किसी अपने की बीमारी की वजह से बहुत ज्यादा स्ट्रेस होना केयरगिवर्स में हार्ट और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं को डेवलप कर सकता है। इस आर्टिकल में केयरगिवर्स स्ट्रेस के लक्षण क्या हैं, आप इनसे कैसे बच सकते हैं आदि के बारे में पूरी जानकारी दी गई है जो कि आपके लिए किस कठिन समय में हेल्पफुल साबित हो सकती है।
केयरगिवर्स के हार्ट को भी है केयर की जरूरत (The heart of the caregivers also needs care) : क्या कहती है रिसर्च?
मोस्का, न्यूयॉर्क-प्रेस्बिटेरियन हॉस्पिटल/कोलंबिया यूनिवर्सिटी मेडिकल सेंटर में मेडिसिन के प्रोफेसर और प्रिवेंटिव कार्डियोलॉजी के डायरेक्टर की टीम ने उन 501 लोगों में हार्ट रिस्क का आकलन किया, जिनके किसी प्रियजन को हार्ट डिजीज (Heart disease) के साथ हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।
प्रतिभागियों में, 39% अपने प्रियजन के लिए प्राइमरी केयरगिवर्स थे; जिनमें ज्यादातर 50 वर्ष और उससे अधिक उम्र की मैरिड महिलाएं थीं। उन केयरगिवर्स में विशेष रूप से दो तरह के दिल के खतरों की रिपोर्ट करने की संभावना थी जिसका मुख्य कारण बहुत अधिक सैचुरेटेड फैट (Saturated fat) का सेवन और बढ़ी हुई कमर का होना था। साथ ही, जो लोग केयरगिवर स्ट्रेस का अधिक अनुभव करते हैं, वे डिप्रेस्ड हो जाते हैं और उन्हें ज्यादा सोशल सपोर्ट नहीं मिलता है, लेकिन रिपोर्ट में यह भी पाया गया कि केयरगिवर्स थोड़ी सी हेल्प के जरिए अपनी हार्ट हेल्थ को ठीक कर लिया।
शोधकर्ताओं ने कुछ केयरगिवर्स को हार्ट-हेल्दी डायट्री हैबिट्स (Heart-healthy dietary habits) के बारे में बताया जैसे कि उन्हें कितना फैट और कोलेस्ट्रॉल लेना चाहिए। छह सप्ताह बाद, उनकी हार्ट की हेल्थ काफी बेहतर पाई गई। केयरगिवर्स के हार्ट को भी है केयर की जरूरत होती है इससे समझा जा सकता है।
और पढ़ें: क्या हार्ट पेशेंट्स के लिए प्रोसेस्ड फूड्स का सेवन फायदेमंद हो सकता है?
केयरगिवर्स को भी होता है स्ट्रेस (Caregivers also have stress)

इस स्टडी से हम मान सकते हैं कि केयरगिवर्स के हार्ट को भी है केयर की जरूरत होती है। ज्यादातर केयरगिवर्स के लिए, किसी अपने का सपोर्ट करना कुछ ऐसा जो आप हमेशा से उनके लिए करना चाहते हैं, लेकिन ऐसी स्तिथि में खुद के अंदर कुछ चेंजेज आना लगभग तय है। गुस्सा, निराश, थका हुआ, अकेला या उदास महसूस करना स्वाभाविक है। केयरगिवर्स के अंदर इमोशनल और फिजिकल स्ट्रेस (Physical stress) होना आम है। जिसका असर हार्ट पर भी होता है। इसके लिए योगा या एक्सरसाइज की मदद ली जा सकती है। केयरगिवर्स स्ट्रेस (Caregiver stress) के रिस्क फैक्टर्स में शामिल हैं:
- आप जिस व्यक्ति की देखभाल कर रहे हैं उसके साथ रहना
- सोशल आइसोलेशन (Social isolation)
- डिप्रेशन होना
- फाइनेंशियल समस्याएं (Financial problems)
- देखभाल करने में अधिक समय बिताना
- किसी भी समस्या से लड़ने या समस्याओं को हल करने में कठिनाई