हम पूरी जिंदगी नौकरी करते हैं और सोचते हैं कि रिटायरमेंट (Retirement) के बाद सुखी जीवन व्यतीत करेंगे। सिर्फ नौकरी ही क्यों, हम अपने परिवार और बच्चों का भविष्य सुरक्षित करने के लिए भी कितने प्रयास और चिंता करते हैं। आखिर, इन सभी चिंता और नौकरी से छुटकारा पाकर एंजॉय करने का समय है रिटायरमेंट। लेकिन, यह क्या? खराब सेहत, बीमारियों, अन्य चिंता, खालीपन और सैलरी न मिल पाने के गम ने इस एंजॉयमेंट को खराब कर दिया है। जी हां, कई सीनियर सिटीजन को इस समस्या का सामना करना पड़ता है और जिस सुख और आनंद की कल्पना वह जिंदगी भर करते रहते हैं, उसे जी ही नहीं पाते। लेकिन आपको यह परेशानी न झेलनी पड़े, इसलिए आप अपने लिए एक हेल्दी और हैप्पी रिटायरमेंट (Retirement) प्लान कर सकते हैं। तो इस आर्टिकल में जानें हेल्दी और हैप्पी रिटायरमेंट के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।