backup og meta

जल्दी गर्भधारण करने के उपाय, जिससे आपको मिल सकती है खुशखबरी!

जल्दी गर्भधारण करने के उपाय, जिससे आपको मिल सकती है खुशखबरी!

पूनम और विपिन, शादी के कुछ समय बाद से ही बेबी प्लानिंग कर रहे थे, दो साल बीत गए लेकिन, सफलता नहीं मिली। डॉक्टर को भी दिखाया, सारे चेकअप भी नार्मल थे। इस पर डॉ. रीता बक्शी (सफदरगंज हॉस्पिटल, दिल्ली सीनियर आईवीएफ स्पेशलिस्ट एवं सीनियर गायनोकोलॉजिस्ट), ने कपल को सलाह दी कि बस कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना होगा जिससे गर्भधारण आसानी से हो जाएगा। “हैलो स्वास्थ्य” के इस आर्टिकल में जानते हैं जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Early conception measures) जिनको फॉलो करके कंसीव करने के चांसेज बढ़ सकते हैं-

और पढ़ें- ऑव्युलेशन टेस्ट किट से जाने कंसीव करने का सही समय

जल्दी गर्भधारण करने के उपाय और गर्भधारण का सही समय (Early conception measures

कंसीव करने की सबसे ज्यादा संभावना फर्टाइल पीरियड (fertile period) में होती है। इसलिए, फैमिली प्लानिंग करने वाले कपल्स को इस दौरान फिजिकल इंटिमेसी बढ़ा देनी चाहिए। कई मेडिकल एक्सपर्ट के अनुसार अगर महिला का मासिक चक्र 28 दिन का है, तो उसके ऑव्युलेशन का समय 11वें से 14वें दिन के बीच हो सकता है। हालांकि, जिन महिलाओं के पीरियड्स नियमित नहीं रहते हैं, उनके ऑव्युलेशन का सटीक समय पता लगाना मुश्किल होता है। गर्भधारण का सही समय जानने के लिए ऑव्युलेशन कैलक्युलेटर की मदद भी ली जा सकती है। जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Early conception measures) में गर्भधारण का सही समय जानना सबसे जरूरी है।

जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Early conception measures) और ऑव्युलेशन

ऑव्युलेशन के दौरान अंडा अंडाशय से निकलकर फैलोपियन ट्यूब में जाता, जहां स्पर्म के पहुंचने पर गर्भाधान होता है। फैलोपियन ट्यूब में यह अंडा 12 से 24 घंटे तक जीवित रहता है और स्पर्म महिला के शरीर में 48 से 72 घंटे तक रहता है। इसलिए, यह अनुमान लगाया जाता है कि इस दौरान अगर कपल्स हर दूसरे दिन सेक्स करते हैं है, तो शीघ्र गर्भधारण की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Ways to get pregnant early) में आप ओव्युलेशन कैलकुलेटर पर नजर रख सकते हैं।

और पढ़ें- प्रेग्नेंसी में भूख ज्यादा लगती है, ऐसे में क्या खाएं?

 जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Early conception measures) और संतुलित वजन

एक संतुलित वजन गर्भधारण की संभावना को बढ़ा सकता है। अधिक या कम वजन कंसीव करने में मुश्किलें पैदा कर सकता है। दरअसल, जरूरत से ज्यादा वेट होने से अंडे और शुक्राणु की क्वालिटी प्रभावित होती है और प्रेग्नेंट हाेने की संभावना कम हो जाती है। वहीं, अंडरवेट होने से भी प्रजनन क्षमता कम हो सकती है। शरीर में फैट अधिक होने से एस्ट्रोजन हार्मोन ज्यादा बनने लगता है जो ऑव्युलेशन की प्रक्रिया में बाधा डालता है। अगर महिला का वजन ज्यादा है और गर्भधारण में मुश्किलें आ रही हैं तो सबसे पहले वजन को नियंत्रित करें। जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Early conception measures) में सबसे ज्यादा ध्यान देने वाली बात है आपका वजन। कभी-कभी अधिक वजन की वजह से महिलाएं गर्भधारण नहीं कर पाती।

बीएमआई और गर्भधारण

बॉडी मास इंडेक्स या बीएमआई से आप पता कर सकती हैं कि आपका वजन संतुलित है या नहीं। बीएमआई नंबर पता करने के लिए बीएमआई कैलक्युलेटर का उपयोग भी आप कर सकते हैं। जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Ways to get pregnant early) में आपको अपने वजन पर ध्यान देना सबसे जरूरी है।

