सुबह जल्दी उठना, घर के कामों को निपटाकर बच्चे को जागना और फिर तेजी से ब्रेकफास्ट और टिफिन रेडी करना ये रोज की दिनचर्या होता है। इसके साथ ही ऑफिस की भागमभाग और फिर वापस आकर घर की जिम्मेदारी। इन सब में मेरी खुबसूरती के लिए क्या कुछ समय बचा है ? नहीं, शायद आपका भी जवाब भी यही होगा। वर्किंग मॉम के लिए ब्यूटी टिप्स (Beauty tips for working moms) उनके लाइफ स्टाइल से कहीं गायब हो जाता है। उनकी लाइफ इतनी बिजी हो चुकी हैं कि उन्हें ठीक से आईना देखने का भी समय नहीं मिल पाता है। मेकओवर या फिर स्टाइलिश दिखने के बारे में सोचना तो दूर की बात है।
आपके पीरियड सायकल को ट्रैक करें