backup og meta

रेजिस्टेंस बैंड एक्सरसाइज (Resistance Band Workout) क्या है?

रेजिस्टेंस बैंड एक्सरसाइज (Resistance Band Workout) क्या है?

फिटनेस की चर्चा हो तो बड़े-बड़े एक्सरसाइज मशीन जैसे-ट्रेडमिल, रोइंग मशीन (Rowing machine), लेग एक्सटेंशन मशीन और न जानें क्या-क्या नाम सामने आते हैं। हालांकि, अब लोग शरीर को फिट रखने के लिए इन भारी भरकम एक्सरसाइज मशीन पर वर्कआउट करने की जगह रेजिस्टेंस बैंड का इस्तेमाल करना पसंद कर रहे हैं। रेजिस्टेंस बैंड (Resistance Band) की मदद से कैसे फिट रह सकते हैं यह आज जानेंगे। 

रेसिस्टेड पुश-अप (Resisted push-ups)

इस एक्सरसाइज के लिए सबसे पहले पुश-अप की पोजीशन में रेजिस्टेंस बैंड के दोनों सिरों को अपनी कमर के पीछे से दोनों हाथों की हथेलियों के नीचे रख लें। अब इसी स्थिति में पुश-अप करें। यह एक्सरसाइज आपकी चेस्ट, आर्मस, एब्स और कमर को मजबूत बनाने में मदद करती है। 

और पढ़ें : Allopurinol : अल्लोपुरिनॉल क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां

फ्रंट कर्ल एंड प्रेस (Front curl and press)

इस एक्सरसाइज के लिए रेजिस्टेंस बैंड के दोनों छोर को हथेलियों की मदद से ठीक से पकड़ें। इसके बाद अपने दाएं पैर को बैंड के बीचो-बीच रखें और बाएं पैर को पीछे की तरफ रखें। फिर अपने हाथों से बाइसेप्स कर्ल की मूवमेंट करें। यह एक्सरसाइज आपके बाइसेप्स, पैर, शोल्डर और चेस्ट को स्ट्रांग बनाने में मदद कर सकता है। 

रीचिंग रियर रो (Reaching Rear Rows)

इस एक्सरसाइज को करने के लिए अपने बाएं पैर को आगे की तरफ बढ़ाकर बैंड के बिल्कुल बीच में रखें और अपना दायां पैर पीछे की तरफ रखें। अब नीचे बैठकर बैंड के एक छोर को दाएं हाथ से पकड़ें और उठते समय इस सिरे को अपने चेस्ट की ओर लेकर आएं। ऐसे ही दूसरी तरफ से भी करें। यह एक्सरसाइज आपके पैर, कमर और बाइसेप्स को स्ट्रांग बनाने में मदद कर सकता है। 

ट्राइसेप्स प्रेस (Triceps press)

इस एक्सरसाइज को करने के लिए जमीन पर बैठकर अपने पैरों को सीधा रखें। अब घुटनों को थोड़ा-सा मोड़कर बैंड के दोनों सिरों को इस तरह पकड़ें कि बैंड का बीच वाला हिस्सा पैरों के नीचे आ जाएं। अब अपने हाथों को जितना हो सके आगे से पीछे की ओर ले जाएं। यह एक्सरसाइज ट्राइसेप्स, एब्स और कमर के ऊपर वाले हिस्से को स्ट्रांग बनाने में मदद करती है। 

सीटेड कंसन्ट्रेशन कर्ल (Seated concentration curls)

इसे करने के लिए स्टूल पर पीठ सीधी कर के बैठ जाएं। अब एक पैर के जूते के नीचे रेजिस्टेंस बैंड एक छोर को बाएं पैर में दबाएं और दाहिने हांथ से दूसरे छोर को पकड़ें। अब ठीक वैसे ही करें जैसे बाइसेप्स के लिए डंबल से एक्सरसाइज करते हैं। बाएं पैर और दाहिने हाथ के बाद यही प्रक्रिया दाहिने पैर और बाएं हाथ से अपनाएं। इससे हाथ मजबूत हो सकते हैं। 

