backup og meta

क्या होगा यदि कैंसर वाले पॉलिप को हटा दिया जाए, जानें

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील · फार्मेसी · Hello Swasthya


shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/02/2022

    क्या होगा यदि कैंसर वाले पॉलिप को हटा दिया जाए, जानें

    पॉलीप एक बृहदान्त्र (Colon) या गुदा (Rectom) का विकास है, जो पूरी तरह से या आंशिक रूप से कोलोनोस्कोपी के साथ हटा दिया गया है जिसमें कैंसर कोशिकाएं होती हैं। आपको बता दें एक कोलन पॉलिप (Colon polyp) कोशिकाओं का एक छोटा समूह है जो बृहदान्त्र के अस्तर पर बनता है। अधिकांश कोलन पॉलीप्स हानिरहित होते हैं। लेकिन समय के साथ, कुछ बृहदान्त्र के पॉलिप कैंसर में विकसित हो सकते हैं, जो अक्सर बाद के चरणों में पाए जाने पर आपके लिए घातक होता है। कोलन पॉलिप को दो सिरीज में बांटा जा सकता है।

    • नॉन-नियोप्लास्टिक (non-neoplastic)
    •  नियोप्लास्टिक(neoplastic)। 

    गैर-नियोप्लास्टिक पॉलीप्स में हाइपरप्लास्टिक पॉलीप्स, सूजनरोधी पॉलीप्स(inflammatory polyps ) और हैमार्टोमैटस पॉलीप्स (hamartomatous polyps)शामिल हैं। इस प्रकार के पॉलिप आमतौर पर कैंसर नहीं बनते हैं। 

    नियोप्लास्टिक पॉलीप्स में एडेनोमा और सीरेटेड प्रकार शामिल हैं। सामान्य तौर पर, एक पॉलिप जितना बड़ा होता है, विशेष रूप से नियोप्लास्टिक पॉलिप के साथ कैंसर का खतरा उतना अधिक होता है।

    कोलन कैंसर

    कोई भी कोलन पॉलिप (Colon polyp) विकसित कर सकता है। यदि आप 50 वर्ष या अधिक आयु के हैं, तो आप अधिक जोखिम में हैं, अधिक वजन वाले या धूम्रपान करने वाले हैं, या कोलन पॉलीप्स या कोलन कैंसर का व्यक्तिगत या पारिवारिक इतिहास है। बृहदान्त्र के पॉलीप्स  अक्सर लक्षणों का कारण नहीं बनते हैं। कोलोनोस्कोपी जैसे नियमित जांच परीक्षण करना महत्वपूर्ण है, क्योंकि प्रारंभिक अवस्था में पाए जाने वाले कोलन पॉलीप्स को आमतौर पर सुरक्षित और पूरी तरह से हटाया जा सकता है। कोलन कैंसर के लिए सबसे अच्छी रोकथाम पॉलिप के लिए नियमित जांच है।

    कोलोरेक्टल कैंसर, कैंसर के सबसे अधिक रोकथाम योग्य रूपों में से एक माना जाता है – यदि आपको छिपे हुए चेतावनी के संकेतों की जांच की जाती है, जबकि आप अभी भी स्वस्थ हैं। स्क्रीनिंग से कोलन की दीवार पर प्रीपेनर ग्रोथ पाई जाती है, जिसे पॉलीप्स कहा जाता है, जिसे डॉक्टर फिर निकाल सकते हैं।

    -हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के एसोसिएट प्रोफेसर और बोस्टन में ब्रिघम और महिला अस्पताल में एंडोस्कोपी के निदेशक डॉ.जॉन साल्ट्ज़मैन कहते हैं, “वे कैंसर नहीं हैं और उनमें से अधिकांश कैंसर में बदलना शुरू नहीं हुए हैं।’ “यदि आप उन्हें प्रारंभिक चरण में पता कर लेते  हैं, तो उन्हें बढ़ने और कैंसर में बदलने का मौका नहीं मिलेगा है।’

    [mc4wp_form id=’183492″]

    पॉलिप को कैसे हटाया जाए (Polyp removal)?

