ल्यूकोप्लाकिया (Leukoplakia) को हिंदी में मुंह में सफेद दाग कह सकते हैं। इसे स्मोकर्स केराटोसिस भी कहते हैं। स्मोकर्स केराटोसिस इसे इसलिए कहा जाता है क्योंकि इसके होने का मुख्य कारण स्मोकिंग है। स्मोकिंग करने वाले लोगों और एचआईवी एड्स से ग्रसित लोगों में मुंह में सफेद दाग हो सकता है। इस आर्टिकल में हम जानेंगे कि ल्यूकोप्लाकिया क्या है, इसके होने के कारण, लक्षण और इसका इलाज कैसे किया जाता है। इसके अलावा इसके घरेलू इलाज के बारे में भी जानेंगे।