हर्पीस जेनिटेलिस का निदान (Diagnosis of Herpes Genitalis)
हर्पीस जेनिटेलिस के निदान के लिए डॉक्टर रोगी की शारीरिक जांच करेंगे और कुछ टेस्ट कराने के लिए भी कह सकते हैं, जो इस प्रकार हैं:
- वायरल कल्चर (Viral Culture) : इस टेस्ट में लैब में जांच के लिए टिश्यू सैंपल या घाव का थोड़ा सा हिस्सा लिया जाता है।
- पोलीमरेज चेन रिएक्शन टेस्ट (Polymerase Chain Reaction Test) : पोलीमरेज चेन रिएक्शन टेस्ट में खून के नमूने, घाव के टिश्यू या स्पाइनल फ्लूइड से DNA का सैंपल लिया जाता है और इस इंफेक्शन की मौजूदगी को जांचने के लिए इसका टेस्ट किया जाता है।
- ब्लड टेस्ट (Blood Test) : इसमें हर्पीस जेनिटेलिस एंटीबॉडी में से ब्लड का नमूना लिए जाता है। ताकि, पास्ट हर्पीस इंफेक्शन का पता चल सके।
सौंदर्य, त्वचा और स्वास्थ्य से जुड़ी जानकारी के लिए क्लिक करें
हर्पीस जेनिटेलिस ट्रीटमेंट कैसे किया जा सकता है (Herpes Genitalis Treatment)
हर्पीस जेनिटेलिस ट्रीटमेंट (Herpes Genitalis Treatment) के लिए एंटीवायरल ड्रग का प्रयोग किया जा सकता है। इन दवाईयों से इस रोग के लक्षणों की गंभीरता और अवधि भी कम हो सकती है। ड्रग थेरेपी से इलाज संभव नहीं है, लेकिन इससे स्थिति कुछ हद तक सुधर सकती है।
तीन मुख्य दवाइयां हर्पीस जेनिटेलिस के लक्षणों के उपचार के लिए प्रयोग की जाती है जो इस प्रकार हैं :
- एसाइक्लोविर (Acyclovir)
- वैलेसाइक्लोविर (Valacyclovir)
- फेमिसाइक्लोविर (Famciclovir)
यह सभी दवाइयां पिल्स के रूप में ली जाती है। गंभीर स्थितियों में इंट्रावेनस (IV) ड्रग एसाइक्लोविर (Intravenous (IV) Drug Acyclovir). से हर्पीस जेनिटेलिस ट्रीटमेंट (Herpes Genitalis Treatment) किया जाता है।
जानिए हर्पीस जेनिटेलिस ट्रीटमेंट के बारे में विस्तार से (Herpes Genitalis Treatment in detail)
हर्पीस जेनिटेलिस ट्रीटमेंट (Herpes Genitalis Treatment) के लिए डॉक्टर कुछ खास तरीके अपनाते हैं, जो इस प्रकार हैं:
शुरुआती ट्रीटमेंट (Initial Treatment)
अगर किसी व्यक्ति में जेनिटल हर्पीस का निदान हो जाता है और उसे घाव (Sores) जैसे लक्षण हैं। तो डॉक्टर उसे सात से दस दिन के लिए एंटीवायरल थेरेपी की सलाह दे सकते हैं। ताकि, उसे आराम मिले और लक्षण बदतर न हों। लेकिन अगर यह घाव ठीक नहीं होते हैं तो इस अवधि को बढ़ाया जा सकता है। पहले उपचार के बाद डॉक्टर एंटीवायरल थेरेपीज को सही तरीके से कैसे ले सकते हैं। इसके बारे में काम कर सकते हैं। इसके दो विकल्प इस प्रकार हैं:

इंटरमिटेंट ट्रीटमेंट (Intermittent Treatment)
डॉक्टर हर्पीस जेनिटेलिस ट्रीटमेंट (Herpes Genitalis Treatment) के लक्षणों को कम करने के लिए आपको एंटीवायरल ड्रग दे सकते हैं। इसे इंटरमिटेंट ट्रीटमेंट कहा जाता है। जैसे ही आप घाव (Sores) महसूस करते हैं, तो आप इन दवाइयों को दो से पांच दिन तक ले सकते हैं।
और पढ़ें: Herpes Simplex: हर्पीस सिम्पलेक्स वायरस से किसको रहता है ज्यादा खतरा?