    एक कोलोनोस्कोप, लचीला उपकरण जो कोलन का निरीक्षण करने के लिए उपयोग किया जाता है, वो पॉलिप खींच सकता है  यदि वे अपेक्षाकृत छोटे हैं। फॉलो-अप का समय इस बात पर निर्भर करता है कि डॉक्टर को किस तरह के पॉलीप्स मिलते हैं, वो कितने हैं और कितने बड़े हैं।

    और पढ़ें – क्यों और किसे है ऑस्टियो सार्कोमा कैंसर का खतरा ज्यादा?

    हाइपरप्लास्टिक पॉलीप्स- ये पॉलीप्स प्रीकैंसरस नहीं हैं। डॉक्टर आम तौर पर उन्हें वैसे भी हटा देते हैं, बस सुरक्षित रहने के लिए।

    एडेनोमास-दो-तिहाई बृहदान्त्र के पॉलिप प्रीकैंसरस प्रकार के होते हैं, जिन्हें एडेनोमास कहा जाता है। एडेनोमा के कैंसर में विकसित होने में सात से 10 या इससे अधिक साल लग सकते हैं – अगर यह कभी भी होता है। कुल मिलाकर, केवल 5% एडेनोमा कैंसर की प्रगति करते हैं, लेकिन आपका व्यक्तिगत जोखिम भविष्यवाणी करना मुश्किल है। चिकित्सक उन सभी एडेनोमा को हटा देते हैं जो वे पाते हैं।

    वंशानुगत पॉलीप विकार(Hereditary polyp disorders)

    शायद ही कभी, लोगों को आनुवांशिक उत्परिवर्तन विरासत में मिलते हैं, जो बृहदान्त्र के पॉलीप को बनाते हैं। यदि आपके पास इन आनुवंशिक उत्परिवर्तनों में से एक है, तो आपको कोलोरेक्टल कैंसर विकसित होने का बहुत अधिक खतरा है। स्क्रीनिंग और शुरुआती पता लगाने से इन कैंसर के विकास या प्रसार को रोकने में मदद मिल सकती है।

    लिंच सिंड्रोम(Lynch syndrome)

    जिसे वंशानुगत नॉनपोलिपोसिस कोलोरेक्टल कैंसर भी कहा जाता है। लिंच सिंड्रोम वाले लोग अपेक्षाकृत कुछ बृहदान्त्र पॉलीप्स विकसित करते हैं, लेकिन वे पॉलीप्स जल्दी से घातक बन सकते हैं। लिंच सिंड्रोम वंशानुगत कोलन कैंसर का सबसे आम रूप है और यह स्तन, पेट, छोटी आंत, मूत्र मार्ग और अंडाशय में ट्यूमर से भी जुड़ा हुआ है।

    पारिवारिक एडिनोमेटस पॉलीपोसिस (एफएपी)( Familial adenomatous polyposis)

     यह एक दुर्लभ विकार है जो आपके किशोरावस्था के दौरान आपके कोलन की शुरुआत के दौरान सैकड़ों या यहां तक ​​कि हजारों पॉलीप को विकसित करने का कारण बनता है। यदि पॉलिप का इलाज नहीं किया जाता है, तो आपके पेट के कैंसर के विकास का जोखिम लगभग 100 प्रतिशत है, आमतौर पर 40 वर्ष की आयु से पहले। जेनेटिक परीक्षण एफएपी के आपके जोखिम को निर्धारित करने में मदद कर सकता है।

    गार्डनर सिंड्रोम(Gardner’s syndrome)

     एफएपी का एक प्रकार है जो आपके बृहदान्त्र और छोटी आंत में पॉलीप्स को विकसित करने का कारण बनता है। आप अपनी त्वचा, हड्डियों और पेट सहित अपने शरीर के अन्य हिस्सों में गैर-कैंसर वाले ट्यूमर का विकास कर सकते हैं।

    और पढ़ें – Cancer: कैंसर क्या है? जानें इसके कारण, लक्षण और उपचार

    एमवायएच-संबद्ध पॉलीपोसिस (associated polyposis)

     एफएपी के समान स्थिति जो एमवायएच जीन में उत्परिवर्तन के कारण होती है। एमएपी वाले लोग अक्सर कम उम्र में कई एडेनोमौटस पॉलीप्स और कोलन कैंसर का विकास करते हैं। आनुवंशिक परीक्षण MAP के आपके जोखिम को निर्धारित करने में मदद कर सकता है।

