अवैध IV ड्रग का इस्तेमाल (Illegal IV drug use)
अवैध IV ड्रग का इस्तेमाल करने से भी इंफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस (Infective endocarditis) की समस्या हो सकती है। हेरोइन या कोकीन जैसी अवैध IV दवाओं का इस्तेमाल करना और गंदी निडिल या सिरेंज का इस्तेमाल इंफेक्शन की संभावना को बढ़ाने का काम करता है।
इम्प्लांटेड हार्ट डिवाइस (Implanted heart device)
जब हार्ट में कोई डिवाइस इम्प्लांट की जाती है, तो भी हार्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ऐसा जरूरी नहीं है कि सभी पेशेंट्स के साथ ऐसा हो लेकिन डिवाइस इम्प्लांट करने के बाद संक्रमण का खतरा काफी हद तक बढ़ जाता है। पेसमेकर (Pacemaker) इम्प्लांट पेशेंट्स को अधिक खतरा रहता है।
और पढ़ें: नमक की ज्यादा मात्रा कैसे बढ़ा देती है हार्ट इंफेक्शन से जूझ रहे पेशेंट की मुसीबत?
बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस से जुड़े रिस्क फैक्टर (Risk factors associated with bacterial endocarditis)
इंफेक्टिव एंडोकार्डाइटिस या बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस का जोखिम उन पेशेंट्स में अधिक होता है, जिनको एक्वायर्ड वॉल्व डिजीज (Acquired valve disease ), आर्टिफिशियल हार्ट वॉल्व, प्रीवियस बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस, कुछ जन्मजात हृदय दोष (Congenital heart defects), पेसमेकर ( pacemakers) डिवाइस का इस्तेमाल, हाइपरट्रॉपिक कार्डियोमायोपैथी (Hypertrophic cardiomyopathy) आदि की समस्या हो। अगर आपको दी गई इस समस्याओं में से कोई भी समस्या है, तो ऐसे में हार्ट इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है। ब्लड कल्चर (Blood cluture) , सीबीसी (CBC), इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram), ईसीजी, चेस्ट एक्स रे (Chest x ray), सीटी स्कैन और एमआरआई आदि की सहायता से बैक्टीरियल एंडोकर्डाइटिस डायग्नोज किया जाता है। अगर आपको शरीर में किसी भी तरह की परेशानी हो, तो डॉक्टर को बताएं और साथ ही जांच भी कराएं।
और पढ़ें: हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स: जानिए किस तरह करते हैं मदद
बचना है इंफेक्शन से, तो ध्यान रखें ये बातें
आप इस संक्रमण से बचाव कर सकते हैं। कुछ ऐसे कारण है, जिनपर आप ध्यान दें, तो बैक्टीरिया के इंफेक्शन से हार्ट को बचा सकते हैं। आपको दांतों की सफाई रखनी चाहिए और मसूड़ों से ब्लीडिंग होने पर तुरंत डेंटिस्ट को दिखाना चाहिए। आपको अवैध आईवी ड्रग्स से दूरी बनानी चाहिए क्योंकि ये शरीर के लिए बहुत हानिकारक होते हैं। अगर आपके दांतों में बैक्टीरियल इंफेक्शन है, तो एंटीबायोटि दवाओं का सेवन डॉक्टर की सलाह से जरूर करें। अगर आपको बैक्टीरियल इंफेक्शन है, तो डॉक्टर से प्रॉपर ट्रीटमेंट लें और जब तक इंफेक्शन न खत्म हो जाए, तब तक दवाओं का सेवन जरूर करें।