अधिक हीट में खटमल भाग जाते हैं। इसलिए बिस्तर को समय-समय पर धोना और फिर उन्हें स्टीमिंग करने से खटमल का खात्मा हो जाएगा। 140 डिग्री की स्टीमिंग का यूज करने से खटमल के साथ ही बेड शीट में चिपके हुए खटमल के एग भी खतम हो जाएंगे।
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे : वैक्यूम का यूज (use of vacuum)

बच्चों के कपड़ों के साथ ही बैड को भी वैक्यूम करें। पूरी तरह से गद्दे, बिस्तर और फर्नीचर जैसे कि सोफे और कुशन में वैक्यूम का यूज करने से खटमल का खात्मा होता है। कालीन, फर्श और दीवारों की दरारों में भी वैक्यूम करें, क्योंकि ऐसे स्थानों में खटमल छिप कर रहते हैं। अपने लैपटॉप और इलेक्ट्रिकल एप्लाइसेंस को भी चेक करें। खटमल का खात्मा करने के लिए उनकी पहचान करना बहुत जरूरी है।
और पढ़ें: ‘कान बहना’ इस समस्या से हैं परेशान, तो अपनाएं ये घरेलू उपचार
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे : करें हेयर ड्रायर का यूज (use of hair dryer)
अगर आपके बेड में खटमल अधिक हैं और आपके पास उपाय अपनाने का ज्यादा समय नहीं है तो परेशान न होइए। आपके पास अगर हेयर ड्रायर है, तो उसका यूज खटमल को मारने के लिए किया जा सकता है। खटमल हीट से दूर भागते हैं। अगर हीट ज्यादा है तो मर भी जाते हैं। बेड के आसपास के एरिया में हेयर ड्रायर का इस्तेमाल करें। खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे में ये बहुत ही सरल और तुरंत राहत पाने वाला उपाय है। बेहतर होगा कि एक बार इसे भी ट्राई करके देखें।
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे : बेकिंग सोडा का इस्तेमाल (baking soda ke fayde)
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे में बेकिंग सोडा का यूज भी किया जा सकता है। आप जानते होंगे कि बेकिंग सोडा रेफ्रिजरेटर से मॉइस्चर को एब्जॉर्व करने का काम करता है। साथ ही ये खटमल के शरीर से भी नमी को अवशोषित कर लेता है। आपको घर में जहां भी खटमल दिखाई दे, वहां थोड़ा साबेकिंग पाउडर छिड़क दें। अगर बेड में या आसपास कोई दरार हो तो वहां भी बेकिंग पाउडर को छिड़क दें। ऐसा सप्ताह में कुछ तक करें। आपको कुछ दिनों बाद ही पता चल जाएगा कि खटमल खत्म हो चुके हैं।
टी ट्री ऑयल (tea tree oil ke fayde)
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे के रूप में टी ट्री ऑयल का यूज भी किया जा सकता है। टी ट्री ऑयल में एंटीमाइक्रोबियल प्रॉपर्टी होती है। इसलिए खटमल भगाने के लिए टी ट्री ऑयल का यूज किया जा सकता है। ये बैक्टीरिया के साथ ही कवक को भी खत्म करने का काम करता है। वैसे तो टी ट्री ऑयल का यूज बिना डायल्यूट किए किया जाए तो बेहतर रहेगा, लेकिन ये ह्युमन के लिए सही नहीं रहता है। बेहतर रहेगा कि इसे पानी के साथ मिलाकर यूज किया जाए। करीब 20 बूंद टी ट्री ऑयल की कुछ पानी में मिलाएं और फिर उसे स्प्रे करें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों बाद खटमल का खात्मा हो जाएगा। टी ट्री ऑयल से अन्य इंसेक्ट भी दूर भागते हैं।
और पढ़ें: अद्भुत गुणों से भरपूर है अदरक (Ginger): जानिए अदरक के 8 फायदों को
खटमल मारने की दवा घरेलू नुस्खे : लैवेंडर का यूज (Lavender ke fayde)
लैवेंडर की स्मेल से बेड बग को बेहोश हो जाते हैं और कुछ ही देर बाद मर भी जाते हैं। आप खटमल भगाने के लिए सुगंधित पानी या तेलों का इस्तेमाल कर सकते हैं । लैवेंडर को पानी के साथ मिला लें और फिर जहां भी खटमल हो, वहां थोड़ा सा लेवेंडर ऑयल स्प्रे करें। कुछ ही समय बाद सभी खटमल घर से खत्म हो जाएंगे।