    प्यूत्ज़-जिगर सिंड्रोम Peutz-Jeghers syndrome-एक ऐसी स्थिति है जो आमतौर पर होठों, मसूड़ों और पैरों सहित पूरे शरीर में विकसित होने वाले झाईयों से शुरू होती है। फिर गैर-आंतों के जंतु पूरे आंतों में विकसित होते हैं। ये पॉलिप घातक हो सकते हैं, इसलिए इस स्थिति वाले लोगों में पेट के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।

    कोलन पॉलिप्स के लक्षण (Symptoms of colon polyps)

    कोलन के पॉलिप्स अक्सर कोई लक्षण नहीं पैदा करते हैं। हो सकता है कि आपको तब तक पता न चले जब तक आपके डॉक्टर को आपकी आंत्र की जांच के दौरान यह पता न चल जाए इसके लक्षणों में लोग इस तरह से चीजें महसूस कर सकते हैं।

    मलाशय से रक्तस्राव- यह कोलन पॉलिप या कैंसर या अन्य स्थितियों का संकेत हो सकता है, जैसे कि बवासीर या आपके गुदा में मामूली आंसू।

    आंत्र की आदतों में बदलाव- कब्ज या दस्त जो एक सप्ताह से अधिक समय तक रहता है, एक बड़े कोलन पॉलीप की उपस्थिति का संकेत हो सकता है। लेकिन कई अन्य स्थितियों में भी आंत्र की आदतों में बदलाव हो सकता है।

    दर्द- एक बड़ा कोलन पॉलिप आंशिक रूप से आपके आंत्र को बाधित कर सकता है, जिससे पेट में दर्द हो सकता है।

    मल के रंग में परिवर्तन- रक्त आपके मल में लाल धारियों के रूप में दिखाई दे सकता है या मल काला दिखाई दे सकता है। रंग में बदलाव खाद्य पदार्थों, दवाओं और पूरक आहार के कारण भी हो सकता है।

    और पढ़ें – जानें किस स्टेज पर कैसे होता है प्रोस्टेट कैंसर ट्रीटमेंट

    आयरन की कमी से एनीमिया- कोलन पॉलिप से रक्तस्राव आपके मल में दिखाई देने वाले रक्त के बिना, समय के साथ धीरे-धीरे हो सकता है। क्रोनिक रक्तस्राव आपके शरीर को लोहे की आवश्यकता वाले पदार्थ का उत्पादन करने के लिए लूटता है जो लाल रक्त कोशिकाओं को आपके शरीर (हीमोग्लोबिन) में ऑक्सीजन ले जाने की अनुमति देता है। परिणाम आयरन की कमी से एनीमिया है, जो आपको थका हुआ और सांस की कमी महसूस कर सकता है।

    [mc4wp_form id=’183492″]

    मैं डॉक्टर को कब दिखाऊं(When to see a doctor)?

    नीचे दिए गए प्वाइंट्स में यदि आप कुछ महसूस करते हैं तो आपको डॉक्टर को दिखाने की आवश्यकता पड़ सकती है।

  • आपके मल में रक्त
  • पेट में दर्द
  • आपकी आंत्र की आदतों में बदलाव जो एक सप्ताह से अधिक समय तक रहता है
  • आपकी उम्र 50 या उससे अधिक है।
  • आपके पास जोखिम कारक हैं, जैसे कि कोलन कैंसर का फैमिली हिस्ट्री। इसी कारण से आपको 50 वर्ष की आयु से बहुत पहले ही नियमित जांच शुरू कर देनी चाहिए।
  • कोलन पॉलिप हटाने के साइ़ड इफेक्ट्स क्या हैं?(Polyp removal side effects)

    एक पॉलीपेक्टोमी के जोखिमों में आंत्र का छिद्र या गुदा से रक्तस्राव शामिल हो सकता है। ये जोखिम एक कोलोनोस्कोपी के लिए समान हैं। जटिलताएं दुर्लभ हैं, लेकिन यदि आपको निम्न में से कोई भी लक्षण हों तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें:

