दाढ़ी (Beard) सिर्फ मर्द की लुक को ही नहीं बल्कि उसकी पर्सनैल्टी को निखारने में अहम भूमिका निभाती है। जवान होते ही लड़के दाढ़ी को लेकर क्रेजी हो जाते हैं। कई लोग छोटी ट्रेंडी दाढ़ी रखते हैं तो कइयों को लंबी दाढ़ी- मूंछ रखने का शौक होता है। वैसे इन दिनों लंबी और घनी दाढ़ी का ट्रेंड है। लड़कियां भी बढ़ी हुई दाढ़ी वाले लड़कों की तरफ काफी ज्यादा आकर्षित होती हैं क्योंकि इसे ताकत (Power) और बुध्दिमत्ता (Wisdom) का प्रतीक माना जाता है लेकिन, परेशानी की बात यह है कि कइयों को दाढ़ी कैसे बढ़ाएं इसका पता नहीं होता। यहां हम आपको 4 स्टेप में दाढ़ी बढ़ाने की प्रॉसेस बता रहे हैं।
और पढ़ें : चारकोल फेस मास्क के फायदे : ब्लैकहेड्स की होगी छुट्टी तो निखरेगी त्वचा चुटकियों में
स्टेप 1
जब आप एक बार दाढ़ी के बाल बढ़ाना शुरू करेंगे तो शुरुआत में थोड़ा अजीब लगेगा, लेकिन धैर्य रखना है और रेजर इस्तेमाल बिलकुल नहीं करना है। आप चाहे तो अपनी दाढ़ी के बालों पर थोड़ा तेल (Beard Oil) इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे आपकी दाढ़ी खूबसूरत और घनी बनेगी। साथ ही साथ आपको चेहरे के बालों में होने वाली खुजली से भी राहत मिलेगी।
स्टेप 2
इस स्टेप तक पहुंचने तक आपको दाढ़ी के आकार और स्टाइल (Beard Style) के बारे में पूरा अनुमान हो जाएगा। कई जगहों पर ये मोटी होगी तो कहीं पतली। आपको यह अंदाजा भी होने लगेगा कि कौन सी दाढ़ी आपके चेहरे पर सबसे अच्छी लगती है। हालांकि, इस स्टेप तक भी आपकी मुख्य प्राथमिकता यही है कि आपको दाढ़ी को बढ़ने देना है। आप चाहें तो किनारे से सेट कर सकते हैं।
और पढ़ें : Wysolone : वायसोलोन क्या है? जानिए इसके उपयोग, साइड इफेक्ट्स और सावधानियां
स्टेप 3
यह समय महत्वपूर्ण है। यह वो समय है जब बाल बढ़कर दाढ़ी की शक्ल लेने लगते हैं। दाढ़ी में होने वाली खुजली भी कम हो जाती है। अब आप पैची किनारों को ट्रिम कर सकते हैं, लेकिन जैसी भी दाढ़ी आप रखने की योजना बना रहे हैं, उसे छुएं नहीं। दाढ़ी को तेल से मसाज करें और ब्रश करें।
स्टेप 4
इस स्टेप तक आते-आते हमने दाढ़ी बढ़ाने का पहला पड़ाव पार कर लिया है। यह वह स्टेप है जहां मोटी और आकर्षक दाढ़ी आपके चेहरे को मरदाना और आकर्षक छवि देने के लिए पूरी तरह से उग चुकी है। यह वह स्टेप है जहां आपने दाढ़ी तो बढ़ा ली है। अब आपको इसकी बेहतर देख-रेख करनी है और इसे अगले लेवल तक ले जाना है। आपने देखा ही होगा, दाढ़ी रखने के शौकीन हमेशा अपनी दाढ़ी को औरों से बेहतर बनाने,और एक स्तर आगे ले जाने की कोशिश करते हैं।
और पढ़ें : स्किन टाइटनिंग के लिए एक बार करें ये उपाय, दिखने लगेंगे जवान
दाढ़ी बढ़ाने के साथ ही इस तरह से रखें ख्याल
दाढ़ी को बढ़ने दें
अगर आप केव मैन लुक (Cave man look) के लिए संघर्ष कर रहे हैं? इसे कुछ टाइम दें। सभी पुरुषों में बालों के लिए जिम्मेदार जीन्स का पर्याप्त होना जरूरी नहीं है। इसके लिए कम से कम आठ हफ्तों का समय दें।
दाढ़ी को साफ रखें
दाढ़ी के नीचे की स्किन को ऑयल फ्री और साफ रखने के लिए जेंटल फेस वॉश का इस्तेमाल करें। हालांकि, यह सुनने में आसान लगता है। लेकिन, इसे ठीक ढ़ंग से फॉलो करना एक लंबी प्रक्रिया है। एक ऐसा फेस वॉश चुनना आसान नहीं होता, जो बालों के साथ-साथ स्किन पर भी सौम्य हो और आपकी स्किन टाइप को भी सूट करे। मुमकिन है कि आपको बाजार में मौजूद कई प्रोडक्ट्स ट्राय करने पड़े। ऐसे में अच्छा है कि आप पहले इनके छोटे पैक ही खरीदें।
