अगर आपसे कोई कहे कि बोन फ्रैक्चर और ब्रेक में अंतर (फ्रैक्चर vs ब्रेक) होता है, तो आप क्या कहेंगे? वैसे अगर आपका तालमेल मेडिकल फिल्ड से नहीं है या कभी किसी ब्रोकन बोन (Broken bone) के बारे में समझने की कोशिश ना कि हो, तो आप कहेंगे बोन फ्रैक्चर और ब्रेक में अंतर (Difference between Fracture and break) नहीं है और दोनों एक ही शब्द हैं। हालांकि अमेरिकन एकैडमी ऑफ ऑर्थोपेडिक सर्जन्स (American Academy of Orthopaedic Surgeons) में पब्लिश्ड रिपोर्ट के अनुसार बोन फ्रैक्चर और ब्रेक में अंतर होता है। यही नहीं कई ऐसे रिसर्च रिपोर्ट्स बताते हैं कि फ्रैक्चर और ब्रेक में अंतर होता है, भले ही ये शब्द एक जैसे क्यों ना दिखते हों।