  • 18.5 और 24.9 के बीच बीएमआई को ‘स्वस्थ वजन’ माना जाता है।
  • 18.5 से नीचे के बीएमआई को ‘कम वजन’ माना जाता है।
  • 25 और 29.9 के बीच बीएमआई को ‘अधिक वजन’ माना जाता है।
  • 30 से ज्यादा बीएमआई ‘मोटापा’ माना जाता है।

और पढ़ें- गर्भवती महिला में इन कारणों से बढ़ सकता है प्रीक्लेम्पसिया (preeclampsia) का खतरा

जल्दी गर्भधारण करने के उपाय और हेल्दी लाइफस्टाइल

ऐसे तो स्वस्थ रहने के लिए एक अच्छी जीवनशैली अपनाने की सलाह डॉक्टर हमेशा ही देते हैं। वैसे ही गर्भधारण की संभावनाओं को बढ़ाने के लिए भी एक हेल्दी लाइफस्टाइल जरूरी है। इसलिए गर्भधारण की तैयारी कर रही महिलाएं पौष्टिक और संतुलित आहार लें और कैफीन और एल्कोहॉल का सेवन बंद कर दें। माना जाता है कि 200 मिली ग्राम से अधिक कैफीन की मात्रा महिलाओं की प्रजनन-क्षमता को प्रभावित कर सकती है। जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Early conception measures) में सबसे जरूरी है आपका एक हेल्दी लाइफस्टाइल को फॉलो करना। 

डॉ. रीता बक्शी के अनुसार जो कपल्स फैमिली प्लानिंग कर रहे हैं, उन्हें अपने आहार में फोलिक एसिड, जिंक, आयरन और सेलेनियम जैसे तत्वों से भरपूर खाद्य पदार्थों को अपने आहार में शामिल करना चाहिए। सेलेनियम, विशेष रूप से स्पर्म की क्वालिटी बढ़ाने में मदद करता है और जिंक स्पर्म काउंट में वृद्धि करता है।” वे बताती हैं, “विटामिन बी 6 और सी महिलाओं की फर्टिलिटी पर अच्छा प्रभाव डालते हैं। संतुलित आहार के माध्यम से इन तत्वों को लेने की सलाह दी जाती है।” इसके साथ ही कुछ हल्के-फुल्के व्यायाम को डेली रूटीन में शामिल करें। भरपूर नींद लें। जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Ways to get pregnant early) में फोलिक एसिड, जिंक, आयरन और सेलेनियम के लिए बहुत से फूड्स मार्केट में उपलब्ध हैं।

जल्दी गर्भधारण करने के उपाय में तनाव से दूरी है जरूरी (Avoid Stress)

स्ट्रेस लेने से हॉर्मोनल संतुलन बिगड़ता है, जिससे न सिर्फ महिलाओं की बल्कि पुरुषों की प्रजनन क्षमता भी प्रभावित होती है। जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Ways to get pregnant early) में सबसे आसान है तनाव को बाय कहना। अगर गर्भधारण के बारे में सोच रही हैं तो तनावपूर्ण स्थिति से ध्यान हटाने की कोशिश करें। स्ट्रेस से आपके ऑव्युलेशन पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए, स्ट्रेस से बचने के लिए ध्यान लगाएं, एक्यूपंक्चर का सहारा लें और हो सके तो ज्यादा से ज्यादा खुश रहें। खुश रहने और तनावमुक्त रहने से हॉर्मोनल संतुलन बना रहेगा और प्रजनन क्षमता पर भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Ways to get pregnant early) में तनाव ऐसी परेशानी है जिसका उपाय आपके हाथ में है।

और पढ़ें- मिसकैरिज से जुड़े 7 मिथ जिन पर महिलाएं अभी भी विश्वास करती हैं

जल्द प्रेग्नेंसी के लिए टिप्स: डॉक्टर से जांच कराएं

जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Ways to get pregnant early) करते हुए आप कुछ मेडिकल कारणों को नजरअंदाज कर देते हैं। मां बनने की योजना शुरू करने से पहले, जरूरी है कि आप मेडिकल जांच कराएं। अगर पहले से ही थायराॅइड, पीसीओडी (PCOD) जैसी समस्याएं हैं, तो डॉक्टर से जांच कराकर यह सुनिश्चित कर लें कि बीमारी की मौजूदा स्थिति क्या है। अगर जांच में किसी तरह की समस्या नजर आए, तो घबराएं नहीं। बीमारी का इलाज कराएं। यदि आपकी उम्र 30 से ज्यादा है तो डॉक्टर की सलाह के अनुसार गर्भधारण करें। जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Ways to get pregnant early) में पीसीओडी की प्रॉब्लम आपको कंसीव करने में परेशान कर सकती है लेकिन इसका इलाज संभव है। आपको जरूरत है बस अपने डॉक्टर से सलाह लेने की।

यह भी पढ़ें : पाएं इंफॉर्मेशन वीक बाय वीक प्रेग्नेंसी के बारे में!

