अगर आप इन गंभीर लक्षणों को न भी अनुभव कर रहे हों। तब भी हार्ट इंफेक्शन के लक्षण नजर आने पर तुरंत मेडिकल केयर लेनी जरूरी है। यह तो थे इसके लक्षण। इस समस्या के निदान के लिए कई बार हार्ट बायोप्सी (Heart Biopsy) की सलाह भी दी जा सकती है। आइए, अब जानते हैं हार्ट इंफेक्शन में मायोकार्डियल बायोप्सी (Myocardial biopsy in Heart Infections) के बारे में।
और पढ़ें : नमक की ज्यादा मात्रा कैसे बढ़ा देती है हार्ट इंफेक्शन से जूझ रहे पेशेंट की मुसीबत?
हार्ट इंफेक्शन में मायोकार्डियल बायोप्सी क्या है? (Myocardial biopsy in Heart Infections)
मायोकार्डियल बायोप्सी को हार्ट बायोप्सी (Heart Biopsy) भी कहा जाता है। बायोप्सी एक ऐसा मेडिकल टेस्ट है जिसे आमतौर पर सर्जन (Surgeon), इंटरवेंशनल रेडियोलाजिस्ट (Interventional Radiologist) या इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजिस्ट ( Interventional cardiologist) द्वारा किया जाता है। इसमें रोगी के हार्ट से सैंपल सेल्स या टिश्यूज को एक्सट्रेक्ट किया जाता है, ताकि बीमारी की उपस्थिति या गंभीरता के बारे में जाना जा सके। मायोकार्डियल बायोप्सी एक इनवेसिव प्रोसीजर है, जिसका प्रयोग हार्ट डिजीज को डिटेक्ट करने के लिए किया जाता है। इनमें हार्ट इंफेक्शन भी शामिल है। इस बायोप्सी को करने के लिए एक डिवाइस का प्रयोग किया जाता है जिसे बायोप्टोम (Bioptome) कहा जाता है। ताकि हार्ट मसल टिश्यू को निकाला जा सके और लेबोरेटरी में एनालिसिस के लिए भेजा जा सके। अब जानते हैं कि मायोकार्डियल बायोप्सी क्यों जरूरी है?
और पढ़ें : हार्ट इंफेक्शन्स में कोर्टिकोस्टेरॉइड ड्रग्स: जानिए किस तरह करते हैं मदद
हार्ट इंफेक्शन में मायोकार्डियल बायोप्सी की जरूरत क्यों होती है? (Myocardial biopsy in Heart Infections)
मायोकार्डियल बायोप्सी कई बीमारियों के निदान के लिए जरूरी है। इससे हार्ट ट्रांसप्लांट (Heart transplant) के बाद रिजेक्शन की उपस्थिति का मूल्यांकन या पुष्टि भी की जा सकती है। कई अन्य स्थितियों के निदान के लिए भी इसका प्रयोग किया जाता है।हार्ट मसल्स की सूजन और खास अन्य कार्डिएक डिसऑर्डर्स जैसे कार्डियोमेयोपैथी cardiomyopathy या कार्डिएक एमीलॉयडोसिस (Cardiac Amyloidosis) की स्थिति में, अगर सामान्य डायग्नोस्टिक टूल्स जैसे इकोकार्डियोग्राम (Echocardiogram,), इलेक्ट्रोकार्डियोग्राफी (Electrocardiography) और चेस्ट एक्स रे (Chest X-Ray) लाभदायक साबित न हो। तो उस स्थिति में मायोकार्डियल बायोप्सी की सलाह दी जाती है। अगर रोगी की चेस्ट कंडीशन बिना कोई कारण नजर आने के बदतर हो जाए तो भी हार्ट बायोप्सी (Heart Biopsy) का प्रयोग किया जा सकता है। जानिए कैसे की जाती है इस टेस्ट की तैयारी?

और पढ़ें : बैक्टीरियल एंडोकार्डाइटिस (Bacterial endocarditis): हार्ट में होने वाला ये इंफेक्शन हो सकता है जानलेवा
हार्ट इंफेक्शन में मायोकार्डियल बायोप्सी की तैयारी कैसे की जाती है? (Myocardial biopsy in Heart Infections)
हार्ट इंफेक्शन में मायोकार्डियल बायोप्सी (Myocardial biopsy in Heart Infections) के लिए आपको कुछ बातों के बारे में पहले ही जानकारी होना बेहद जरूरी है। हालांकि, इस बारे में पहले ही डॉक्टर आपको पूरी जानकारी दे देंगे। लेकिन, आपको इन चीजों के बारे में पता होना बेहद जरूरी है:
- हार्ट बायोप्सी (Heart Biopsy) को अस्पताल में एक आउटपेशेंट प्रोसीजर (Outpatient Procedure) की तरह किया जाता है। आमतौर पर जब कोई रोगी अस्पताल में किसी टेस्ट के लिए आता है, लेकिन, किसी समस्या के निदान के लिए उसे इस प्रोसीजर के लिए एक रात पहले अस्पताल में एडमिट कर लिया जाता है।
- इस प्रोसीजर के लिए आपको अस्पताल के गाउन को पहनना होगा। इस प्रोसीजर के दौरान अपने गहने या कीमती सामान को घर छोड़ कर आना ही एक अच्छा विचार है।
- आपके डॉक्टर इस बारे में आपको सही सलाह दे सकते हैं कि आप इस प्रोसीजर से पहले क्या खा या पी सकते हैं। सामान्य तौर पर इस टेस्ट से पहले छे या आठ घंटों तक रोगी को भोजन और कोई भी फ्लूइड न लेने की सलाह दी जाती है।
- मायोकार्डियल बायोप्सी से पहले आपको कौन सी दवाईयां लेनी हैं। इसके बारे में भी अपने डॉक्टर से पूछ लें। अगर आप कोई सप्लीमेंट या हर्बल उत्पाद का सेवन कर रहे हैं। तो पहले ही अपने डॉक्टर को बता दें। अगर आप कोई अन्य दवाई ले रहे हैं तो इसके बारे में भी आपके डॉक्टर को पता होना जरूरी है।
- अगर आपको डायबिटीज है तो अपने डॉक्टर से पूछ लें कि टेस्ट के दिन आपको दवाईयों को कैसे एडजस्ट करना है। अगर आपको कोई एलर्जी है तो भी डॉक्टर को बता दें।
और पढ़ें : दालचीनी के लाभ: हार्ट अटैक के खतरे को करती है कम, बचाती है बैक्टीरियल इंफेक्शन से
यह तो थी इस प्रोसीजर से पहले की तैयारी। अब जानिए कि हार्ट इंफेक्शन में मायोकार्डियल बायोप्सी (Myocardial biopsy in Heart Infections) को किया कैसे जाता है?
हार्ट इंफेक्शन में मायोकार्डियल बायोप्सी को कैसे किया जाता है? (Myocardial biopsy in Heart Infections)
हार्ट इंफेक्शन में मायोकार्डियल बायोप्सी (Myocardial biopsy in Heart Infections) से पहले इस प्रोसीजर के फायदों के साथ-साथ इससे जुड़े रिस्क्स के बारे में भी जान लें। इस टेस्ट को करने का तरीका इस प्रकार है: