अलर्ट रहने में मदद मिलती है (It can help to stay alert)
एपिड्यूरल के फायदे और नुकसान के फायदों में आगे यह है कि इससे आपको चाइल्डबर्थ के दौरान आपको एक्टिव रहने में मदद मिलती है। अगर प्रसव के दौरान फोरसेप्स या वैक्यूम का इस्तेमाल जरूरी हो, तो इस दौरान भी आपको कोई समस्या नहीं होती। अगर आपकी सी-सेक्शन डिलीवरी होने वाली है तो पिड्यूरल से आपको पूरे प्रोसेस के दौरान जागने में भी मदद मिलती है।
एपिड्यूरल के फायदे और नुकसान में पोस्टपार्टम डिप्रेशन से बचाव (Reduce postpartum depression)
ऐसा भी माना जाता है कि एपिड्यूरल का प्रयोग करने से पोस्टपार्टम डिप्रेशन से भी बचा जा सकता है। पोस्टपार्टम डिप्रेशन एक ऐसी समस्या है जिसका अनुभव अधिकतर महिलाएं प्रसव के बाद करती हैं। इसका एक फायदा यह भी है, कि एपिड्यूरल का प्रयोग लेबर के दौरान कभी भी किया जा सकता है। एपिड्यूरल के प्रयोग को लॉन्ग टाइम सर्जिकल प्रोसीजर में भी लाभदायक माना गया है, जैसे सी-सेक्शन डिलीवरी।
यह तो थे एपिड्यूरल के फायदे (Epidural pros)। अब जानिए क्या हो सकते हैं इसके नुकसान?
और पढ़ें: प्रेग्नेंसी और ब्रेस्टफीडिंग क्या इन दोनों कंडिशन्स को एक साथ किया जा सकता है मैनेज?

एपिड्यूरल के फायदे और नुकसान में इसके नुकसान (Epidural Cons)
एपिड्यूरल के कुछ फायदे होने के साथ ही इसके कुछ नुकसान भी हैं। हर किसी के लिए यह उपयुक्त नहीं है। जानिए इसके नुकसान के बारे में:
लो ब्लड प्रेशर (Low blood pressure)
एपिड्यूरल के कारण कुछ लोगों में एकदम ब्लड प्रेशर में कमी महसूस की जा सकती है। आपके ब्लड प्रेशर को लेबर और डिलीवरी के दौरान मॉनिटर किया जाएगा। ताकि, आपके बच्चे और आपके पूरे शरीर में पर्याप्त रक्त प्रवाह हो सके। अगर आपके ब्लड प्रेशर में कम होती है तो आपको ऑक्सीजन, फ्लूइड और दवाईयों का प्रयोग किया जा सकता है।
मेडिकल कारण (Medical reasons)
कुछ मेडिकल कारणों की वजह से भी सबको एपिड्यूरल की सलाह नहीं दी जाती है। इसे देने से पहले डॉक्टर आपकी मेडिकल स्थितियों के बारे में जानेंगे। अगर उन्हें लगता है कि मेडिकली आप एपिड्यूरल के प्रयोग के लिए फिट नहीं हैं, तो वो इसका इस्तेमाल आप पर नहीं करेंगे।
एपिड्यूरल के फायदे और नुकसान में टांगों में समस्या (Problems in Legs)
ऐसा भी हो सकता है कि इसके इस्तेमाल के बाद आप इसके बाद कुछ घंटों तक यह महसूस करे कि आपकी टांगे सुन्न हो गयी है। इस दौरान आपके शिशु को अच्छे से मॉनिटर किया जाता है। इसके साथ ही इसके कुछ साइड इफेक्ट्स भी हो सकते हैं। जो इस प्रकार हैं:
और पढ़ें: क्या अल्सरेटिव कोलाइटिस पैदा कर सकता है प्रेग्नेंसी के दौरान कॉम्प्लीकेशंस?
एपिड्यूरल के साइड इफेक्ट्स (Side effects of Epidural)
एपिड्यूरल के फायदे और नुकसान (Epidural pros and cons) के साथ ही इसके कुछ साइड इफ़ेक्ट भी हैं। हालांकि, इसे बेहद प्रभावी और सुरक्षित माना जाता है। इसके कुछ साइड इफेक्ट्स इस प्रकार हैं:
- एपिड्यूरल के दौरान महिलाएं ठंड या खुजली महसूस कर सकती हैं।
- इसके प्रयोग के बाद कुछ महिलाएं ऐसा महसूस करती हैं कि उन्हें दर्द से कम राहत मिली है या बिलकुल भी दर्द से आराम नहीं मिला है।
- इसके प्रयोग के बाद बर्थ में मदद के लिए फोरसेप्स या वैक्यूम की जरूरत भी अधिक पड़ती है ।
- एपिड्यूरल के प्रयोग के 24 से 48 घंटे बाद कुछ महिलाओं को सिरदर्द की समस्या हो सकती है। यही नहीं इसके बाद स्किन इंफेक्शन की संभावना भी बढ़ जाती है ।
- दुर्लभ मामलों में कुछ महिलाओं को परमानेंट नर्व डैमेज की समस्या भी हो सकती है।