ये लक्षण बच्चों में मैंगनीज डेफिशियेंसी की ओर इशारा करते हैं। इसलिए अगर आपके बच्चे में ऐसे कोई भी लक्षण नजर आएं, तो डॉक्टर से कंसल्ट करें और इलाज के साथ-साथ इसके कारणों को भी समझें।
और पढ़ें : विटामिन और सप्लिमेंट्स सिर्फ बड़ों को नहीं बच्चों के लिए भी है जरूरी, लेकिन कैसे करें पूर्ति?
मैंगनीज डेफिशियेंसी के कारण क्या हैं? (Cause of Manganese Deficiency in kids)

मैंगनीज डेफिशियेंसी (Manganese Deficiency) के मुख्य कारण हैं पौष्टिक आहार की कमी। कई बार बच्चे हेल्दी खाना नहीं खाना चाहते हैं, तो ऐसी स्थिति में मैंगनीज डेफिशियेंसी का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए निम्नलिखित खाद्य पदार्थों की कमी बच्चों में मैंगनीज डेफिशियेंसी (Manganese Deficiency) को दावत दे सकती है। जैसे:
- हरी सब्जियां या साग
- साबुत अनाज
- दाल
- नट्स
इन खाद्य पदार्थों के सेवन कम करने से रेयर हेल्थ प्रॉब्लम की लिस्ट में शामिल मैंगनीज डेफिशियेंसी (Manganese Deficiency) की समस्या बच्चों में या किसी भी उम्र के लोगों में हो सकती है।
इसके अलावा बच्चों में मैंगनीज डेफिशियेंसी कुछ अन्य कारण भी हो सकते हैं। जैसे:
- बच्चे में पार्थ डिजीज (Perthes disease) होना। पार्थ डिजीज रेयर डिजीज है, जिसके दौरान थाइ बोन यानी जांघ की हड्डी में ब्लड फ्लो होता है।
- फिनाईलकेटोनुरिया (Phenylketonuria) से पीड़ित बच्चों में भी मैंगनीज डेफिशियेंसी (Manganese Deficiency) की समस्या हो सकती है।फिनाईलकेटोनुरिया इनहेरिटेड डिसॉडर (Inherited disorder) है।
और पढ़ें : बच्चों के लिए प्रोटीन पाउडर: बच्चों को प्रोटीन पाउडर देने से पहले जानिए ये बातें
मैंगनीज डेफिशियेंसी होने पर इसका निदान कैसे किया जाता है? (Diagnosis of Manganese Deficiency in kids)
शरीर में अगर मैंगनीज की कमी हो जाये, तो डॉक्टर बच्चे की मेडिकल हिस्ट्री (Medical history) और बच्चे के हेल्थ से जुड़े लक्षणों को समझते हैं और फिर ब्लड टेस्ट करवाने की सलाह देते हैं। ब्लड टेस्ट (Blood Test) रिपोर्ट के अनुसार डॉक्टर ट्रीटमेंट शुरू करते हैं।
बच्चों में मैंगनीज डेफिशियेंसी का इलाज कैसे किया जाता है? (Precaution for Manganese Deficiency)
