रिटायरमेंट (Retirement) के बाद रहने का स्थान
पूरी जिंदगी चिंता और परेशानी झेलने के बाद रिटायरमेंट (Retirement) के समय कहीं शांत और खुशनुमा जगह रहने का अगर आपको मन है, तो आप इसके लिए भी प्लान कर सकते हैं। जो कि मानसिक स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा निर्णय होगा।
सभी कागजात और रिकॉर्ड को पूरा रखें
आपको रिटारमेंट से पहले ही सभी जरूरी सरकारी और प्राइवेट कागजातों का इंतजाम कर लेना चाहिए। ताकि, रिटायरमेंट (Retirement) के बाद आपको किसी भी तरह की भागदौड़ न करनी पड़े। इसके लिए आप जन्म प्रमाणपत्र, इंश्योरेंस पेपर, लोन के पेपर, फिक्स्ड डिपोजिट के पेपर, वसीयत आदि का इंतजाम कर सकते हैं।
और पढ़ेंः ओल्ड एज में मसल्स लॉस से बचने के लिए अपनाएं ये टिप्स
रिटायरमेंट (Retirement) के बाद आर्थिक स्थिति
रिटारमेंट के बाद आपकी आमदनी बंद हो जाती है और सेविंग्स करने की प्रक्रिया भी रूक जाती है। ऐसे में अपने जरूरी खर्चों के भुगतान के लिए आपको अपनी आर्थिक स्थिति रिटायरमेंट (Retirement)के बाद भी सही रखनी पड़ेगी। इसके लिए आप मेडिकल इंश्योरेंस, फिक्स्ड डिपोजिट, इंवेस्टमेंट, प्रॉपर्टी, लिक्विड एसेट आदि सेव कर सकते हैं।

एडवाइजर की मदद लें (Get an adviser help)
रिटारमेंट के बाद आर्थिक स्थिति से मजबूत और स्वतंत्र होना बहुत जरूरी है। इसके लिए आपको बेहतर सलाह प्राप्त करने के लिए एडवाइजर की मदद भी ले सकते हैं। ताकि, आप रिटायरमेंट के बाद किसी भी तरह की चिंता से दूर रह सकें। आप एकाउंटेंट, फाइनेंशियल प्लानर, इंश्योरेंस एजेंट, इंवेस्टमेंट एडवाइजर, एटॉर्नी आदि की सर्विस ले सकते हैं।
रिटायरमेंट के लिए बजट का चुनाव (Selection of budget for retirement)
रिटायरमेंट के समय किसी भी अनिश्चित जरूरत के लिए सेविंग्स और इंवेस्टमेंट का होना तो जरूरी है। लेकिन, आपको अपने रिटायरमेंट बकेट लिस्ट को पूरा करने के लिए भी पैसों की जरूरत होगी। इसके लिए, आप एक बजट का चुनाव कर सकते हैं और उसके लिए जरूरी इंवेस्टमेंट भी कर सकते हैं।
और पढ़ें : वृद्धावस्था में दवाइयां लेते समय ऐसे रखें ध्यान, नहीं होगा कोई नुकसान
रिटायरमेंट के बाद बिजी रहना
देखिए, आप कितना भी खुश हो लें कि रिटारमेंट के बाद आपको ज्यादा काम नहीं करना पड़ेगा। लेकिन, सच्चाई यह है कि इंसान जब खाली होता है, तो भी वह परेशान होने लगता है। इसके लिए, आप कुछ क्रिएटिव चीजें कर सकते हैं या सीख सकते हैं। देखिए, कुछ सीखने के लिए कोई उम्र नहीं होती है, इसलिए आप बिना झिझके या हिचकिचाहट के पेंटिग्स, राइटिंग, ड्रम, पियानो, बांसुरी आदि कुछ भी सीख सकते हैं।
अकेलापन से दूर रहें
सोचिए, आप रिटायर हो चुके हैं और घर में बाकी सभी अपने-अपने काम पर जा चुके हैं। अब इस अकेलेपन में रहने की वजह से आपको कई मानसिक समस्याएं हो सकती हैं। जैसे- डिप्रेशन, चिड़ाचिड़ापन, उदासी आदि। लेकिन, आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको इससे भी बचने का तरीका बताएंगे। इससे बचने के लिए आप किसी सीनियर सिटीजन क्लब, लाफ्टर क्लब आदि को जॉइन कर सकते हैं या फिर एक लिस्ट बना सकते हैं और अपने शहर या आसपास रहने वाले लोगों से मिलने जा सकते हैं। उम्मीद करते हैं कि यह रिटायरमेंट टिप्स आपके काफी काम आएंगे और आपको एक बेहतर रिटायरमेंट प्लान बनाने में मदद करेंगे।
हैलो हेल्थ ग्रुप किसी भी प्रकार की चिकित्सा सलाह, निदान या उपचार मुहैया नहीं कराता। आप स्वास्थ्य संबंधी अधिक जानकारी के लिए हैलो स्वास्थ्य की वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। अगर आपके मन में कोई प्रश्न है, तो हैलो स्वास्थ्य के फेसबुक पेज में आप कमेंट बॉक्स में प्रश्न पूछ सकते हैं और अन्य लोगों के साथ साझा कर सकते हैं।