और पढ़ें: राइट वेंट्रिकुलर हायपरट्रॉफी: क्या है हार्ट से जुडी यह बीमारी, पाएं पूरी जानकारी
नैचुरल पेसमेकर से क्या हैं उम्मीदें?
ओहियो स्टेट यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ मेडिसिन में फिजियोलॉजी और सेल बायोलॉजी के एक असिस्टेंट प्रोफेसर वादिम फेडोरोव ने कहा, “भविष्य में हम कुछ ऐसा डेवलप करना चाहते हैं, जिसका चिकित्सक स्वागत करें।” आगे फेडोरोव कहते हैं कि इम्प्लांटेड पेसमेकर हार्ट के डिफेक्टिव पेसमेकर के कामों को बदलकर काम करता है। सिनोट्रायल नोड (sinoatrial node), या साइनस नोड (sinus node), हार्ट के नैचुरल पेसमेकर हैं।
ये राइट एट्रियम (upper chamber of the heart) के ऊपर छोटी स्पेशलाइज्ड सेल्स होती हैं। ये इलेक्ट्रिकल इम्पल्स भेजने का काम करती हैं, जो हार्टबीट का कारण बनता है। हार्ट निरंतरता को बनाएं रखने का काम करता है। अनियमित दिल की धड़कन या एरथमिया हार्ट डिजीज से संबंधित समस्याओं के कारण पैदा होता है। ये आहार या हॉर्मोन में बदलाव या फिर इलेक्ट्रोलाइट इम्बैंलेस से जुड़ा भी हो सकता है। ऑप्टिकल और मॉलीक्यूलर मैपिंग से पता चलता है कि एसए नोड कई पेसमेकर, विशेष कार्डियोमायोसाइट्स (specialized cardiomyocytes) का घर है, इलेक्ट्रिकल हार्टबीट के साथ ही इम्पल्स भी पैदा करता है।
और पढ़ें: Diagnosing Heart Failure : हार्ट फेलियर को डायग्नोज कैसे किया जाता है, जानिए यहां!
अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि नैचुरल पेसमेकर को एक बैटरी की तरह समझा जा सकता है, तो इसका जवाब थोड़ा टेक्निकल हो सकता है। जी हां! मान लीजिए कि किसी दिन आपकी कार स्टार्ट नहीं हो रही है फिर आपको पता चलता है कि कार की बैटरी तो बिल्कुल ठीक है लेकिन कनेक्टर केबल में कुछ समस्या है। ऐसे में आप केबल को साफ करके या फिर बदल कर समस्या को सुलझाने की कोशिश करते हैं। नैचुरल पेसमेकर खुद को शुरू करने का काम कर सकता है। इस संबंध में अभी भी स्टडी हो रही है। हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस शोध को पढ़कर बहुत अच्छा लगा होगा क्योंकि अगर ऐसा संभव होता है, तो यकीनन हार्ट के पेशेंट के लिए यह जरूर अच्छी खबर होगी। इस रिचर्स के दौरान नैचुरल पेसमेकर किन चुनौतियों को पैदा करता है, ये जानना भी वैज्ञानिकों के लिए जिज्ञासा से भरा हो सकता है।
इस आर्टिकल में हमने आपको ह्युमन हार्ट (Human Heart) में पेसमेकर से संबंधित अहम जानकारी दी है। उम्मीद है आपको हैलो हेल्थ की ओर से दी हुई जानकारियां पसंद आई होंगी। अगर आपको इस संबंध में अधिक जानकारी चाहिए, तो हमसे जरूर पूछें। हम आपके सवालों के जवाब मेडिकल एक्स्पर्ट्स द्वारा दिलाने की कोशिश करेंगे।