गुरबानी जज या बानी जे इंडिया में एक फिटेनेस फ्रीक के रूप में जानी जाती है। यह फिटनेस क्वीन इस साल आपना 32वां जन्मदिन मना रही हैं। बानी जे की फिटनेस भारतीय महिलाओं के लिए एक इंस्पिरेशन बन गई है। बानी जे की फिटनेस के फोटोज और वीडियोज आप उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर देख सकते हैं। वे अक्सर यहां इन्हें शेयर करती रहती हैं। इन्हें देखकर कोई भी जिम जाने या वर्कआउट करने के लिए मोटिवेट हो सकता है। बानी जे एम टीवी के शो रोडिज से लाइमलाइट में आईं। उन्होंने रोडीज के चौथें सीजन में भाग लिया। इसके बाद बानी बिग बॉस 10 में दिखाई दीं। दोनों ही शो में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। बानी जे इसके बाद सफलता की सीढ़ी चढ़ती गईं और पहले वीडियो जॉकी और फिर उन्होंने वेब सीरीज तक का सफर तय किया।
बानी जे सिर्फ फिटनेस पर ही ध्यान नहीं देतीं बल्कि उन्होंने सारे स्टीरियोटाइप्स को तोड़ते हुए मस्क्युलर बॉडी भी बना ली है। महिलाओं का इस तरह की बॉडी बनाना और खासतौर पर एक्टिंग में हाथ आजमा रही महिलाओं की इस तरह की बॉडी बनाना भारत में आम नहीं है। बात जब बॉडी मॉडिफिकेशन्स की हो, तो भी बानी जे बोल्ड स्टेप्स लेने से नहीं कतराती हैं। बानी के शरीर पर काफी टैटूज हैं और वे इस बॉडी आर्ट को खुलकर फ्लॉन्ट भी करती हैं।