कई मेडिकल स्थितियां ऐसी होती हैं जिसमें रोगी स्वयं टॉयलेट जा कर यूरिन पास करने में असमर्थ होता है। ऐसे में जरूरत पड़ती है यूरिनरी कैथेटर्स (Urinary Catheters) की। यूरिनरी कैथेटर्स एक खाली और थोड़ी लचीली ट्यूब होती हैं जो ब्लैडर में से यूरिन को इकठ्ठा करती है और इसके बाद यह यूरिन इस ट्यूब के साथ अटैच ड्रेनेज बैग में जाता है। कैथेटर्स कई तरह और आकार की होती है और आमतौर पर रबर, प्लास्टिक और सिलिकॉन से बनती है। इसी के एक प्रकार को सुपराप्यूबिक कैथेटर्स (Suprapubic Catheter) कहा जाता है। जानिए क्या है सुपराप्यूबिक कैथेटर्स (Suprapubic Catheter) और इसके फायदों व नुकसान के बारे में भी जानें।