backup og meta

क्या बच्चों को ब्राउन राइस खिलाना चाहिए?

क्या बच्चों को ब्राउन राइस खिलाना चाहिए?

बच्चों को ब्राउन राइस (Brown rice for kids) खिलाना कितना फायदेमंद हो सकता है, यह सवाल अभी भी कई माता-पिता के लिए एक बड़ी उलझन हो सकती है। अधिकतर लोग इस बात से वाकिफ हैं कि ब्राउन राइस में वाइट राइस के मुकाबले कहीं ज्यादा फाइबर की मात्रा पाई जाती है। साथ ही, हेल्थ एक्सपर्ट भी वयस्क लोगों को वाइट राइस (White rice) की जगह पर ब्राउन राइस (Brown rice) खाने की सलाह देते हैं। लेकिन क्या बड़े लोगों की तरह ही छोटे बच्चों को ब्राउन राइस खिलाना भी उतना ही सेहतमंद हो सकता है, आज हम इसी के बारे में जानने वाले हैं।

और पढ़ें : बच्चों के लिए घी : कब और कैसे दें, जानें बच्चों को घी खिलाने के फायदे

ब्राउन राइस (Brown rice) क्या है?

ब्राउन राइस बिना रिफाइंड किए हुए चावल के प्राकृतिक रूप को ही कहा जाता है। इसका प्राकृतिक रंग भूरा होता है, जिस वजह से इसे ब्राउन राइस (Brown rice) कहा जाता है। सफेद चावल के मुकाबले इसे पकने में ज्यादा समय लगता है। साथ ही, यह स्वाद में भी सफेद चावल से अगल होता है, लेकिन उससे कम स्वादिट होता है। सफेद चावल की तुलना में इसमें ज्यादा पोषक तत्वों (Nutrition) की मात्रा अधिक होती है, क्योंकि इसे बिना किसी रिफाइन या पॉलिश प्रक्रिया के ही छिलके से साफ किया जाता है। बड़ों के साथ-साथ बच्चों को ब्राउन राइस खिलाया जा सकता है। ब्राउन राइस के फायदे से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां आगे जानेंगे।

जानिए बच्चों को ब्राउन राइस खिलाना कितना फायदेमंद हो सकता है? (Brown rice for kids)

वाइट राइस यानी सफेद चावल और अन्य अनाजों के मुकाबले ब्राउन राइस (Brown rice) सबसे अच्छा अनाज माना जाता है। ब्राउन राइस में अन्य अनाजों के मुकाबले 349 फीसदी अधिक फाइबर (Fiber) की मात्रा, 203 फीसदी अधिक विटामिन ई (Vitamin E), 185 फीसदी अधिक मात्रा में विटामिन बी6 (Vitamin B6), 219 फीसदी अधिक मैग्नीशियम (Magnesium) की मात्रा और 19 फीसदी अधिक प्रोटीन की मात्रा पाई जाती है।

8000 से अधिक चावल की किस्में

चावल के फायदों की बात करें, तो यह एक मुख्य भोजन है, जो कई एशियाई देशों में सदियों से भोजन का सबसे मुख्य हिस्सा माना जाता है। कई अध्ययनों के दावों के अनुसार, भूरे रंग के चावल (Brown rice) एंटी-डायबिटिक (Anti-Diabetic), एंटी-कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol), कार्डियोप्रोटेक्टिव (Cardioprotective) और एंटीऑक्सिडेंट (Antioxidant) जैसे पोषक तत्वों की भरपूर मात्रा होती है। चावल की 8000 से अधिक किस्में और प्रजातियां होती हैं, जिनमें से सफेद चावल (White rice) का खाने में इस्तेमाल सबसे अधिक किया जाता है। भारत समेत कुछ अन्य देशों में भी लोगों के लिए चावल एक प्राथमिक भोजन रहा है। भारत की बात करें, तो लगभग आधी आबादी अपने हर दिन के भोजन में चावल को शामिल करते हैं। साल 2015 में, वैश्विक चावल धान का उत्पादन 739.1 मिलियन टन था, मिलिंग के बाद 490.5 मिलियन टन सफेद चावल का उत्पादन हुआ। जिनमें एशिया में इसका हिस्सा 668.4 मिलियन टन था। आपको जानकर हैरानी होगी कि, वैश्विक उत्पादन का 90 फीसदी चावल की खपत सिर्फ एशियाई देशों में ही होती है। विश्व में भारत के साथ-साथ चीन और इंडोनेशिया भी चावल के प्रमुख उत्पादक देश माने जाते हैं।