और पढ़ें: हेयर ग्रोथ फूड्स अपनाकर पाएं काले घने लंबे बाल
दाढ़ी को समय-समय पर मॉइस्चराइज करें
यदि आपको लगता है कि चेहरे के बालों के कारण आपको खुजली हो रही है, तो आप गलत हैं। इसके लिए दाढ़ी के नीचे की त्वचा होती है, जो सूख जाती है। नारियल तेल इसके लिए एक प्रभावी विकल्प है, जिसका इस्तेमाल आप रात में करें और सुबह चेहरे को धो लें। लेकिन अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो इसका इस्तेमाल करने से बचें। ऐसे में अच्छा होगा कि आप ऑयल फ्री मॉइस्चराइजर का ही प्रयोग करें।
बढ़ती दाढ़ी को खुद से सेट न करें
नो शेव नवंबर के दौरान खुद से दाढ़ी सेट करने की कोशिश न करें। ऐसा जरूरी नहीं कि जब दाढ़ी बढ़ रही हो, तो वह एक स्ट्रेट लाइन में ही बढ़े। ऐसे में आप एक बार नाई की मदद लें। इसके बाद जब वह एक बार ट्रिमिंग करके स्ट्रेट लाइन में दाढ़ी को सेट कर दें, तब आप खुद भी सेट कर सकते हैं।
और पढ़ें : स्किन पॉलिशिंग के बारे में क्या नहीं जानते आप? इससे ऐसे त्वचा निखारें
दाढ़ी की लाइनों को बनाए रखें
हर दो से चार दिनों में दाढ़ी को अपने गाल और गर्दन पर अपने नाई द्वारा सेट लाइन्स पर ट्रिम करें। गालों पर अतिरिक्त बालों को अनदेखा न करें और अपने नाई से पूछें कि इन जगहों पर बालों को कैसे साफ किया जा सकता है। गर्दन के बालों से भी छुटकारा पाना सुनिश्चित करें।
जल्दी में न रहें
सुबह अलार्म बजने पर हम सब जल्दी में होते हैं, लेकिन त्वचा की देखभाल के लिए कुछ अतिरिक्त मिनट लगा लें। शेविंग से पहले, छिद्रों को खोलने के लिए एक गर्म तौलिये का उपयोग करें। इसके बाद शेविंग क्रीम का उपयोग करें। अब लाइन से बाहर बालों को साफ करें और आफ्टर शेव लोशन का प्रयोग करें।
और पढ़ें: जानिए ऑयली और ड्राई बालों के लिए कौन-सा हेयर स्पा है बेस्ट
सिर के बालों की ही तरह दाढ़ी की केयर करें
अपने सिर के बालों की ही तरह दाढ़ी का भी ख्याल रखें। अपने चेहरे पर चिड़िया के घोंसला बनने से बचने के लिए नियमित शैम्पू और कंघी करें। इससे बढ़ी हुई दाढी में भी आप एक पेशेवर दिखेंगे।
और पढ़ें : पुरुषों के लिए वैक्सिंग कितनी सही और गलत? जरूर पढ़ें यह आर्टिकल
क्या बीयर्ड ऑयल सच में फायदेमंद है?
अक्सर मन में सवाल आता है कि बीयर्ड ऑयल दाढ़ी पर लगा तो रहे हैं, लेकिन क्या से सच में फायदेमंद है? बीयर्ड ऑयल प्राकृतिक तेलों से ही बनता है, जिसके इस्तेमाल से पुरुष अपनी दाढ़ी के बालों को लंबा और घना बना सकते हैं। सबसे पहले यह जान लें कि दाढ़ी का विकास टेस्टोस्टेरोन हार्मोन की मात्रा पर निर्भर करता है।
यह न सिर्फ दाढ़ी का विकास करता है बल्कि, दाढ़ी की त्वचा को भी हाइड्रेट करता है। यह दाढ़ी के बालों को नरम और कोमल बनाता है। दाढ़ी का तेल दाढ़ी के नीचे की त्वचा को प्राकृतिक रूप से मॉश्चराइज करता है और उनके ग्रोथ करने की क्षमता को बढ़ाता है। यह चेहरे के बालों के विकास को तेज करने के लिए चेहरे की डेड स्किन और कोशिकाओं को हटाता है।
इसमें प्राकृतिक रूप से एंटी-ऑक्सिडेंट और विटामिन-ई का मिश्रण पाया जाता है, जो चेहरे के बालों की सेल्युलर झिल्ली को हुए नुकसान की भरपाई करते है और दाढ़ी को मजबूत करते हैं। दाढ़ी का तेल दाढ़ी के बालों को चमकदार बनाता है, जिससे आपकी दाढ़ी हमेशा फ्रेश नजर आती है।
हैलो स्वास्थ्य किसी भी तरह की कोई भी मेडिकल सलाह नहीं दे रहा है, अधिक जानकारी के लिए आप डॉक्टर से संपर्क कर सकते हैं।