कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए चाय के फायदे निम्नलिखित हो सकते हैं। जैसे:
- ब्लड वेसेल्स (Blood vessels) की कार्यक्षमता बेहतर होती है।
- गुड कोलेस्ट्रॉल (Good cholesterol) लेवल बढ़ना।
- कार्डियोवैस्कुलर सिस्टम (Cardiovascular system) में होने वाले सूजन (Inflammation) को कम करना।
- बॉडी में प्लेटलेट्स लेवल (Platelets level) भी बेहतर होना।
कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए चाय के फायदे (Cardiovascular Health and Tea benefits) ये हो सकते हैं, लेकिन यहां यह समझना जरूरी है कि ग्रीन टी या ब्लैक टी का सेवन करना लाभकारी हो सकता है।
और पढ़ें : डायलेटेड कार्डियोमायोपैथी ट्रीटमेंट में एसीई इनहिबिटर्स के बारे में जानें यहां!
कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए चाय के फायदे: ग्रीन टी या ब्लैक टी में कौन है फायदेमंद? (Green tea or Black tea: Which is Better)

कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए चाय के फायदे ग्रीन टी और ब्लैक टी दोनों में ही हैं, लेकिन ब्लैक टी तैयार करने के लिए इसे फर्मेंट किया जाता है और फर्मेंटेशन की वजह से पॉलीफेनोल्स (Polyphenols) की मात्रा कम हो जाती है और ब्लैक टी को प्रायः लोग दूध के साथ मिलाकर पीना पसंद करते हैं। वहीं अगर ग्रीन टी की बात की जाए तो उसमें पॉलीफेनोल्स (Polyphenols) की मौजूदगी कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए लाभकारी माना जाता है और ग्रीन टी को किसी भी अन्य प्रॉडक्ट्स के साथ मिलाकर सेवन नहीं किया जाता है। वहीं हार्वर्ड मेडिकल स्कूल (Howard school) द्वारा पब्लिश्ड रिसर्च रिपोर्ट के अनुसार दिल के लिए ग्रीन-टी फायदेमंद है। ग्रीन टी का सेवन करने से हार्ट डिजीज (Heart disease) से बचने में मदद मिल सकती है। दरअसल, ग्रीन-टी बैड कोलेस्ट्रॉल के लेवल (Bad cholesterol level) को कम करने में सक्षम होती है, जिससे हार्ट डिजीज या कार्डियोवैस्कुलर डिजीज का खतरा भी कम होता है। यह कार्डियोवैस्कुलर बीमारी (Cardiovascular disease) के मुख्य कारण एथरोस्क्लेरोसिस को रोकने में मदद कर सकती है। इसलिए कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए चाय के फायदे में ग्रीन टी को शामिल किया जा सकता है।
नोट: कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए चाय के फायदे से जुड़े रिसर्च अभी भी जारी है। इसलिए अगर किसी व्यत्कि को हार्ट से जुड़ी कोई समस्या है, तो सबसे पहले डॉक्टर से कंसल्टेशन करना चाहिए और उनके बताये अनुसार मेडिकेशन और डायट फॉलो करना चाहिए।
और पढ़ें : Acute Decompensated Heart Failure: जानिए एक्यूट डीकंपनसेटेड हार्ट फेलियर के लक्षण, कारण और इलाज!
हेल्थ के लिए ग्रीन टी का सेवन रोजाना कितना है फायदेमंद?
कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए चाय के फायदे सुनकर अगर आपके मन में ऐसा कोई भी विचार आ रहा हो कि अब तो ग्रीन टी का सेवन ज्यादा करेंगे, तो ऐसा बिल्कुल भी ना करें। ग्रीन टी का सेवन अगर जरूरत से ज्यादा किया जाए तो इससे शरीर फायदे की बजाय साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं। इसलिए रोजाना दो से तीन कप ग्रीन टी का सेवन कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ के लिए लाभकारी हो सकता है। पॉलीफेनोल्स के अलावा ग्रीन टी में एंटीऑक्सिडेंट की मौजूदगी भी दिल की बीमारियों और शरीर में रक्त संचार बढ़ाने में मदद करती है। ग्रीन टी के फायदे सिर्फ कार्डियोवैस्कुलर तक ही सीमित नहीं है, बल्कि ग्रीन टी में 2 से 4प्रतिशत कैफीन होता की उपस्थिति तंत्रिका तंत्र, हृदय और मांसपेशियों को उत्तेजित करने के लिए माना जाता है, जो दिमाग में कुछ रसायनों को बाहर निकालता है, जिसको “न्यूरोट्रांसमीटर” कहा जाता है। कैफीन की मात्रा कम होने के कारण यह दिमागी विकास और कांस्ट्रेशन को बढ़ाने में मदद करती है। ग्रीन टी की सेवन से शरीर में यूरिन का उत्पादन बढ़ जाता है। शरीर से जितना यूरिन बाहर निकलता है, उतनी ही बीमारियां से भी बचने में मदद मिल सकती है।