और पढ़ें : घर में आसानी से बनने वाले बच्चों के लिए हेल्थ ड्रिंक

बच्चों को ब्राउन राइस (Brown rice for kids) खिलाने से पहले जानें ब्राउन राइस के प्रकार

ब्राउन राइस के दो प्रकार होते हैं, पहला अंकुरित और दूसरा बिना अंकुरित होता है।

अंकुरित ब्राउन राइस के फायदे (Benefits of sprouted Brown rice)

अंकुरित भूरा चावल अंकुरण आरंभ करने के लिए भूरे चावल के दाने को पानी में डुबो कर प्राप्त किया जा सकता है। अंकुरित भूरे रंग के चावल में पाए जाने वाले पोषक तत्व अधिक आसानी से पच जाते हैं। वहीं, पके हुए ब्राउन राइस (Brown rice) के मुकाबले अंकुरित ब्राउन राइस (Brown rice) में बायोएक्टिव यौगिकों (Bioactive component) का निर्माण हो सकता है, जैसे गामा-एमिनोब्यूट्रिक एसिड (जीएबीए)। इसके अलावा, कई एशियाई देशों में अंकुरित भूरे रंग के चावल (Brown rice) की खपत बढ़ रही है क्योंकि इसकी बेहतर पैलेटेबिलिटी गुणवत्ता और संभावित स्वास्थ्य-संवर्धन कार्यों में सुधार देखा जा रहा है।

जबकि, बिना अंकुरित ब्राउन से तात्पर्य सामान्य राइस से होता है, जिसे हम पका कर खा सकते हैं।

क्या ब्राउन राइस (Brown rice) और वाइट राइस (White rice) में कोई समानता है?

यह तो आप जानते ही होंगे कि ब्राउन राइस सफेद चावल के मुकाबले अधिक पोषण देने वाले होते हैं। हालांकि, इसके अलावा सफेद चावल और भूरे रंग के चावल के बीच एक आम विशेषता भी है। वे यह कि दोनों ही चावल लस मुक्त होते हैं और इसमें कोई ट्रांस वसा (Fat) या कोलेस्ट्रॉल (Cholesterol) नहीं होता है। हालांकि, ब्राउन राइस का सेवन करना पोस्टप्रैंडियल ब्लड ग्लूकोज (Blood glucose) कंट्रोल के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि ब्राउन राइस (Brown rice) में वाइट राइस की तुलना में कम ग्लाइसेमिक इंडेक्स की मात्रा होती है।

और पढ़ें : अगर आप सोच रहीं हैं शिशु का पहला आहार कुछ मीठा हो जाए तो जरा ठहरिये

बच्चों को ब्राउन राइस खिलाने के क्या फायदे हो सकते हैं? (Benefits of Brown rice)

बच्चों को ब्राउन राइस खिलाने के कई फायदे हो सकते हैं, जिनमें शामिल हैंः

वजन घटाने में मदद करे

अगर आपके बच्चे का वजन (Child’s weight) अधिक है और बिना किसी दवा के आप उसका वजन घटाना चाहते हैं, तो ब्राउन राइस का सेवन उनके लिए सुरक्षित विकल्प हो सकता है। ब्राउन राइस में कैलोरी की कम मात्रा होती है। हालांकि, यह फाइबर की भरपूर प्रदान करती है जिससे मेटाबॉलिज्म (Metabolism) की क्रिया बेहतर हो सकती है। यानी ब्राउन राइस (Brown rice) आसानी से भूख को कंट्रोल कर सकती है, जो वजन घटाने (Weight loss) में काफी फायदेमंद साबित हो सकती है।

