हाल ही में बार्बी बनाने वाली कंपनी ने बार्बी के न्यू डिजाइन लॉन्च किए हैं। इन न्यू डिजाइन के माध्यम से कंपनी विविधता दर्शाना चाहती है। बार्बी डॉल में बिना बालों वाली बार्बी, विटिलिगो बीमारी वाली बार्बी, व्हीलचेयर में बैठी बार्बी, प्रोस्थेटिक लेग वाली बार्बी आदि को शामिल किया गया है। यकीनन शारीरिक बीमारी की वजह से किसी की सुंदरता को कम नहीं आंका जा सकता है। पॉपुलर टॉय कंपनी मैटल ने अपने बयान में कहा कि ब्रॉन्ड ब्यूटी के मल्टी-डायमेंशनल व्यू और फैशन को शोकेस करना चाहता है। बार्बी के ऐसे रूप को लोगों के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि विटिलिगो बीमारी वाली बार्बी के सोशल मीडिया पेज को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। इस बार छह यूनिक बार्बी डॉल को इंट्रोड्यूस किया गया है। मोर स्किन टोंस, मोर बॉडी टाइप, मोर यूनीक लुक को बार्बी के लुक के साथ जोड़ा गया है।