जीभ का मुंह में सही प्लेसमेंट और एक आरामदायक पुजिशन में होना टंग पोस्चर के अंतर्गत आता है। जैसे शरीर के बाकी अंगों का सही पोस्चर होना जरूरी है, उसी प्रकार जीभ की सही पुजिशन होना भी बेहद जरूरी है। जीभ की सही पुजिशन से जीभ (ओरल) की कई बीमारियों से बचा सकती है। “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में सही टंग पोस्चर (Tongue Posture) यानी जीभ की सही पुजिशन से जुड़े कई सवालों का जवाब मिलेंगे।