कोलेस्ट्रॉल लेवल (Cholesterol level) कम करने में मदद करे

ब्राउन राइस (Brown rice) की मदद से बड़े हुए कोलेस्ट्रॉल के लेवल को आसानी से कम किया जा सकता है। अगर आप बच्चों को ब्राउन राइस उनके भोजन में नियमित तौर पर खिलाते हैं, तो भविष्य में उन्हें कोलेस्ट्रॉल से जुड़ी स्थितियों के होने का जोखिम काफी कम हो सकता है। साथ ही, वे दिल से जुड़ी बीमारियों (Heart disease) से भी सुरक्षित रह सकते हैं। ब्राउन राइस खाने से धमनियां ब्लॉक नहीं होती हैं। इसलिए बच्चों को ब्राउन राइस दिया जाना चाहिए।

और पढ़ें : प्लास्टिक होती है शरीर के लिए हानिकारक, बेबी बोतल खरीदते समय रखें ध्यान

डायबिटीज (Diabetes) के उपचार में मददगार

शुगर पेशेंट को एक्सपर्ट्स राइस खाने से परहेज करने की सलाह देते हैं। क्योंकि, सफेद राइस उनके शरीर में शुगर की मात्रा को बढ़ा सकता है। हालांकि, शुगर पेशेंट अपने आहार में वाइट राइस की जगह ब्राउन राइस शामिल कर सकते हैं। ब्राउन राइस खाने से ब्लड शुगर लेवल (Blood sugar level) नहीं बढ़ता है। और यह डायबिटीज (Diabetes) के खतरे से भी बचा सकता है।

हड्डियों (Bone) को बनाएं मजबूत

ब्राउन राइस में मैग्नीशियम की उच्च मात्रा पाई जाती है जो हड्डियों के बेहतर विकास (Bone development) के लिए जरूरी तत्व होता है। साथ ही, यह बोन मिनरल डेंसिटी को बढ़ाने में भी मदद कर सकता है। इसलिए बच्चों को ब्राउन राइस दिया जाना चाहिए।

कैंसर (Cancer) की करे रोकथाम

ब्राउन राइस (Brown rice) कैंसर सेल्स (Cancer cells) के विकास में बाधा बन सकता है। कुछ शोध के अनुसार, अंकुरित ब्राउन राइस में गामा-एमिनोब्यूटिरिक एसिड (GABA) पाया जाता है, जो ल्यूकेमिया (रक्त कैंसर) को रोकने में मदद कर सकता है। इसलिए बच्चों को ब्राउन राइस (Brown rice for kids) दिया जाना चाहिए।

[mc4wp_form id=”183492″]

हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की मेडिकली सलाह या उपचार की सिफारिश नहीं करता है। अगर इससे जुड़ा आपका कोई सवाल है, तो कृपया इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए आपको अपने डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए।

[embed-health-tool-vaccination-tool]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

Phytochemical Profile of Brown Rice and Its Nutrigenomic Implications. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC6025443/. Accessed on 18 May, 2020.

Brown Rice, a Diet Rich in Health Promoting Properties. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pubmed/31619639. Accessed on 18 May, 2020.

Effect of Brown Rice, White Rice, and Brown Rice with Legumes on Blood Glucose and Insulin Responses in Overweight Asian Indians: A Randomized Controlled Trial. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3996977/. Accessed on 18 May, 2020.

Healthy eating for children. https://www.nidirect.gov.uk/articles/healthy-eating-children. Accessed on 18 May, 2020.

Germinated brown rice as a value added rice product: A review. https://www.ncbi.nlm.nih.gov/pmc/articles/PMC3551059/. Accessed on 18 May, 2020.

Healthy Eating for 6 to 24 month old Children (2) Moving On (6 – 12 months). https://www.fhs.gov.hk/english/health_info/child/14722/14722_03.html. Accessed on 18 May, 2020.

Current Version

14/07/2021

Ankita mishra द्वारा लिखित

के द्वारा मेडिकली रिव्यूड डॉ. प्रणाली पाटील

Updated by: Nidhi Sinha


संबंधित पोस्ट

Fortified foods: जानिए टॉडलर्स के लिए फोर्टिफाइड फूड्स से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी!

अपनी प्लेट उठाना और धन्यवाद कहना भी हैं टेबल मैनर्स


के द्वारा मेडिकली रिव्यूड

डॉ. प्रणाली पाटील

फार्मेसी · Hello Swasthya


Ankita mishra द्वारा लिखित · अपडेटेड 14/07/2021

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement