और पढ़ें : स्किन कैंसर के 10 लक्षण, जिन्हें आप अनदेखा न करें
बाल झड़ना –
स्ट्रेटनर का इस्तेमाल बालों की जड़ों को भी कमजोर बना देता है। जिससे की बाल झड़ने लगते है। दरअसल हीट आपके बालों के पोषण को नुकसान पहुंचाती है, जिससे बाल कमजोर होते जाते हैं और जड़ों से टूटने लगते हैं। ये समस्या इस हद तक गंभीर हो सकती है कि फॉलिकल्स को परमानेंट डैमेज कर दे और नए बाल को आने से रोक दे। इसलिए हेयर स्ट्रेटनर का ज्यादा इस्तेमाल से बचें।
हेयर स्ट्रेटनर का सही तापमान ऐसे करें सेट
बालों को स्ट्रेट करने के लिए स्ट्रेटनर का तापमान सही सेट करना जरूरी होता है।
- अगर आपके बाल सॉफ्ट या पहले से ही डैमेज हैं तो ऐसे बालों के लिए 93 से 149°C तापमान सेट करें।
- यदि आपके बाल घने हैं और उनकी सेहत भी दुरुस्त है तो स्ट्रेटनर के तापमान को 149 से 177°C पर सेट करें।
- अगर आपके बाल बहुत ज्यादा मोटे और कर्ली हैं तो घुंघराले बालों के लिए 177 से 205°C का टेम्परेचर सेट करें।
हेयर स्ट्रेटनर करते समय करें ये टिप्स फॉलो
बालों को सीधा करने के लिए आगे आप हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन या फ्लैट आयरन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इन बातों का खास ख्याल रखें जिससे आपके बाल कम डैमेज होंगे
- सबसे पहले हेयर स्ट्रेटनर के इस्तेमाल से पहले उसे किसी गीले कपड़े से पोंछ लें। देख लें कि कहीं उसके बेस में कोई गंदगी न लगा हो।
- बालों को सीधा करने से पहले अच्छी कंपनी का हीट प्रोटेक्टर लगाना न भूलें इससे हेयर डैमेज होने से बचते हैं।
- अब बात आती है मशीन के तापमान को सेट करने की। अपने बालों का टेक्सचर ध्यान में रख कर ही मशीन का टेम्परेचर सेट करें। टेम्परेचर का सामान होना बेहद जरूरी है। तेज तापमान से बाल जल सकते हैं।
- बालों को स्ट्रेट करते वक्त कंघी को बिल्कुल अपने पास ही रखें। कर्ली बालों को मिनट-मिनट पर स्ट्रेट करते हुए कोंब करें। इससे लास्ट में बाल उलझेंगे नहीं।
- नेचुरल लुक पाने के लिए बालों को स्ट्रेटनिंग से पहले ब्लो ड्राय करें। इससे बालों में शाइन आएगी। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि स्ट्रेटनिंग के पहले बाल अच्छे से सूखे हुए हों।
- बालों को स्ट्रेट करने से पहले बालों को अलग-अलग भाग में अच्छी तरह से लेयर में बांट लें। अब अगर स्ट्रेट करना हो, तो नीचे से शुरु करें और फिर ऊपर की ओर जाएं।
- हेयर स्ट्रेटनर को ज्यादा टाइट से न पकड़े। लेकिन, स्ट्रेटनर पर आपकी ग्रिप अच्छी होनी चाहिए।
- हेयर स्ट्रेट हो जाने के बाद आखिर में बालों पर हेयर सीरम लगा लें, जिससे उसमें शाइन आ जाए और बाल ग्लॉसी लगने लगेंगे।
फैशन के साथ चलने में और खुद को मेंटेन रखने में कोई बुराई नहीं है, पर उसके लिए अपनी नेचुरल ब्यूटी के साथ कोई खिलवाड़ नहीं करना चाहिए। इसलिए बालों की स्टाइलिंग के लिए हेयर स्ट्रेटनर का ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे बालों को बहुत अधिक नुकसान भी पहुंच सकता है। अगर आप हेयर स्टाइलिंग के काफी शौकीन हैं, तो ऐसे में किसी ब्यूटी एक्सपर्ट की सलाह एक बार जरूर लें। इसके अलावा आप बालों को सीधा करने के लिए घरेलू उपाय भी अपना सकती हैं इन होम रेमेडीज का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि इनसे बालों को किसी तरह का नुक्सान नहीं पहुंचता है।