सप्रेसिव ट्रीटमेंट (Suppressive Treatment)
अगर आपको यह समस्या बार-बार हो रही है, तो आपको रोजाना यह एंटीवायरल ड्रग लेने की सलाह दे सकते हैं। डॉक्टर इसे सप्रेसिव थेरेपी कहते हैं। अगर किसी व्यक्ति को यह समस्या साल में 6 या इससे अधिक बार होती है। तो सप्रेसिव थेरेपी से इस समस्या का इतनी बार होना कम हो जाता है। लेकिन डॉक्टर इस बात को सुनिश्चित करते हैं कि मरीज को कब सप्रेसिव थेरेपी देनी है। इसमें इस बात का भी ध्यान रखा जाता है कि मरीज को समस्या कितनी जल्दी हो रही है और क्या यह समस्या उसके जीवन को प्रभावित कर रही है। रोजाना यह थेरेपी लेने से रोगी अपने सेक्शुअल पार्टनर तक इस वायरस को पास करने के जोखिम को कम कर सकता है।
न्यू इंग्लैंड जरनल ऑफ मेडिसिन (New England Journal of Medicine) के एक स्टडी के अनुसार वैलासाइक्लोविर (Valacyclovir) की रोजाना डोज लेने से रोगी अपने पार्टनर को भी जेनिटल हर्पिस से इंफेक्शन होने का जोखिम से बचा सकता है। हालांकि इस सर्वे में यह भी पता चला है कि रोजाना इस दवा को लेने से आधे लोग वायरस से संक्रमित हुए और आधे नहीं। यही नहीं 75 प्रतिशत पार्टनर्स में जेनिटल हर्पीस का कोई लक्षण मौजूद नहीं थे, लेकिन वो संक्रमित थे।
जेनिटल हर्पीस ड्रग के साइड इफ़ेक्ट (Side Effects for Genital Herpes Drug)
यह तो थी हर्पीस जेनिटेलिस ट्रीटमेंट (Herpes Genitalis Treatment) के बारे में पूरी जानकारी। हर्पीस ड्रग के साइड इफेक्ट्स को माइल्ड माना जाता है और डॉक्टर यह विश्वास करते हैं कि यह ड्रग्स लंबे समय तक प्रयोग के लिए पूरी तरह से सुरक्षित है। वैलासाइक्लोविर (Valacyclovir) इन तीन दवाइयों में से सबसे पुरानी है कई सालों तक इसका प्रयोग सप्रेसिव थेरेपी के लिए किया जा रहा है। सप्रेसिव थेरेपी लेने वाले व्यक्ति को साल में एक बार डॉक्टर से जांच जरूर करानी चाहिए। हालांकि इस थेरेपी में आप हर दिन पिल्स का सेवन करना असुविधाजनक हो सकता है, दवाएं आपके लिए काम नहीं कर सकती हैं या अन्य समस्याएं भी हो सकती हैं। ऐसे में, आपके डॉक्टर आपकी आवश्यकताओं के अनुरूप उपचार के विकल्प बनाने में आपकी मदद कर सकते हैं।
कैसे बचें जेनिटल हर्पीस से (How to Prevent of Herpes Genitalis)?
हर्पीस जेनिटेलिस ट्रीटमेंट (Herpes Genitalis Treatment) से आपको कुछ हद तक राहत मिल सकती है। लेकिन, इससे बचने में ही भलाई है। जेनिटल हर्पीस से बचने के लिए वही सलाह दी जाती है, जो सेक्शुअल ट्रांसमिटेड इंफेक्शन से बचने के लिए दी जाती है, जैसे

गर्भावस्था में इस समस्या से कैसे बचा जा सकता है (Pregnancy Precautions)
अगर आप गर्भवती हैं और आपको पता है कि आपको जेनिटल हर्पीस है, तो अपने डॉक्टर को अवश्य बताएं या अगर आपको इस बात का संदेह है तो टेस्ट कराएं। डॉक्टर आपको एंटीवायरल मेडिकेशंस की सलाह दे सकते हैं। ताकि प्रसव के समय इस समस्या से बचा जा सके। अगर प्रसव के समय आपको यह जेनिटल हर्पीस है। तो बच्चे को यह वायरस पास न हो, इसके लिए डॉक्टर सिजेरियन डिलीवरी को प्राथमिकता दे सकते हैं।
और पढ़ें: हर्पीस के लिए होम रेमेडीज : जो आपको दिला सकती है दर्द और जलन से राहत!
यह तो थी हर्पीस जेनिटेलिस और हर्पीस जेनिटेलिस ट्रीटमेंट (Herpes Genitalis Treatment) के बारे में पूरी जानकारी। इससे बचने के लिए सावधानी बरतनी जरूरी है। लेकिन, आपको कभी भी कोई लक्षण नजर आते हैं तो बिना देर किए तुरंत डॉक्टर की सलाह लें। क्योंकि, सही समय पर निदान से जल्दी उपचार और रिकवरी संभव है। इसके साथ ही हेल्दी लाइफस्टाइल का पालन करना भी जरूरी है।