डंकी किक

टार्गेटेड मसल्स : ग्लूट्स और हैमस्ट्रिग्ंस

कैसे करें ये रेजिस्टेंस बैंड एक्सरसाइज

इस एक्सरसाइज में रेजिस्टेंस बैंड आपके घुटनों के ऊपर रहना चाहिए। इस एक्सरसाइज करते समय ध्यान दें कि आपकी गर्दन, बैक और हिप्स को एक सीध में रखें। इसके बाद अपने लेफ्ट पैर को रेजिस्टेंस बैंड को स्ट्रेच करने के लिए ऊपर उठाएं। साथ ही यह भी ध्यान रखें कि आपका हिप लेवल आपकी बैक की ओर घुमा हुआ न हो। एक साइड ये करने के बाद दूसरी ओर भी ऐसा ही करें। थोड़ी-थोड़ी देर बाद अपनी अवस्था बदलते रहें।

रेजिस्टेड पुश अप्स

टारगेट : छाती, हाथ, पेट, पीठ

कैसे करें: प्रत्येक हाथ में रेजिस्टेड बैंड के एक छोर को पकड़ें और इसे अपने ऊपरी पीठ / कंधों पर खींचें (बैंड आपके बगल के नीचे होना चाहिए)। अपने पैरों के साथ पुशअप स्थिति में आ जाएं, अपने हाथों से बैंड के सिरों को पकड़कर एक पूर्ण पुशअप करने के लिए अपने शरीर को नीचे लाएं।

टिप : यदि पूरा पुशअप बहुत कठिन हैं, तो अपने घुटनों पर मोड़कर इसे ट्राय करें। चुनौती को बढ़ाने के लिए, बैंड को छोटा करके प्रतिरोध को बढ़ाएं (इसे अपने हाथों के नीचे अधिक पकड़ें)। यदि आप एक फ्लैट बैंड का उपयोग नहीं कर रहे हैं, तो आप किसी भी “बैंड बर्न” से बचने के लिए अपनी ऊपरी पीठ पर एक तौलिया लपेट सकते हैं।

रेजिस्टेंस बैंड एक्सरसाइज (Resistance Band Workout) के क्या फायदे हैं?

  • रेजिस्टेंस बैंड एक किफायती वर्कआउट है। 
  • इस बैंड से आसानी से अलग-अलग तरह के एक्सरसाइज किए जा सकते हैं। 
  • सिर्फ एक ही बैंड से पूरे बॉडी का एक्सरसाइज किया जा सकता है। 
  • रेजिस्टेंस बैंड के रख-रखाव पर भी कोई खर्च नहीं है और इसे आसानी से कहीं भी रखा जा सकता है। 
  • इस बैंड की मदद से एक्सरसाइज करने पर लगने वाले चोट का डर भी नहीं रहता है। 

रेजिस्टेंस बैंड एक्सरसाइज में इस्तेमाल होने वाले बैंड्स

रेजिस्टेंस बैंड्स शेप, साइज और कलर के आधार पर अलग-अलग हो सकते हैं। इसके अलावा ये रेजिस्टेंस के स्तर भी अलग-अलग मुहैया करा सकते हैं। साइज और शेप के आधार पर इन्हें अलग-अलग कैटेगरी में बांटा जा सकता है।

लूप्ड बैंड्स – लूप्ड बैंड्स छोटे और पतले होते हैं। इन्हें मिनी बैंड्स और थेरा बैंड्स भी कहते हैं।

नॉन लूप्ड बैंड्स – नॉन लूप्ड बैंड्स में पकड़ने के लिए हैंडल नहीं होते हैं।

कलर और रेजिस्टेंस लेवल के लिहाज से रेजिस्टेंस बैंड

रेजिस्टेंस बैंड्स कई अलग-अलग कलरों में उपलब्ध होते हैं। ये भी ध्यान दें कि अलग-अलग कलर का रेजिस्टेंस भी अलग-अलग हो सकता है। यह मेन्यूफैक्चर्स पर निर्भर करता है। रेजिस्टेंस लेवल हल्के से भारी हो सकती है। छोटे बैंड्स आमतौर पर 1 से 10 किलो को बीच रेजिस्टेंस देती है। वहीं बड़ें बैंड्स 5 से 90 किलो तक रेजिस्टेंस देते हैं।