जल्द प्रेग्नेंसी के लिए टिप्स:  इन बातों का भी रखें ध्यान

  • अगर आप प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रही हैं तो आपको फोलिक एसिड का सेवन शुरू कर देना चाहिए। फोलिक एसिड का सेवन होने वाले बच्चे को बर्थ डिफेक्ट से बचाने का काम करता है। आप प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रहे हैं तो गर्भावस्था के करीब तीन माह पहले ही फोलिक एसिड का सेवन शुरू कर देना चाहिए। साथ ही फोलिक एसिड का सेवन करने से मिसकैरिज का खतरा भी कम हो जाता है। यहीं कारण है कि फोलिक एसिड को गर्भावस्था के दौरान सुपरहीरो कहा जाता है।
  •  प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रहे हैं तो कैफीन को कम कर दें। ऐसा नहीं है कि कैफीन का सेवन शरीर को नुकसान ही पहुंचाती है। अगर कैफीन का कम सेवन किया जाए तो शरीर को नुकसान नहीं पहुंचता है। अगर आप प्रेग्नेंसी के बारे में सोच रहे हैं तो बेहतर होगा कि कॉफी या चाय को कम मात्रा में ही लें।
  • पीरियड्स साइकिल पर दें ध्यान जरूर दें। अगर आपकी पीरियड साइकिल सही है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर ऐसा नहीं है तो आपको पीरियड साइकिल को ट्रैक करने की जरूरत है।

कोई महिला काफी समय से कोशिश करने के बावजूद भी गर्भवती नहीं हो पा रही हो तो मेडिकल कंडिशन्स के अलावा कई अन्य फैक्टर्स भी जिम्मेदार हो सकते हैं। इसके लिए डॉक्टर से संपर्क करना ठीक होगा। महिला को अगर कोई भी स्वास्थ्य समस्या नहीं है, तो ऊपर बताए गए जल्दी गर्भधारण करने के उपाय (Early conception measures) अपनाने से प्रेग्नेंट होने की संभावनाएं बढ़ सकती हैं।

ध्यान दें

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जल्द प्रेग्नेंसी के लिए टिप्स जरूर जान लिए होंगे। एक बात का ध्यान रखें कि अगर किसी कारण वश आप प्रेग्नेंट नहीं हो पा रही है तो ऐसे में आपको जांच के साथ ही ट्रीटमेंट की जरूरत भी हो सकती है। आपको ऐसे में लापरवाही नहीं करनी चाहिए और साथ ही ये पता करने की कोशिश करनी चाहिए कि किन कारणों के कारण आप कंसीव नहीं कर पा रही है। इस बारे में अधिक जानकारी के लिए महिला प्रसूति विशेषज्ञ से जरूर सलाह करें। आप स्वास्थ्य संबंधि अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं।

[embed-health-tool-ovulation]

डिस्क्लेमर

हैलो हेल्थ ग्रुप हेल्थ सलाह, निदान और इलाज इत्यादि सेवाएं नहीं देता।

(Accessed on 13/9/2019)

Healthy weight – https://www.yourfertility.org.au/everyone/weight 

Top tips for getting pregnant – https://www.tommys.org/pregnancy-information/planning-pregnancy/top-tips-getting-pregnant

Getting pregnant – https://www.mayoclinic.org/healthy-lifestyle/getting-pregnant/in-depth/how-to-get-pregnant/art-20047611

Good Health Before Pregnancy: Prepregnancy Care – https://www.acog.org/patient-resources/faqs/pregnancy/good-health-before-pregnancy-prepregnancy-care

Restricting caffeine intake during pregnancy – https://www.who.int/elena/titles/caffeine-pregnancy/en/

Waiting To Have A Baby? – https://www.asrm.org/resources/patient-resources/google-adwords-landing-pages/waiting-to-have-a-baby/

Current Version

09/10/2023

Piyush Journalist द्वारा लिखित

और द्वारा फैक्ट चेक्ड Piyush Journalist

Updated by: Alwyn


संबंधित पोस्ट

गर्भवती होने के लिए तैयारी कर रहीं हैं, तो फॉलो करें ये टिप्स

Double Uterus: डबल यूट्रस होना क्या है? जानिए इसके कारण, लक्षण और उपाय


और द्वारा फैक्ट चेक्ड

Piyush Journalist


Piyush Journalist द्वारा लिखित · अपडेटेड 09/10/2023

ad iconadvertisement

Was this article helpful?

ad iconadvertisement
ad iconadvertisement