब्ड मेडिसिन (Medicine) का ही सेवन करें।
    3. हाइजीन (Hygiene) का ख्याल रखें।
    4. इंसुलिन पेन (Insulin pen) किसी के साथ शेयर ना करें।
    5. फ्लू वैक्सिनेशन (Flu vaccination) समय पर लें।
    6. सही फिटिंग के शूज (Footwear) पहनें।

    इन 6 बातों को ध्यान में रखकर इंफेक्शन की संभावनाओं को कम करने में मदद मिलती है।

    नोट : अगर डायबिटीज मरीजों को चोट लग जाती है या घाव होता है, तो उसका इलाज खुद से ना करें। जल्द से जल्द डॉक्टर से कंसल्ट करें।

    और पढ़ें : डायबिटीज है! पनीर डोडा का कर सकते हैं सेवन, लेकिन डॉक्टर के इजाजत के बाद!

    डायबिटीज पेशेंट में कौन-कौन से इंफेक्शन की संभावना ज्यादा रहती है? (Common infections for people with diabetes)

    डायबिटीज मरीजों में निम्नलिखित इंफेक्शन की संभावना ज्यादा रहती है। जैसे:

    • कान, नाक और गले (Ear, nose, and throat infections) में इंफेक्शन।
    • यूरिनरी ट्रैक्ट (Urinary tract infections) इंफेक्शन।
    • स्किन और सॉफ्ट टिशू (Skin and soft tissue infections) इंफेक्शन।

    इन सभी इंफेक्शन का खतरा डायबिटीज मरीजों में ज्यादा होता है। इसलिए अपना ध्यान रखें और ब्लड शुगर लेवल बैलेंस रखें।

    और पढ़ें : तनाव से हार्ट डिजीज और डायबिटीज का बढ़ता रिस्क, जानें एक्सपर्ट से बचाव के टिप्स!

    इन कारणों से ब्लड शुगर (Blood Sugar) की समस्या हो सकती है। नैशनल सेंटर फॉर बायोटेक्नोलॉजी इन्फॉर्मेशन (National Center for Biotechnology Information) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) उम्र के अनुसार अलग-अलग होते हैं। जैसे:

    6-12 वर्ष (6 to 12 Years) 

    • फास्टिंग- 80-180 mg/dL
    • खाना खाने के पहले- 90-180 mg/dL
    • एक्सरसाइज के पहले- 150 mg/dL
    • सोने के दौरान- 100-180 mg/dL

    13-19 वर्ष (13 to 19 Years) 

    • फास्टिंग- 70-150 mg/dL
    • खाना खाने के पहले- 90-130 mg/dL
    • एक्सरसाइज के पहले- 150 mg/dL
    • सोने के दौरान- 90-150 mg/dL

    20 वर्ष से ज्यादा (Above 20 Years) 

    • फास्टिंग- 100 mg/dL
    • खाना खाने के पहले- 70-130 mg/dL
    • एक्सरसाइज के पहले- 180 mg/dL
    • सोने के दौरान- 100-140 mg/dL

    उम्र के अनुसार ब्लड शुगर लेवल की जानकारी। अगर ब्लड शुगर लेवल में उतार-चढ़ाव ज्यादा हो तो डॉक्टर से कंसल्ट करें।

    अगर आप टाइप 2 डायबिटीज (Type 2 Diabetes) और टाइप 2 डायबिटीज में लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Levofloxacin in Type 2 Diabetes) से जुड़े सवालों का जवाब तलाश कर रहें थें, तो उम्मीद करते हैं कि लिवोफ्लॉक्सासिन के साइड इफेक्ट्स के बारे में समझने में सुविधा हुई होगी। वैसे अगर आप या आपके कोई भी करीबी डायबिटिक (Diabetic) हैं, तो उन्हें ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) को बैलेंस बनाये रखने की सलाह दें, जिससे अन्य बीमारियों से दूर रहने में मदद मिल सकती है।

    स्वस्थ रहने के लिए अपने डेली रूटीन में योगासन शामिल करें। नीचे दिए इस वीडियो लिंक पर क्लिक कर योगासन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी जानिए।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 07/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement