खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे : ब्लैक वालनट टी (black walnut tea benefits)
ब्लैक वालनट टी इंसेक्ट को भगाने का काम करता है। ब्लैक वालनेट टी बैग को बेडरूम के साथ ही घर के कोनों में रख दें। टी बैग की महक खटमल को पसंद नहीं होती है। खटमल परेशान होकर भाग जाएंगे। ब्लैक वालनट टी बैग का यूज सप्ताह में दो बार करें। आपको कुछ ही समय बाद फर्क महसूस होने लगेगा। ये उपाय खटमल को भगाने का बेहतर तरीका है।
और पढ़ें: क्या आपको भी है भूलने की है बीमारी? जानिए याद्दाश्त बढ़ाने के 10 घरेलू उपाय
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे : स्वीट फ्लैग प्लांट (Sweet flag plant)
स्वीट फ्लैग प्लांट वेट लैंड में पाया जाता है। स्वीट फ्लैग प्लांट इंसेक्ट को भगाने का काम करता है। इस प्लांट का हर्बल पैक आता है। आप इसे हर्बल स्टोर से खरीद सकते हैं। इसका सॉल्युशन (पानी के साथ मिला लें) बनाकर स्प्रे करने से घर के इंसेक्ट खत्म हो जाते हैं। ये सिर्फ खटमल को भगाने के लिए ही कारगर नहीं है, बल्कि अन्य इंसेक्ट भी इसकी महक से दूर भाग जाते हैं। अगर आपको ये हर्बल स्टोर से आसानी से मिल जाता है तो इसे खटमल भगाने के लिए जरूर यूज करें।
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे : बीन की पत्तियां
बीन की पत्तियां कीटों को फंसाने का काम करती हैं। आप कह सकते हैं कि ये नैचुरल फ्लाईपेपर की तरह काम करती हैं जिसमें कीड़े आसानी से फंस जाते हैं। पत्तियों में सूक्ष्म क्रिस्टल खटमल के अंगों को उलझाने का काम करेगा। जैसे ही खटमल इन पत्तियों के संपर्क में आएगा, वो आसानी से बाहर नहीं जा पाएगा। खटमल से छुटकारा पाने के लिए कमरे के फर्श के साथ ही इसे बेड के नीचे भी बिछा सकते हैं। ऐसा करने से खटमल आसानी से पत्तियों में फंस जाएंगे। फिर आप इन्हें साफ करके खटमल की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।
अजवाइन के फूल (Ajwain flower)
अजवाइन के फूल का यूज भी खटमल को भगाने के लिए किया जा सकता है। अजवाइन के फूल और स्टिक के धुएं से खटमल भाग जाते हैं। उन्हें इसकी महक पसंद नहीं होती है। लेकिन इस प्रोसेस को करते वक्त बहुत ध्यान रखने की जरूरत है। आप अजवाइन के फूल और स्टिक को जलाते वक्त घर की खिड़किया थोड़ी सी खोल दें, वरना सांस लेने में दिक्कत हो सकती है। जहां भी खटमल ज्यादा हैं, उन स्थानों में धुंआ जाना जरूरी है। इस प्रोसेस को सप्ताह में दो से तीन बार करें। आपको कुछ ही समय बाद असर दिखने लगेगा।
और पढ़ें: दांतों से टार्टर की सफाई के आसान 6 घरेलू उपाय
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे : बेवेरिया बैसियाना
पैरासाइट फंगस होता है। ये इंसेक्ट को फीड करने के काम करता है। इसे बेड में छिड़ दें। कुछ ही समय बाद बेड और आसपास के स्थान से सभी बेड बग खत्म हो जाएंगे।
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे : लेमन ग्रास (Lemon grass ke fayde)

लेमन ग्रास का यूज खटमल भगाने के लिए किया जा सकता है। लेमन ग्रास में खटमल भगाने का आसान तरीका है। लेमन ग्रास में पाए जाने वाले एसिड लेवल के कारण खटमल आसानी से मर जाते हैं। आप लेमन ग्रास को घर के प्रभावित स्थान में रख दें। ऐसा करने से खटमल न सिर्फ भागेंगे बल्कि मर भी जाएंगे। खटमल के एग्स भी लेमन ग्रास की महक के कारण डिस्ट्रॉय हो जाते हैं। खटमल को लेमन ग्रास की महक भी पसंद नहीं होती है। खटमल भगाने के लिए एक बार लेमन ग्रास का यूज करके भी देंखे।
और पढ़ें: स्किन और हेयर के लिए ग्रीन टी के फायदे
लौंग का यूज (laung ke fayde)
लौंग भी लेमन ग्रास की तरह ही काम करती है। अगर आपको लेमनग्रास की महक नहीं पसंद है तो बेहतर होगा कि आप लौंग का यूज करें।
ऐसा करने से खटमल न सिर्फ भागेंगे बल्कि मर भी जाएंगे। खटमल को लौंग की महक भी पसंद नहीं होती है। खटमल भगाने के लिए लौंग के तेल का यूज भी किया जा सकता है। लौंग के तेल की कुछ बूंदों को तकिए और बिस्तर में डालिए। इसका असर कुछ ही दिनों में दिखने लगेगा।
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे : इंडियन लिलाक का यूज
इंडियन लिलाक हर्बल प्लांट होता है। इसकी लीव्स का यूज करने से खटमल से निजात मिल सकता है। लिलाक हर्बल प्लांट की लीव्स को क्रश करके फैला दें। या फिर लीव्स को पानी में उबालने के बाद बाथ पानी में इसे मिला दें। ऐसा करने से खटमल आपको नहीं काटेगा। खटमल को लिलाक हर्बल की महक पसंद नहीं आती है। आप चाहे तो सॉल्युशन को कपड़े, सोफा और अन्य जगहों में स्प्रे कर सकते हैं।
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे : एल्कोहॉल का करें यूज
वैसे तो एल्कोहल स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होती है, लेकिन घर में खटमल के खात्मे के लिए यूज की जा सकती है। एल्कोहॉल को एक स्प्रे बोतल में भरें और फिर स्प्रे की हेल्प से प्रभावित स्थान पर छिड़काव करें। एल्कोहॉल के छिड़काव से खटमल मर जाएंगे। एल्कोहॉल का यूज खटमल को मारने के लिए करना आपकी मर्जी पर निर्भर करता है। अगर आप ऐसा नहीं करना चाहते हैं तो खटमल भगाने के लिए अन्य उपाय को अपनाएं।
और पढ़ें: धनिया के सेवन से होने वाले फायदे और नुकसान
खटमल की बाइट कैसी दिखती है ?
खटमल जिस स्थान में काटता है, वह स्थान लाल हो जाता है। जिस जगह में खटमल काटता है, वहां हीट महसूस हो सकती है। अगर खटमल के काटने से अधिक समस्या महसूस हो रही है तो बेहतर होगा कि एक बार डॉक्टर से संपर्क करें।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी मेडिकल एडवाइज, निदान या उपचार की सलाह खुद से नहीं देता है।