और पढ़ें: बच्चों में इम्पेटिगो के इलाज के लिए इन एंटीबायोटिक्स क्रीम्स का किया जा सकता है उपयोग!
सेफ्पोडॉक्सिम (Cefpodoxime)
सेफ्पोडॉक्सिम को इसके ब्रैंड नेम वान्टिन(Vantin) के नाम से भी जाना जाता है। बच्चों में ओटिटिस मीडिया के लिए एंटीबायोटिक्स (Antibiotics for Otitis media with effusion) में इस मेडिकेशन का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। केवल ईयर इंफेक्शन ही नहीं, बैक्टीरिया के कारण होने वाले अन्य इंफेक्शन के उपचार के लिए भी इसका प्रयोग किया जा सकता है। लेकिन, इसे अपने बच्चे को केवल तभी दें जब डॉक्टर ने इसकी सलाह दी हो। इस दवा को देने से पहले डॉक्टर को बच्चे की पूरी मेडिकल हिस्ट्री पता होनी चाहिए। इसके साथ ही डॉक्टर को उन दवाईयों के बारे में भी बताएं, जो आपका बच्चा ले रहा है। क्योंकि, अन्य दवाईयां इन एंटीबायोटिक्स के साथ इंटरेक्ट कर सकती हैं। इस दवा की एक स्ट्रिप ऑनलाइन लगभग 130 रुपए में मिल जाएगी।
और पढ़ें: जानिए क्या हैं कान से जुड़े इंटरेस्टिंग फैक्ट्स
बच्चों में ओटिटिस मीडिया के लिए एंटीबायोटिक्स में सेफप्रोजिल (Cefprozil)
सेफप्रोजिल का ब्रैंड नेम सेफजील (Cefzil) है। यह वो एंटीबायोटिक्स हैं जिसका इस्तेमाल बैक्टीरिया द्वारा होने वाले विभिन्न प्रकार के इंफेक्शंस के उपचार के लिए किया जाता है। बच्चों में ओटिटिस मीडिया (Otitis media in Kids) की स्थिति में भी इस दवा को लेने की सलाह दी जा सकती है। अपनी मर्जी को अपने बच्चे को इसे देने से बचें क्योंकि ऐसा करना उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हो सकता है। इस दवा को देने से पहले इस दवा के लेबल पर लिखी इंस्ट्रक्शन को अच्छे से पढ़ें। यही नहीं, डॉक्टर से इसकी डोज के बारे में भी जान लें। सेफप्रोजिल की 500mg टेबलेट्स की एक स्ट्रिप को आप लगभग 500 रुपये में मिल जाएगी।
और पढ़ें: बच्चों में ब्रोन्किइक्टेसिस के लिए एंटीबायोटिक्स कितनी प्रभावी हैं?
एजिथ्रोमाइसिन (Azithromycin)
बच्चों में ओटिटिस मीडिया के लिए एंटीबायोटिक्स (Antibiotics for Otitis media with effusion) में अगली मेडिसिन है एजिथ्रोमाइसिन। यह एक एंटीबायोटिक है, जिसका कई बैक्टीरियाज के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है। ओटिटिस मीडिया (Otitis media in Kids) यानी कान के इंफेक्शन के साथ ही इस दवा को स्किन इंफेक्शन, आई इंफेक्शन आदि में लेने की सलाह दे सकते हैं। इस दवा को कभी भी बिना डॉक्टर से पूछे अपने बच्चे को न दें। इस एंटीबायोटिक के इस्तेमाल के बाद रोगी कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। ऐसे में इसे बच्चे को देने से पहले पूरी सावधानी बरते और डॉक्टर की सलाह के अनुसार ही इसकी सही डोज बच्चे को दें। इस मेडिसिन के कई साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे एजासाइट (Azasite), जिथ्रोमैक्स (Zithromax), जमैक्स (Zmax) आदि। यह मेडिसिन को आप लगभग 65 रुपये में खरीद सकते हैं।
यह तो थी बच्चों में ओटिटिस मीडिया के लिए एंटीबायोटिक्स (Antibiotics for Otitis media with effusion) के बारे में जानकारी। इस बात का पूरी तरह से ध्यान रखें कि एंटीबायोटिक्स को कभी भी बिना डॉक्टर से पूछें बच्चे को न दें। इसके साथ ही आपको इनके बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए। इन दवाईयों को लेने के बाद कुछ लोग कुछ साइड-इफेक्ट्स का भी अनुभव कर सकते हैं। आइए, जानते हैं इन साइड-इफेक्ट्स के बारे में।