और पढ़ें : एथलीट्स से जिम जाने वालों तक, जानिए कैसे व्हे प्रोटीन आपके रूटीन में हो सकता है एड

रेजिस्टेंस बैंड एक्सरसाइज से कैसे पाएं मन मुताबिक रिजल्ट

रेजिस्टेंस बैंड एक्सरसाइज को दो तरह से किया जा सकता है:

पहला : फुल स्ट्रेंथ वर्कआउट, पूरी बॉडी या फिर किसी एक बॉडी पार्ट के लिए तीन से पांच एक्सरसाइजेस को करने की जरूरत होती है। इन्हें 8- 25 बार करने और दो से पांच राउंड्स में दोहराएं जाते हैं। साथ ही ये कितने बार करनी है और कितने सेट्स करने हैं यह करने वाले की फिटनेस और बैंड के रेजिस्टेंस लेवल पर निर्भर करता है।

रेजिस्टेंस बैंड एक्सरसाइज करने का दूसरा तरीका है : इस एक्सरसाइज को किसी एक विशेष मांसपेशियों के वॉर्म अप के लिए किया जा सकता है। अगर आप महसूस करते हैं कि आपके ग्लूट्स काम नहीं कर रहे हैं। इसके बाद कोई दूसरा लेग वर्कआउट करने के लिए साइड स्कैएट्स कर लें। साथ ही अपनी क्षमता के अनुसार जितने हो सके उतने रेप्स करें और ऐसे में आपको ग्लूट्स फील करने में मदद मिलेगी।

रेजिस्टेंस बैंड की मदद से आप घर बैठे बिना किसी खर्च के अपने फिटनेस का ख्याल रख सकते हैं लेकिन, आपको एक्सरसाइज करने की कितनी जरूरत है, यह एक बार फिटनेस एक्सपर्ट से जरूर पूछ लें।   

[embed-health-tool-bmi]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

3 Resistance Band Moves to Sculpt a Stronger You – https://www.healthline.com/health/fitness-exercises/easy-resistance-band-exercises –  accessed on 29/01/2020

The ultimate resistance loop band workout guide/https://www.ryher.com/wp-content/uploads/2017/06/ResistanceLoopBand-WorkoutGuide.pdf/Accessed on 11/12/2019

20 Resistance Band Exercises to Strengthen Your Entire Body/https://www.self.com/gallery/resistance-band-exercises/Accessed on 11/12/2019

MAKE YOUR OWN RESISTANCE BAND WORKOUT WITH THESE EXERCISES & TIPS/https://www.runtastic.com/blog/en/resistance-band-exercises/Accessed on 11/12/2019

Total-Body Sculpting: The Resistance Band Workout/https://www.shape.com/fitness/workouts/total-body-sculpting-resistance-band-workout/Accessed on 11/12/2019

22 Resistance Band Exercises To Tone Your Entire Body/https://www.womenshealthmag.com/fitness/g29565103/best-resistance-band-exercises/Accessed on 11/12/2019

18 Resistance Band Workouts – Effective Full Body Exercises For Women/https://www.stylecraze.com/articles/resistance-band-exercises/#gref/Accessed on 11/12/2019

Blast Your Whole Body With This Resistance Band Workout/https://www.coachmag.co.uk/full-body-workouts/6867/blast-your-whole-body-with-this-resistance-band-workout/Accessed on 11/12/2019

7 Great Resistance Band Exercises/https://www.webmd.com/fitness-exercise/video/video-resistance-band-workout/Accessed on 11/12/2019

Current Version

18/10/2021

Nidhi Sinha द्वारा लिखित

के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड डॉ. अभिषेक कानडे

Updated by: Nikhil deore


संबंधित पोस्ट

डिलिवरी के बाद एक्सरसाइज करने से घबराएं नहीं, करें सिर्फ ये 3 आसान वर्कआउट

महिलाएं वर्कआउट रूटीन में जरूर शामिल करें ये 5 बेस्ट अपर बॉडी एक्सरसाइज


के द्वारा एक्स्पर्टली रिव्यूड

डॉ. अभिषेक कानडे

आयुर्वेदा · Hello Swasthya


Nidhi Sinha द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/10/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement