केले का फूल केवल डायबिटीज पेशेंट के लिए ही नहीं बल्कि सभी के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। अगर आपको मधुमेह की समस्या नहीं है, फिर भी आप इस फूल का सेवन कर सकते हैं। केले के फूल में मैग्नीशियम पर्याप्त मात्रा में होता है, जो मूड को इंप्रूव करने का काम करता है। साथ ही ये स्ट्रेस लेवल को भी कम करता है।
हमारे शरीर में फ्री रेडिकल्स हेल्दी सेल्स में अटैक करते हैं और उन्हें नुकसान पहुंचाने का काम करते हैं। ये हार्ट प्रॉब्लम को भी बढ़ाने का काम करता है। केले के फूल में एंटीऑक्सीडेंट होता है, जो फ्री रेडिकल्स (Free radicals) से लड़ने में मदद करता है। ये कैंसर के खतरे को कम करने के साथ ही स्किन एजिंग (Skin aging) यानी बढ़ती उम्र में स्किन संबंधी समस्याओं को दूर करता है। केले का फूल खाने से एसिडिटी (Acidity) की समस्या से भी छुटकारा मिलता है। ये आसानी से पच जाता है और पेट दर्द (Abdominal pain) की समस्या से भी राहत प्रदान करता है।
जिन महिलाओं को पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम (PCOS) की समस्या होती है, उनके लिए केले के फूल का सेवन लाभदायक होता है। अगर आपको पीसीओएस है, तो पहले डॉक्टर से इस बारे में जानकारी लें और फिर केले के फूल का सेवन करें। हैलो स्वास्थ्य किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह उपलब्ध नहीं कराता है।
और पढ़ें: डायबिटीज पेशेंट और थेराप्यूटिक इंटरवेंशन में क्या संबंध है, जानें इस पर एक्सपर्ट की राय
डायबिटीज में केले का फूल खाने के साथ ही आपको डायट के दौरान अधिक सावधानी रखने की जरूरत है। अगर आप डायबिटीज की बीमारी के दौरान किसी भी आयुर्वेदिक उपचार को अपनाने जा रहे हैं, तो डॉक्टर से इस बारे में जानकारी जरूर लें। कई बार बिना जानकारी के आयुर्वेदिक उपचार आपको नुकसान भी पहुंचा सकता है। अगर आप आयुर्वेद एक्सपर्ट से जानकारी लेने के बाद इसका सेवन करेंगे, तो अधिक बेहतर होगा। खाने में शुगर की मात्रा को कंट्रोल करने के लिए ऐसे फूड्स का चयन करें, जिसमें शुगर कम हो या फिर नैचुरल शुगर हो। समय-समय पर शुगर लेवल चेक जरूर कराएं। किसी प्रकार की समस्या होने पर केवल डॉक्टर की राय लें और सावधानी बरतें। आप खुद ही कुछ समय बाद महसूस करेंगे कि आपकी ब्लड शुगर अब कंट्रोल में है।