    • बुखार या ठंड लगना, क्योंकि ये संक्रमण का संकेत दे सकते हैं
    • भारी रक्तस्राव
    • आपके पेट में गंभीर दर्द या सूजन
    • उल्टी
    • अनियमित दिल की धड़कन

    कुछ कोलन पॉलीप्स कैंसर बन सकते हैं। पहले के पॉलिप को हटा दिया जाता है, कम संभावना है कि वे घातक हो जाएंगे। कैंसर वाले पॉलिप हटाने के बाद, कुछ समय तक आपके पेट के कैंसर का खतरा कम हो सकता है लेकिन अपने जोखिम को कम करने के लिए इन बातों पर ध्यान देना जरुरी है।

    कम मांस खाएं-कम से कम लाल मांस खाएं, खासतौर पर प्रोसेस्ड या ठीक किए गए मीट के साथ एक स्वस्थ आहार लें। अध्ययनों से पता चलता है कि मांस से समृद्ध आहार वाले लोगों में पेट के कैंसर की उच्च दर होती है।

    एस्पिरिन- कुछ शोध बताते हैं कि एस्पिरिन लेने से समग्र पेट के कैंसर का खतरा कम हो सकता है, लेकिन सबूत निश्चित नहीं हैं। यदि आपको अपने दिल के लिए एस्पिरिन लेने की आवश्यकता है, तो यह बृहदान्त्र के लिए कुछ सुरक्षा प्रदान कर सकता है।

    कैल्शियम- अनुसंधान ने भी पेट के कैंसर के खतरे को कम करने के लिए कैल्शियम युक्त आहार से जोड़ा है, लेकिन यह भी अनिश्चित है। यदि आप पहले से ही हड्डियों के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए एक स्वस्थ कैल्शियम युक्त आहार खा रहे हैं, तो आपको कैंसर की रोकथाम का एक अतिरिक्त “टक्कर’ मिल सकता है।

    और पढ़ें – घर पर कैसे करें कोलोरेक्टल या कोलन कैंसर का परीक्षण?

    उम्र-कोलन पॉलीप्स वाले ज्यादातर लोग 50 या उससे अधिक उम्र के होते हैं।

    आंतों की स्थिति-जैसे कि अल्सरेटिव कोलाइटिस और क्रोहन रोग।

    परिवार के इतिहास- यदि आपके पास माता-पिता या उनके साथ बच्चा है, तो आपको कोलन पॉलिप (Colon polyp) या कैंसर होने की अधिक संभावना है। यदि परिवार के कई सदस्य उनके पास हैं, तो आपका जोखिम और भी अधिक है। कुछ लोगों में, यह संबंध वंशानुगत नहीं है।

    तंबाकू और शराब का उपयोग- जो लोग तंबाकू और शराब का सेवन करते हैं उनको इसका खतरा ज्यादार रहता है यदि पहले से ही आपको शरिरिक समस्या हो तो आप धूम्रपान का सेवन करने से बचे।

    मोटापा और व्यायाम की कमी- कुछ लोग साधरण तौर पर व्यायाम करने से कतराते है आपरे लिए ये बेहतर ऑप्शन है की आप अपनी दिनचर्या में व्यायाम को शामिल करके चलें।

    रेस-अफ्रीकी-अमेरिकियों को पेट के कैंसर के विकास का अधिक खतरा है।

    टाइप 2 मधुमेह- अगर आप डायबिटीज के पेसेंट हैं और आपने उसको ठीक तरह से कंट्रोल नहीं किया है तो ये आपके लिए खतरा पैदा कर सकता है।

    यहां कोलन पॉलिप (Colon polyp) से संबंधित दी गई जानकारी चिकित्सा सलाह का विकल्प नहीं ह, इसलिए किसी भी दवा या सप्लिमेंट का इस्तेमाल करने से पहले डॉक्टर से परामर्श जरूर करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार प्रदान नहीं करता है।  हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा और उपचार प्रदान नहीं करता है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।

    डिस्क्लेमर

    हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

    के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

    डॉ. प्रणाली पाटील

    फार्मेसी · Hello Swasthya


    shalu द्वारा लिखित · अपडेटेड 18/02/2022

    advertisement iconadvertisement

    Was this article helpful?

    advertisement iconadvertisement
    advertisement iconadvertisement