कस्वस्थ्य रहने के लिए आहार और उपचार का तो हम सभी ध्यान रखते हैं, लेकिन इन दिनों हेल्थ एक्सपर्ट कुछ विशेष थेरिपी लेने की भी सलाह देते हैं। थेरिपी कई अलग-अलग तरह की होती है, जिनमें से फिजियोथेरिपी की चर्चा ज्यादा होती है। बॉलीवुड की अभिनेत्रियां अक्सर एक खास थेरिपी की फोटो शेयर करती रहती हैं। जिसे कपिंग थेरिपी (Cupping therapy) के नाम से जाना जाता है। आज इस आर्टिकिल में समझेंगे कपिंग थेरिपी (Cupping therapy) क्या है? इसकी इंपोर्टेंस क्या है? और इससे जुड़े फैक्ट्स क्या हैं?